चाइनीज ईलेक्ट्रोनिक कंपनी ने Mi Electric Toothbrush T300 ( एमआई इलैक्ट्रिक टूथब्रुश T300 ) भारत में लांन्च कर दिया है। यह Electric brush ( इलैक्ट्रिक ब्रश ) वॉटर रेसिस्टेंट फीचर और लंबी बैटरी के साथ उपलब्ध होगा तथा यह Electric Brush ( इलैक्ट्रिक ब्रश ) सेल के लिए ई-कॉमर्स वैबसाइट और एमआई ई-शॉप पर उपलब्ध है। यह Toothbrush ( टूथब्रश ) स्पेन, यूरोप में पहले ही लांन्च हो चुका है जो की ओरल हाईजीन एप्लीकेसन के साथ लांन्च हुआ है परंतु यह फीचर भारत में लांन्च हुए प्रॉडक्ट में उपलब्ध नहीं होगा। कंपनी ने इस Toothbrush ( टूथब्रश ) की शिपिंग भारत में 10 मार्च से शुरू कर दी है।
ये हैं 35000 रूपए के अंदर पाए जाने वाले बेस्ट डिजिटल कैमरा
Mi Electric Toothbrush T300 ( एमआई इलैक्ट्रिक टूथब्रुश T300 ) के फीचर्स –
Mi Electric Toothbrush T300 ( एमआई इलैक्ट्रिक टूथब्रुश T300 ) में DuPont Tynex StaClean Antimicrobial ब्रिस्टल दिया गया है जो की बहुत ही मुलायम और पतले है तथा 10 डिग्री एंगल पर झुके हुए है। इन ब्रिस्टल के मधायम से दातों में छुपी हुई गंदगी और जर्म्स को बहुत आसानी से साफ किया जा सकता है तथा ये ब्रिस्टल ब्लाईंड स्पॉट तक भी पंहुच सकते हैं। इस Mi Electric Toothbrush ( इलैक्ट्रिक टूथब्रश ) में डुअल-प्रो ब्रश मोड और ईक्वि क्लीन ऑटो टाइमर फीचर्स दिये गए हैं। यूजर्स की सुविधा और उनकी आवश्यकता के अनुसार इस Brush ( ब्रश ) का डुअल-प्रो मोड, जेंटल मोड और स्टैंडर्ड मोड के साथ आएगा।
इस Brush T300 ( ब्रश ) के ऑटो टाइमर फीचर द्वारा यह Brush T300 ( ब्रश ) प्रत्येक 2 मिनट के बाद 30 सेकंड के लिए रुकता है जिससे यूजर Brush T300 ( ब्रश ) की साइड बदल सके। इस Toothbrush T300 ( टूथब्रश ) में मैगनेटिक लेवीटेसन सोनिक मोटर दिया गया है जो के ब्रश की ऊपरी हिस्से के संचालन में सहायक होगा। यह Toothbrush T300 ( टूथब्रश ) एक लो नोइस डिवाइस है जो की उपयोग के दौरान 65 डीबी या उससे कम नोइस उत्पन्न करेगी। इस ब्रश के पिछले हिस्से पर एंटी-स्लिप बम्प स्ट्रेप डिज़ाइन दी गयी है। Electric Toothbrush T300 ( इलैक्ट्रिक ब्रश ) IPX7 वॉटर रेसिस्टेंट फीचर को सपोर्ट करेगा इसलिए इस Brush T300 ( ब्रश ) को पानी से धुला जा सकता है। कंपनी के अनुसार इस Brush T300 ( ब्रश ) में लंबी बैटरी दी गयी है जो की लगातार 25 दिन का पावर बैकअप देगी।
मिड-रेंज स्मार्टफोन हुवावे P40 लाइट E हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत
इस Brush ( ब्रश ) की बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को सपोर्ट करेगा। इस ब्रश के साथ तीन अलग-अलग कलर की ब्रश हैड रिंग दी गयी है। इस Electric Brush ( इलैक्ट्रिक ब्रश ) में एलईडी इंडीकेटर दिया गया है जिसका उपयोग बैटरी का स्टेटस जानने में किया जाएगा। यह Toothbrush ( टूथब्रश ) सफ़ेद कलर में मार्केट में आएगा जिसकी कीमत 1,299 रुयपये है। कंपनी के इस Brush ( ब्रश ) की खरीददारी पर किसी भी तरह के डीफेक्ट के लिए एक साल की वारंटी भी दी है।