Home 5जी बजट स्मार्टफोन: फास्ट स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ Redmi K30S 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

बजट स्मार्टफोन: फास्ट स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ Redmi K30S 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

by Upasana Verma
Redmi K30S 5G SmartPhone

इलेक्ट्रॉनिक्स और SmartPhone कंपनी क्षीओमि ने नया बजट SmartPhone अपने घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। हालाकी Redmi K30S 5G smartPhone एक बजट SmartPhone है परंतु यह 5G SmartPhone कम कीमत में बेहतर फीचर्स के साथ उपलब्ध होगा। यह SmartPhone 144 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट, फास्ट स्नेपड्रैगन प्रोसेसर 64 मेगापिक्सेल ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप और 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगा। Redmi K30S 5G SmartPhone की सेल घरेलू मार्केट में 11 नवम्बर से शुरू होगी। इस SmartPhone के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –

गेमिंग के लिए बेहतर रिफ्रेश रेट के साथ MI 10T 5G SmartPhone Series हुई लॉन्च , जाने फीचर्स

डिस्प्ले: 6.67 इंच फुल एचडी डिस्प्ले और 144 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट

  • Redmi K30S 5G SmartPhone में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 ×1080 पीक्सेल्स है।
  • यह डिस्प्ले 144 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जो की डिस्प्ले संबन्धित विभिन्न फंकशन को आसानी से पूरा करने के साथ – साथ बेहतर डिस्प्ले अनुभव और गेमिंग अनुभव भी उपलब्ध कराएगा।
  • यह SmartPhone Rheinland लो ब्लू लाइट सेर्टिफिकेसन के साथ स्मार्टफोन की हानिकारक ब्लू लाइट को फिल्टर करेगा और आँखों को स्ट्रेन से बचाएगा।
  • SmartPhone को टूटने तथा स्क्रैच से बचाने के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्सन भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन अन्य फीचर्स जैसे paper eye protection mode, 360 degree light perception और sunscreen 3.0 के साथ आएगा।
Redmi K30S 5G SmartPhone

बजट स्मार्टफोन : मीडिया टेक प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ Redmi 9i भारत में हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

  • Sunscreen 3.0 फीचर के कारण तेज रोशनी या सूरज की रोशनी में भी डिस्प्ले साफ दिखाई देगा (clear visibility under the strong light)। 360 degree light perception फीचर स्क्रीन की ब्राइटनेस आस – पास के वातावरण के अनुकूल करेगा।
  • Paper eye protection mode फीचर के द्वारा वास्तविक पेपर से पढ़ने जैसा अनुभव प्राप्त किया जा सकेगा। यह मोड तीन कलर इफैक्ट, फुल कलर, लाइट कलर और ब्लैक एंड व्हाइट में आएगा। 

बजट स्मार्टफोन : दो दिन की लंबी बैटरी और मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ Redmi 9A SmartPhone हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 6,799 रुपये

रीयर कैमरा: 64 मेगापिक्सेल ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप

  • Redmi K30S में तीन कैमरों का रीयर सेटअप दिया गया हैं जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है और इसके लिए Sony IMX682 सेन्सर का उपयोग किया गया है।
  • इसका दूसरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 123 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 13 मेगापिक्सेल का है जो की बड़े फ्रेम की तस्वीर खीचने में सहायक होगा।
  • इस 5G SmartPhone तीसरा मैक्रो कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है जिसके माध्यम से न्यूनतम दूरी (2cm – 10cm) पर स्थित किसी बस्तु या जीव की डीटेल तस्वीर खींची जा सकती है।

10th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Redmi G Gaming Laptop हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

Redmi K30S
  • यह रीयर कैमरा सेटअप विभिन्न और नए शूटिंग मोड जैसे फ्रंट एंड रीयर डुअल किंग मोड, नाइट मोड 2.0, विडियो फिल्टर, विडियो ब्युटि, विडियो सुपर एंटी – शेक मोड, स्लो – मोसन विडियो, पोट्रेट मोड, एआई स्मार्ट स्लिमिंग, फेस रीकोग्निसन इत्यादि को सपोर्ट करेगा।
  • फ्रंट एंड रीयर डुअल किंग मोड के माध्यम से फ्रंट और रीयर कैमरा दोनों के द्वारा एक साथ रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • इसके अलावा इस सेटअप द्वारा 8k, 4k, 1080p, 720p विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।   

फ्रंट कैमरा: 20 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा

  • इसमें 20 मेगापिक्सेल का सेलफ़ी कैमरा दिया गया है जो की विभिन्न शूटिंग मोड जैसे फ्रंट एंड रीयर डुअल किंग मोड, एआई स्मार्ट ब्युटि, विडियो फिल्टर, विडियो ब्युटि, स्लो – मोसन मूवी मोड इत्यादि को सपोर्ट करेगा।

मिड – रेंज SmartPhone : वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम के साथ Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

Redmi K30S SmartPhone

प्रोसेसर: क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर और Adreno 650 ग्राफिक्स सपोर्ट 

  • Redmi K30S 5G SmartPhone ओक्टा – कोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर और MIUI 12 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा।
  • बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए यह Adreno 650 ग्राफिक्स के साथ आएगा।

बैटरी: 5000 एमएएच बैटरी और 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 

  • Redmi K30S 5G SmartPhone में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 123 घंटे का म्यूजिक प्ले टाइम या 20 घंटे का विडियो प्ले टाइम या 14 घंटे का गेमप्ले टाइम उपलब्ध कराएगी।
  • यह बैटरी 33 वाट के फास्ट चार्ज को सपोर्ट करेगी जिसके माध्यम से 59 मिनट में फुल बैटरी चार्ज की जा सकती है। 

चार रियर कैमरा सेटअप के साथ मिड-रेंज Redmi Note 9 SmartPhone भारत में हुआ लॉन्च

कनेक्टिविटी फीचर्स:

इसमें कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –

  • वाई – फाई – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन की किसी डाटा डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • जीपीएस/ ए – जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
  • एनएफसी – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी (अधिकतम दूरी 4 सेंटीमीटर हो) पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है  और फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है। यह फीचर डिजिटल पेमेंट में भी सहायक होगा। इस SmartPhone का यह फीचर Skystar finance wallet एप के माध्यम से ट्रांसपोर्टेसन कार्ड, एमआई पे, ईलेक्ट्रोनिक कार की की तरह भी कार्य करेगा। 
  • ब्लुटूथ 5.1 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित अन्य डिवाइस को फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर के लिए कनेक्ट किया जा सकता है।
  • यूएसबी टाइप – सी – इस पोर्ट द्वारा फास्ट डाटा ट्रान्सफर या फास्ट चार्जिंग की जा सकती है।
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट – इस स्लॉट के द्वारा एक समय पर दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
  • फिंगरप्रिंट सेन्सर
  • यह स्मार्टफोन 5 जी/ 4 जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
Redmi K30S

Xiaomi Mi 10 5G भारत में हुआ लॉन्च 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ

स्टोरज वेरियंट और कीमत:

  • Redmi K30S 5G SmartPhone दो स्टोरेज वेरियंट के साथ आएगा, यह 8 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 28600 रुपये तथा 8 जीबी और 256 इंटरनल स्टोरेज के साथ 31000 रुपये में उपलब्ध होगा।
  • यह 5G SmartPhone ब्लैक और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा।
Latest Tech News