Home इनफार्मेशन टेक Truecaller अपने Android यूजर्स के लिए दे रहा है ये फीचर्स

Truecaller अपने Android यूजर्स के लिए दे रहा है ये फीचर्स

by Darshana Bhawsar
Truecaller new features for Android

आज के समय में टेक्नोलॉजी इतने जल्दी-जल्दी परिवर्तित हो रही है कि इसके साथ स्वयं को भी अपडेट करना जरुरी है। और मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में तो पूछिए ही मत क्योंकि हर दिन कुछ नया अपडेट या एप्लीकेशन देखने को मिल रही है। यहाँ हम एक एप्लीकेशन के बारे में ही जानेंगे। Truecaller के बारे में तो आप सब ही लोग जानते ही होंगे क्योंकि यह एक एप्लीकेशन है। इसके कई सारे उपयोग हैं जैसे अगर आपको किसी ने फ़ोन किया और आपके फ़ोन में वह नंबर स्टोर नहीं है तो इसके द्वारा आपको पता चल सकता है कि आपको फ़ोन किसने किया था और किस देश, राज्य या शहर से किया था। साथ ही कई बार आपको ईमेल भी मिल जाती है।

Read More: कई सारे बदलावों के साथ Truecaller हुआ अपडेट

लेकिन कभी-कभी इसके द्वारा बताई गई इनफार्मेशन गलत भी हो सकती हैं क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि लोग नंबर चेंज कर लेते हैं लेकिन Truecaller के डेटाबेस में वह नंबर किसी और अपडेट नहीं हुआ हो।

चलिए यहाँ हम जानेंगे कि Truecaller अपने एंड्राइड यूजर्स के लिए दे रहा है कुछ और उम्दा फीचर्स:

  • स्मार्ट एसएमएस, ग्रुप वॉयस कॉलिंग और इनबॉक्स क्लीनर इन सभी सुविधाओं के साथ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Truecaller ने एक अपडेट रोल आउट किया है। कंपनी ने बताया है कि यूजर्स के फीडबैक के आधार पर ही कंपनी ने इन नए फीचर्स को पेश किया है।
  • ग्रुप वॉयस कॉल में एक साथ आठ लोगों से ज्यादा को जोड़ा जा सकता है। अगर यूजर को प्रतिभागियों के बारे में जानकारी नहीं तो Truecaller स्पैम यूजर की जानकारी भी देगा।
  • ग्रुप वॉयस कॉल में ऐसे प्रतिभागियों को भी जोड़ा जा सकता है जिनका नम्बर आपके फ़ोन में सेव न हो।
  • हर प्रतिभागियों के बारे में Truecaller जानकारी देगा कि यूजर किस जगह से है, बिजी है, ऑफलाइन है या ऑनलाइन है।
  • इसमें स्मार्ट एसएमएस नाम से एक फीचर अपडेट किया गया है। स्मार्ट एसएमएस स्पैम को फ़िल्टर किया जा सकता है, महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पेमेंट को याद दिलाने के लिए भी इसमें एक एकीकृत एल्गोरिदम का उपयोग किया है।
  • इनबॉक्स क्लीनर फीचर यूजर्स यूजर के लिए काफी उम्दा है इसमें यूजर के पास सिर्फ महत्वपूर्ण सन्देश ही रह जायेंगे।

Read More: इन वेबसाइट से कर सकते है आप अपनी पसंदीदा Odia Movie डाउनलोड

तो ये सभी फीचर Truecaller में अपडेट किये गए हैं ये सभी फीचर इस समय भारत, केन्या, नाइजीरिया और दक्षिण अफ्रीका के यूजर्स के लिए ही अपडेट किये गए हैं। जल्दी ही मिस्र, इंडोनेशिया, मलेशिया, स्वीडन और अमेरिका के लिए भी यह फीचर उपलब्ध हो जायेंगे।

Read More: Google Info : क्रिएटर के वर्चुअल अनुभवों के लिए Google ने ऑनलाइन पेड प्लैटफ़ार्म ‘Fundo’ किया लॉन्च

Truecaller ने ये अपडेट यूजर के फीडबैक के आधार पर किये हैं। ऐसा करके कंपनी ने अपने यूजर को सम्मान दिया और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखा जिससे यूजर भी अब कंपनी पर अधिक विश्वास रखने लगे हैं। एक कंपनी के लिए उसके उपभोगता अहम् भूमिका निभाते हैं और कंपनी को अपने ग्राहकों का ध्यान रखने की आवश्यकता होती है और इसका Truecaller कंपनी ने पूर्णतः ध्यान रखा है। अगर आप भी एंड्राइड यूजर हैं और आप भी TrueCaller उसे करते हैं तो आपको इन फीचर के बारे में पता होना चाहिए।

Latest Tech News