Home बजट फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ Samsung Galaxy A31 SmartPhone हुआ भारत में लॉन्च

5000 एमएएच की बैटरी के साथ Samsung Galaxy A31 SmartPhone हुआ भारत में लॉन्च

by Upasana Verma
Samsung Galaxy A31 SmartPhone

साउथ कोरियन मल्टीनेशनल कंपनी Samsung ने भारतीय मार्केट में मिड-रेंज स्मार्टफोन, Samsung Galaxy A31 लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy A31 क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध होगा तथा मीडियाटेक प्रोसेसर पर कार्य करेगा। Samsung Galaxy A31 की सेल 4 जून से शुरू हो चुकी है तथा Samsung Galaxy A31सेल के लिए ई –कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेज़न, सैमसंग ई-शॉप और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध है। Samsung Galaxy A31 मार्केट में एक स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 भारत में लॉन्च

Samsung Galaxy A31SmartPhone डिस्प्ले, प्रोसेसर और कैमरा –

  • Samsung Galaxy A31 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमओएलईडी इन्फ़िनिटि-यू डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 ×1080 पीक्सेल्स है।
  • Samsung Galaxy A31SmartPhone ओक्टा-कोर मीडियाटेक (MT6768) प्रोसेसर और वन युयाई ओएस बेस्ड एंड्रोइड10 पर कार्य करेगा। बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में ARM Mali G52 MP2 जीपीयू और गेम बूस्टर फीचर दिया गया है।
  • Samsung Galaxy A31SmartPhoneअलाइव इंटेलिजेंस (Alive Intelligence) फीचर के साथ आएगा जो की कई स्मार्ट वर्क को कम समय में कर सकेगा। इसके तहत विभिन्न फीचर्स जैसे फ़ाइंडर (सर्च ऑप्शन या ढूंदना), स्मार्ट क्रॉप और मल्टीलिंगुयल टाइपिंग (विभिन्न भाषाओं में टाइपिंग) आएंगे।
Samsung Galaxy A31

Samsung Galaxy S20 Tactical Edition SmartPhone खास बना है आर्मी के लिए ,जाने पूरी जानकारी

  • Samsung Galaxy A31SmartPhone में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Samsung Galaxy A31SmartPhone का प्राइमरी मेन कैमरा 48 मेगापिक्सेल है। सेकेण्डरी अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा 123 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है। टर्शरी डेप्थ कैमरा और क्वाटर्नरी मैक्रो कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है। रियर डेप्थ कैमरा लाइव फोकस फीचर के साथ आएगा जिसके तहत अनचाहि बैकग्राउंड नोइस को हटाकर बेहतर और प्रोफेशनल फोटो क्लिक की जा सकती है।  यह रियर कैमरा सेटअप सीन ओप्टिमाइजर फीचर को भी सपोर्ट करेगा जिसकी सहायता से विभिन्न तस्वीरों को 20 प्रकार के विभिन्न सीन मोड द्वारा खींचा जा सकता है। Samsung Galaxy A31SmartPhone का सेलफ़ी या फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सेल का है।
a31 smartphone

Samsung Galaxy A31SmartPhone कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –

  • Samsung Galaxy A31SmartPhone में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 15 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी तथा यह बैटरी सामान्य उपयोग पर एक और आधे दिन तक कार्य कर सकती है।
  • कनेक्टिविटी के लिए Samsung Galaxy A31SmartPhone में ब्लुटूथ 5.0, जीपीएस, वाई –फाई, 3.5 एमएम औडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी, 4जी/ 3जी/ 2जी नेटवर्क सपोर्ट जैसे फीचर्स दिये गए है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में डेडीकेटेड सिम स्लॉट दिया गया है अर्थात दो सिम स्लॉट और एक एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।

48 मेगापिक्सेल प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप के साथ मिड-रेंज Redmi 10X Series हुई लॉन्च

  • Samsung Galaxy A31SmartPhone 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटेरनल स्टोरेज के साथ 21,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरियंट  ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर में आएगा।
A31 smartphone
Latest Tech News