Home 5जी अपने डुअल स्क्रीन जैसे खास फीचर के साथ MI 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन जल्द देगा भारत में दस्तक

अपने डुअल स्क्रीन जैसे खास फीचर के साथ MI 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन जल्द देगा भारत में दस्तक

by Nitika Semwal
MI 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन

अभी कुछ ही समय पहले Xiaomi में अपना नया और दमदार मोबाइल फ़ोन Mi 11 अल्ट्रा अपने घरेलू घर यानि की चीन में लॉन्च किया है। साथ ही Mi 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन जल्द ही भारत में भी दस्तक देने वाला है जिसका लोग काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा क्या है MI के नए Mi 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन में जो लोग इसका इतना इंतज़ार कर रहे है अगर आपको भी नहीं पता तो परेशान न ही क्योकि आज हम आपके लिए लेकर आए है Mi 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन की पूरी जानकारी और इसके कुछ खास फीचर्स जो Iphone और Oneplus जैसे स्मार्टफोन को भी पीछे छोड़ने वाला है। तो चलिए बिना किसी देरी के आपको बताते है इस स्मार्टफोन की खासियत…..

जाने क्या है खास Xiaomi के Mi 11 SmartPhone में

MI 11 अल्ट्रा की डुअल स्क्रीन

बात करे इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो आपको बता दे अल्ट्रा स्मार्टफोन डुअल स्क्रीन की वजह से चर्चा में बना हुआ यह 6.80-इंच की टचस्क्रीन प्राइमरी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×3200 पिक्सल है, इसके दूसरे डिस्प्ले के रूप में 1.10-इंच की टचस्क्रीन भी है, जिसमें 126×294 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन है।

MI 11 अल्ट्रा डुअल स्क्रीन

MI 11 अल्ट्रा में मिलेगा 50 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा

मिड – रेंज स्मार्टफोन: स्नेपड्रैगन 750G के साथ Mi 10i 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

किसी भी स्मार्टफोन में उसका अच्छा कैमरा 4 चांद लगाने का काम करता है ऐसा ही कुछ MI 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन के कैमरा में देखा गया है जिसमे फोटोग्राफी के लिए आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, साथ ही 50 मेगापिक्सल Samsung GN2 का प्राइमरी वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। साथ दो 48 मेगापिक्सल के Sony IMX586 अल्ट्रा-वाइड-एंगल और टेली-मैक्रो कैमरा सेंसर्स शामिल हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

50 मेगापिक्सल कैमरा

क्या है MI 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन की कीमत

मिड – रेंज स्मार्टफोन: स्नेपड्रैगन 750G के साथ Mi 10i 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

MI 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया जा चुका है, जो कि तीन कॉन्फिग्रेशन में आया है। Mi 11 Ultra के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत लगभग 66,400 रुपये है, जबकि इसके 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत लगभग 72,000 रुपये है और 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत लगभग 77,500 रुपये है। शाओमी ने इस फोन को Black और White कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।

कुछ खास फीचर्स

108 मेगापिक्सेल ट्रिपल रीयर कैमरा के साथ Xiaomi Mi 11 फ़्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च

बात करे फोन की बैटरी की तो इस स्मार्टफोन में आपको 5,000 एमएएच की बैटरी लाइफ मिलती है, जिसके साथ 67वॉट वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट व 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ ही इसकी खास बात ये भी है की MI 11 सीरीज़ का टॉप-ऑफ-द-लाइन फोन IP68 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंस बिल्ड से लैस है। कनेक्टिविटी विकल्प में 5जी, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में Harman Kardon स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

मुख्य स्पेसिफिकेशन :

डिस्प्ले : 6.80 इंचबैटरी क्षमता : 5000 एमएएच
रियर कैमरा : 50-MP + 48-MP+ 48 MPरिज़ॉल्यूशन : 1440
फ्रंट कैमरा : 20-मेगापिक्सलकनेक्टिविटी विकल्प : 5जी, 4जी
ओएस : एंड्रॉ़यडरैम :12 जीबी
स्टोरेज : 256 जीबी
Latest Tech News