Home 5जी Samsung Galaxy S20 Tactical Edition SmartPhone खास बना है आर्मी के लिए ,जाने पूरी जानकारी

Samsung Galaxy S20 Tactical Edition SmartPhone खास बना है आर्मी के लिए ,जाने पूरी जानकारी

by Nitika Semwal
Samsung Galaxy S20 Tactical Edition SmartPhone

Samsung ने खास SmartPhone तैयार किया है जिसका नाम Samsung Galaxy S20 Tactical Edition रखा गया है Samsung Galaxy S20 Tactical Edition SmartPhone की सबसे खास बात ये है की Samsung Galaxy S20 SmartPhone को खासतौर पर आर्मी के लिए तैयार किया है। आपको बता दे Samsung Galaxy S20 Tactical Edition SmartPhone को अमेरिकी फेडरल गर्वमेंट और डिफेंस डिपार्टमेंट के लिए डिज़ाइन किया गया है। Samsung कहना है कि यह ‘मिशन-रेडी’ SmartPhone है, जो कि टैक्टिकल और क्लासिफाइड ऐप्लिकेशन रिक्वायरमेंट को सपोर्ट करता है।

40 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Honor X10 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

चलिए जानते है Samsung Galaxy S20 Tactical Edition SmartPhone की और खास बातें

Samsung Galaxy S20 Tactical Edition SmartPhone में 6.2 इंच की डायनामिक ऐमोलेड QHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। Samsung Galaxy S20 SmartPhone में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 12 जीबी की रैम, 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बात करे Samsung Galaxy S20 Tactical Edition SmartPhone के कैमरा की तो Samsung Galaxy S20 SmartPhone में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

रियर कैमरा में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। Samsung Galaxy S20 Tactical Edition SmartPhone में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो वायर और वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

Samsung Galaxy S20 Tactical Edition

कई सारे बदलावों के साथ Truecaller हुआ अपडेट

Samsung Galaxy S20 Tactical Edition SmartPhone में टैक्टिकल रेडियो और मिशन सिस्टम क्षमता शामिल है। साथ ही इसमें नाइट-विज़न मोड भी दिया गया है, जो कि यूज़र्स को नाइट-विज़न आइवेयर पहनने पर डिस्प्ले को ऑन और ऑफ करने की सुविधा देता है। Samsung Galaxy S20 Tactical Edition SmartPhone में Samsung का पावरफुल DeX सॉफ्टवेयर दिया गया है, जो कि मॉनिटर, कीबोर्ड और माउस के कनेक्ट करने के बाद कंप्यूटर जैसा एक्सपीरियंस प्रदान करता है। DeX सॉफ्टवेयर के साथ ऑपरेटर डिवाइस का इस्तेमाल रिपोर्ट, ट्रेनिंग और मिशन प्लानिंग के तौर पर कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें एक लैंडस्कैप मोड में स्मार्टफोन को अनलॉक करने का भी विकल्प दिया गया है।

अगर आप भी है Vodafone Idea यूज़र्स तो अब बोलकर कर सकते है मोबाइल फोन रीचार्ज

Latest Tech News