Home मोबाइल फ़ोन Meanest Monster बैटरी और 64 मेगापिक्सेल क्वाड कैमरा सेटअप के साथ Samsung Galaxy M51 SmartPhone भारत में हुआ लॉन्च

Meanest Monster बैटरी और 64 मेगापिक्सेल क्वाड कैमरा सेटअप के साथ Samsung Galaxy M51 SmartPhone भारत में हुआ लॉन्च

by Upasana Verma
Samsung Galaxy M51 SmartPhone

साउथ कोरियन मल्टीनेशनल कंपनी Smasung के बेहतर फीचर और बड़ी बैटरी के साथ बहुप्रतीक्षित SmartPhone Samsung Galaxy M51, भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस Samsung Galaxy M51 की सबसे खास बात इसकी Meanest Monster बैटरी है और इसके अलावा यह स्मार्टफोन चार रियर कैमरा सेटअप और ओक्टा – कोर प्रोसेसर के साथ आएगा।

Samsung Galaxy M51 की सेल 18 सितंबर से सैमसंग ई – शॉप, ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न और कुछ चयनित ऑफलाइन स्टोर पर शुरू होगी। Samsung Galaxy M51 की ऑनलाइन सेल पर कई ऑफर्स भी उपलब्ध हैं।   

बेहतर हिन्ज सपोर्ट और डुअल बैटरी सिस्टम के साथ Samsung Galaxy Z Fold 2 Foldable Smartphone हुआ लॉन्च

डिस्प्ले: 6.7 इंच सुपर एएमओएलईडी डिस्प्ले

  • Samsung Galaxy में 6.7 इंच की सुपर एएमओएलईडी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2340 ×1080 पीक्सेल्स है।
  • Samsung Galaxy M51 के डिस्प्ले में बहुत पतले बेज़ेल्स दिये गए हैं जो की उपभोक्ता को फुल स्क्रीन का अनुभव उपलब्ध कराएगा।   
  • Samsung Galaxy M51 को टूटने या स्क्रैच से बचाने के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्सन दिया गया है।

6000 एमएएच की लंबी बैटरी के साथ मिड-रेंज Samsung Galaxy M31s SmartPhone भारत में लॉन्च

Galaxy M51 SmartPhone

कैमरा: 64 मेगापिक्सेल क्वाड रियर कैमरा सेटअप  और 32 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा

  • Samsung Galaxy M51 में चार कैमरों का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है जिसके लिए Sony IMX682 सेन्सर का उपयोग किया गया है।
  • इस SmartPhone का दूसरा अल्ट्रावाइड कैमरा 123 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 12 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है और फ्रेम का साइज़ फील्ड व्यू एंगल पर निर्भर करता है।
  • इस SmartPhone का तीसरा मैक्रो कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित किसी वस्तु की डीटेल तस्वीर (extreme close – ups) खींची जा सकती है। इस SmartPhone का चौथा डेप्थ कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है।
  • यह रियर कैमरा सेटअप विभिन्न शूटिंग मोड night hyperlapse, My filters (इसके द्वारा उपभोक्ता 99 कस्टम फिल्टर भी तैयार कर सकता है), smart crop, 4k विडियो रिकॉर्डिंग, स्लो – मोसन विडियो रिकॉर्डिंग इत्यादि को सपोर्ट करेगा।
  • Samsung Galaxy M51 का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 32 मेगापिक्सेल का है जिसके लिए Sony IMX616 सेन्सर का उपयोग किया गया है।

Samsung Galaxy Note Series बेहतर कैमरा फीचर्स और S-pen सपोर्ट के साथ हुई लॉन्च

प्रोसेसर: फास्ट स्नेपड्रैगन प्रोसेसर 

  • Samsung Galaxy M51 क्वालकाम स्नेपड्रैगन 730G ओक्टा – कोर प्रोसेसर और One UI Core 2.0 बेस्ड आंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा।
  • बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस SmartPhone में Adreno 618 जीपीयू दिया गया है जो की AI game booster के साथ आयाएगा।
  • बेहतर औडियो क्वालिटी के लिए यह SnartPhone डॉल्बी आटोम्स औडियो क्वालिटी को सपोर्ट करेगा।

Meanest monster बैटरी: 7000 एमएएच बैटरी 

  • Samsung Galaxy M51 का सबसे महत्तवपूर्ण फीचर इस SmartPhone की बैटरी है, इस स्मार्टफोन में 7000 एमएएच की Meanest monsterबैटरी दी गयी है।
  • यह बैटरी फुल चार्ज पर 64 घंटे का टॉकटाइम, 34 घंटे का विडियो प्लेबैक टाइम, 182 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम और 24 घंटे का इंटरनेट यूसेज टाइम उपलब्ध कराएगा।

5000 एमएएच की बैटरी के साथ Samsung Galaxy A31 SmartPhone हुआ भारत में लॉन्च

  • यह बैटरी 25 वाट फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगा जो की फुल बैटरी को 115 मिनट में चार्ज कर सकेगी।
  • Samsung Galaxy M51 SmartPhone Reverse charging फीचर को भी सपोर्ट करेगा इसके द्वारा इस स्मार्टफोन के माध्यम से अन्य SmartPhone को भी चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा यूएसबी टाइप सी – यूएसबी टाइप सी केबल (USB Type – C to USB Type – C cable) का उपयोग किया जाता है।

कनेक्टिविटी फीचर्स

इस SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –

  • वाई – फाई – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • डेडीकेटेड सिम स्लॉट – इस स्लॉट द्वारा एक समय पर दो सिम कार्ड और माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
  • यूएसबी टाइप – सी पोर्ट – इस पोर्ट द्वारा फास्ट डाटा ट्रान्सफर या फास्ट चारजिंग की जा सकती है।
  • ब्लुटूथ 5.0 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
  • जीपीएस/ ए – जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
  • 3.5 एमएम औडियो जैक – इस जैक या पोर्ट द्वारा हैडफोन या ईयरफोन को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर
Samsung Galaxy

Samsung Galaxy J2 Core 2020 भारत में हुआ लॉन्च

कीमत:   

  • यह SmartPhone दो स्टोरेज वेरियंट में आएगा। यह स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 24999 रुपये तथा 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 26999 रुपये में आएगा।
  • इस SmartPhone की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है और यह स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू कलर में आएगा।
Latest Tech News