Home टेक प्रोडक्ट बॉडरलेस सेन्स स्क्रीन और 65 वाट चार्जर के साथ Oppo Reno 4 Pro SmartPhone भारतीय मार्केट में हुआ लॉन्च

बॉडरलेस सेन्स स्क्रीन और 65 वाट चार्जर के साथ Oppo Reno 4 Pro SmartPhone भारतीय मार्केट में हुआ लॉन्च

by Upasana Verma
Oppo Reno 4 Pro SmartPhone

लेटेस्ट फीचर्स के साथ SmartPhone कंपनी Oppo ने नया SmartPhone Oppo Reno 4 Pro मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Oppo Reno 4 Pro SmartPhone न चार रीयर कैमरा सेटअप के साथ आएगा तथा स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेगा। यह Oppo Reno 4 Pro SmartPhone फास्ट चार्जिंग टेक्नोलोजी को सपोर्ट करेगा तथा यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में सिंगल स्टोरेज वेरियंट में आएगा। Oppo Reno 4 Pro SmartPhone की सेल 5 अगस्त से ई-कॉमर्स वैबसाइट फिल्प्कार्ट, अमेज़न, स्नेपडील, पेटीएम माल, टाटा क्लिक और ऑफलाइन रीटेल स्टोर पर शुरू हो चुकी है।

6000 एमएएच की लंबी बैटरी के साथ मिड-रेंज Samsung Galaxy M31s SmartPhone भारत में लॉन्च

Oppo Reno 4 Pro SmartPhone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –

  • Oppo Reno 4 Pro SmartPhone में  6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 1080 पीक्सेल्स है। यह डिस्प्ले, सामान्यता उपयोग किए जाने वाले अन्य डिस्प्ले (जैसे एलसीडी) से बेहतर है और तथा यह रेसोल्यूशन फुल एचडी, एचडी, एचडी प्लस रेसोल्यूशन से बेहतर है जो की बेहतर पिक्चर और विडियो क्वालिटी उपलब्ध कराएगा।
  • इसके अलावा यह डिस्प्ले, 3 डी बॉडरलेस सेन्स स्क्रीन है अथवा Oppo Reno 4 Pro SmartPhone का डिस्प्ले किनारों से कर्व्ड (curved) है अर्थात स्मार्टफोन में दिये गए बेज़ेल्स बहुत ही पतले हैं जो की बिलकुल न के बराबर हैं इसलिए स्मार्टफोन का स्क्रीन रैशियो 92.01 प्रतिशत (अधिकतम) है। डिस्प्ले का यह फीचर उपभोक्ता को फुल स्क्रीन का अनुभव कराएगा।
  • Oppo Reno 4 Pro SmartPhone और डिस्प्ले के प्रोटेक्सन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्सन दिया गया है जो की इस स्मार्टफोन को स्क्रैच और टूटने से बचाएगा। इसके अलावा यह डिस्प्ले 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा डिस्प्ले सबंधित विभिन्न फंकशन (जैसे स्वाइपिंग और स्क्रोलिंग) बिना रुकावट के पूरे होंगे।
  • Oppo Reno 4 Pro SmartPhone में चार कैमरों का रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं जिसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सेल का है जिसके लिए Sony IMX586 सेन्सर का उपयोग किया गया हैं। इस स्मार्टफोन का दूसरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है।
oppo reno 4pro
Buy From Amazon

MediaTek प्रोसेसर और ARM जीपीयू के साथ मिड-रेंज Realme 6i SmartPhone भारत में लॉन्च

  • Oppo Reno 4 Pro SmartPhone का तीसरा मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है जो की न्यूनतम दूरी पर स्थित पर किसी वस्तु को फोकस में रखकर बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है। इस स्मार्टफोन का चौथा मोनो कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा मोनोक्रोम फोटोग्राफी की जा सकती है, इसके अंतर्गत ब्लैक एंड व्हाइट या अन्य कलर मिश्रण (ग्रीन एंड व्हाइट) के साथ तस्वीर खींची जा सकती है।     
  • यह रीयर कैमरा सेटअप विभिन्न फीचर्स को सपोर्ट करेगा जैसे पोट्रेट मोड जिसके द्वारा बैकग्राउंड को ब्लर्र करके वस्तु को फोकस में रखकर तस्वीर खींची जा सकती है , मोनोक्रोम विडियो, स्लो – मोसन विडियो, अल्ट्रा स्टैडि विडियो 3.0 जिसके द्वारा विभिन्न गतिविधियों जैसे दौड़ने, चलने या कैमरा हिलने पर विडियो या पिक्चर ब्लर्र आने जैसी समस्या को दूर किया जा सकता है, अल्ट्रा डार्क मोड जिसके द्वारा रात्रि में बेहतर डीटेल के साथ तस्वीर खींची जा सकती है।
  • Oppo Reno 4 Pro SmartPhone का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 32 मेगापिक्सेल का है जिसके लिए Sony IMX616 सेन्सर का उपयोग किया गया है, यह फ्रंट कैमरा अल्ट्रा नाइट सेलफ़ी मोड को सपोर्ट करेगा रात्रि में बेहतर सेलफ़ी खींची जा सकती है।
  • Oppo Reno 4 Pro SmartPhone ओक्टाकोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन SDM720G प्रोसेसर और ColorOS 7.2 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 618 जीपीयू पर कार्य करेगा। गेमिंग और स्मार्टफोन के अधिक उपयोग के दौरान सिस्टम हीटिंग और ओवरलोडिंग जैसे समस्याओं को दूर करने के लिए इस स्मार्टफोन में 3D Multi – cooling system का उपयोग किया गया है जो की सिस्टम टेंपरेचर को कम करेगा और सिस्टम परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा।  
Oppo Reno 4 Pro SmartPhone
Buy From Amazon

डुअल रीयर कैमरा के साथ बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M01s Smartphone भारत में हुआ लॉन्च

Oppo Reno 4 Pro SmartPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –

  • Oppo Reno 4 Pro SmartPhone में  4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 65 वाट SuperVOOC 2.0 चार्जर को सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा 100 प्रतिशत बैटरी को 36 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। यह बैटरी सुपर पावर सेविंग मोड को सपोर्ट करेगा जिसके अंतर्गत 5 प्रतिशत बैटरी होने के बावजूद भी उपभोक्ता 1.5 घंटे तक व्हाट्सएप चैट कर सकता है।
  • इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –
  • ब्लुटूथ 5.1 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को फ़ाइल ट्रान्सफर के लिए कनेक्ट किया जा सकता है। 
  • यूएसबी टाइप –सी – इस पोर्ट द्वारा फास्ट डाटा ट्रान्सफर और फास्ट चार्जिंग की जा सकती है।
  • एनएफसी – दो डिवाइस को पास में रखकर ( दोनों के बीच की दूरी अधिकतम 4 सेंटीमीटर हो)  एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में कोई भी डाटा जैसे फ़ाइल, इमेज इत्यादि को ट्रान्सफर किया जा सकता। इसके लिए दोनों स्मार्टफोन में एनएफसी  फीचर होना चाहिए।
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट – एक समय पर दो सिम कार्ड या एक कार्ड और माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
  • वाई – फाई – इस फीचर द्वारा डिवाइस को इंटरनेट के माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • जीपीएस/ ए-जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर
Oppo Reno 4 Pro SmartPhone
Buy From Amazon

स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और 90 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ Lenovo Legion Phone Duel SmartPhone लॉन्च

  • Oppo Reno 4 Pro SmartPhone 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 34990 रुपये में आएगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। Oppo Reno 4 Pro SmartPhone व्हाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।  

Latest Tech News