Home टेक न्यूज ये है ज़बरदस्त 2GB पर डे वाले प्रीपेड प्लान्स जिनमे मिलते है और भी एडिशनल बेनिफिट्स

ये है ज़बरदस्त 2GB पर डे वाले प्रीपेड प्लान्स जिनमे मिलते है और भी एडिशनल बेनिफिट्स

by Mukul Sharma
prepaid plans

इंडियन Mobile User ( मोबाइल यूजर ) के लिए मार्किट में वैसे तो बहुत सारे प्रीपेड प्लान हैं  पर 2 GB Prepaid Plan ( 2 जीबी ) वाला प्लान सबसे ज़्यादा पॉपुलर है और ऐसा इसलिए क्योंकि Reliance Jio  ( रिलायंस जिओ ) ने इसकी शुरुआत की थी और इसके बाद दूसरे कंपनी जैसे की Airtel ( एयरटेल ) और Vodafon ( वोडाफोन ) ने भी इसको कम्पटीशन देने के लिए और मार्किट में बने रहने के लिए 2 GB Prepaid Plan ( 2 जीबी वाला प्रीपेड प्लान ) कस्टमर्स को देना शुरू कर दिया पर अब सिर्फ 2 GB Data ( 2 जीबी के डाटा ) से ही काम नहीं चलता बल्कि इंडियन Mobile User ( मोबाइल यूजर ) दूसरे बेनिफिट्स के बारे में भी जानना चाहते है जैसे की अनलिमिटेड कॉल, मैसेज और यही नहीं 2 GB Data Plan ( दो जीबी डाटा प्लान ) के अलावा भी मोबाइल कंपनी बहुत से से ऐसे बेनिफिट दे रहीं हैं जिनसे कंस्यूमर को ज़्यादा फायदा हो रहा है।

मिड-रेंज स्मार्टफोन हुवावे P40 लाइट E हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

जैसा की हमने बताया की Indian Mobile Market ( इंडियन मोबाइल मार्किट ) में Reliance Jio ( रिलायंस जिओ ) ही लीडर है और जबसे इसने 2 GB Data ( 2 जीबी डाटा ) रोज का देना शुरू कर दिया है तबसे एयरटेल और वोडाफोन जैसे कंपनी को ना चाहते हुए भी ये  2GB Data ( दो जीबी डाटा )कंस्यूमर  को उपलब्ध कराना पड़ रहा है वह भी और ज़्यादा बेनिफिट्स के साथ, अभी थोड़े ही दिन पहले Jio ( जिओ ) ने लाइमलाइट में आने के लिए कस्टमर्स से आउटगोइंग कॉल्स को चार्ज करना शुरू कर दिया है जोकि पहले बिलकुल फ्री थी तो अब जिओ एक मिनट के छः पैसे चार्ज करता है जिसे इस कंपनी का फ़ाइनेंशियल लोस कम हो सके पर इससे कस्टमर थोड़ा कंफ्यूज और परेशान जरूर हो गए क्योंकि पहले तो सब फ्री में मिल रहा था वह भी प्रीपेड प्लान में और कम दामों पर।

AMAZON

तो एयरटेल जिओ के इस प्लान को टक्कर देने के लिए एक नया प्लान ले आया है जोकि काफी पसंद किया जा रहा है इसका प्राइस है 558 रूपए क्योंकि इसमें प्रीपेड कस्टमर को दो जीबी डाटा के अलावा फ्री कॉल्स भी मिल रही हैं। एक बात ये तो माननी ही होगी की Reliance Jio ( रिलायंस जिओ ) के मार्किट में पूरी धाक है क्योंकि जब भी ये कोई नया प्लान लांन्च करता है तो दूसरी Mobile ( मोबाइल ) कंपनी को इसके हिसाब से ही अपने प्लान चेंज करने पड़ते हैं तो चलिए देखत हैं की कौन से से ऐसे प्लान्स हैं जिनमे दो जीबी डाटा मिल रहा है दूसरे बेनिफिट के साथReliance Jio ( रिलायंस जिओ ) एक ऐसी कंपनी है जिसकी रिमोट एरिया में भी काफी अच्छी सिग्नल की पकड़ा है जिसकी वजह से कॉल और डाटा की की स्पीड दोनों ही अच्छी मिलती हैं तो हम बात करते है इसके प्रीपेड प्लान्स के बारे में Reliance Jio ( रिलायंस जिओ ) अभी मार्किट में तीन प्लान्स में दो जीबी डाटा पर डे के हिसाब से दे ही रहा है पर और बेनिफिट्स भी दे रहा है।

Prepaid Jio Plan ( प्रीपेड जिओ प्लान ) हैं 249 रूपए, 555 रूपए और Rs 444 रूपए

  1. जिओ 249 रूपए में 2 जीबी पर डे डाटा 28 दिनों के लिए
  2. 444 रूपए  में 2 जीबी पर डे डाटा 54 दिनों के लिए
  3. 599 रूपए का प्रीपेड प्लान में 2 जीबी पर डे डाटा 84 दिनों के लिए
JIO PLAN
जिओ 249 रूपए में 2 जीबी पर डे डाटा 28 दिनों के लिए

249 रूपए वाला ये प्लान काफी सस्ता और इसकी इस सेगमेंट ये ये दूसरी कंपनी के प्रीपेड प्लान को टफ कम्पटीशन देता है क्योंकि इस प्राइस पर वोडाफोन और एयरटेल सिर्फ 1.50 जीबी डाटा दे रहे हैं इस प्रीपेड प्लान के दूसरे बेनिफिट्स ये है की कंस्यूमर को जिओ से जिओ अनलिमिटेड वाइस कॉल्स और 1000 कॉलिंग मिनट जिओ से दूसरे नेटवर्क पर मिल रही हैं, इतना ही नहीं इस प्लान में सौ एसएमएस पर डे भी मिल रहे है, जिओ इस प्लान में बहुत सारी एंटरटेनमेंट ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है 28 दिन की वैलिडिटी के साथ।

5 जी नेटवर्क सपोर्ट और ओप्पो स्मार्ट वॉच के साथ ओप्पो फाइंड X2 सीरीज हुई लॉन्च

JIO PREPAID PLAN
444 रूपए में 2 जीबी पर डे डाटा 54 दिनों के लिए

444 रूपए वाले प्लान में जिओ ने 2 जीबी डाटा के साथ वैलिटी भी बढ़ा कर 56 दिन कर दी है और इस प्लान में भी जिओ टू जिओ अनलिमिटेड कॉल्स फ्री कर दी हैं इसके साथ ही जिओ से दूसरे नेटवर्क पर 1000 फ्री कॉलिंग मिनट भी मिल रहे हैं, और बेनिफिट्स के बारे में बात करें तो इस प्लान में सौ एसएमएस पैर डे के हिसाब से भी फ्री मिल रहे हैं, ये एक ज़बरदस्त पैक है जिसमे बहुत सारी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी बिलकुल फ्री मिल रहा है।

599 रूपए का प्रीपेड प्लान में 2 जीबी पर डे डाटा 84 दिनों के लिए

ये रिलायंस जी का तीसरा प्लान है जिसमे दो जीबी डाटा के साथ और बहुत सारे बेनिफिट्स मिल रहें है इसके अंदर आपको सौ एसएमएस पर दे, जिओ टू जिओ अनलिमिटेड फ्री कालिंग, जिओ से दूसरे नेटव्रक पर 1000 मिनट हर महीने और लेटेस्ट ऑनलाइन एंटरटेनमेंट ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री है वह भी दिन क लिए तो इस पैक की ख़ास बात ये है की इसमें 28 दिन वाले प्लान के हिसाब से आपको 180 रूपए बचते हैं क्योंकि जो बेनिफिट्स आपको एक महीने वाले प्लान में मिलते वह ही सारे बेनिफिट्स इस प्लान में भी मिलेंगे पर आप पूरे 180 रूपए बचा पाएंगे।

Airtel Prepaid Plan ( एयरटेल के चार प्रीपेड प्लान्स ) और एक्स्ट्रा 2GB डाटा के अलावा बेनिफिट्स

जिओ के दो जीबी वाले प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज को टक्कर देने के लिए Airtel ( एयरटेल ) ने भी आगे बढ़ाते हुए चार प्लान लांच किये हैं वह ही अलग अलग वैलिडिटी और बेनिफिट्स के साथ

  1. एयरटेल 298 रूपए का 2 जीबी प्लान 
  2. एयरटेल 349 रूपए का 2 जीबी प्लान ( ऐमज़ॉन प्राइम फ्री मेम्बरशिप )
  3. एयरटेल 449 रूपए का 2 जीबी प्लान 
  4. एयरटेल 698 रूपए का 2 जीबी प्लान
AIRTEL PLAN
एयरटेल 298 रूपए का 2 जीबी प्लान

Airtel ( एयरटेल ) भी जिओ की तरह ही 2 जीबी पर डे डाटा के साथ 298 रूपए में 28 दिन की वैलिडिटी दे रही है और इसके साथ ही 100 एसएमएस पर डे की हिसाब से से कंस्यूमर यूज़ कर सकते हैं, इतना ही नहीं ये अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट भी दे रहा है तो आप चाहें तो कितनी भी कॉल्स कर सकते हैं इन दिनों में चाहे एयरटेल टू एयरटेल या फिट दूसरे नेटवर्क पर।

आपकी अच्छी दोस्त साबित होगी ये हैं बेस्ट 5 स्मार्टवॉच वो भी 5000 से कम की कीमत में

एयरटेल 349 रूपए का 2 जीबी प्लान (ऐमज़ॉन प्राइम फ्री मेम्बरशिप )

Airtel ( एयरटेल ) का ये दूसरा प्लान तो सबसे दमदार है क्योंकि इसमें आपको अमेज़न प्राइम की फ्री मेम्बरशिप भी मिलती है और ये सबसे अच्छा बेनेफिट है जोकि कोई दूसरा मोबाइल रिचार्ज आपको नहीं देता है इसका मतलब है की 2 GB का डाटा तो आपको पर डे के हिसाब से मिलेगा ही बल्कि आप फ्री शिपिंग के साथ अमेज़न की वेबसाइट से ऑनलाइन दूसरों से पहले ही खरीद आएंगे और इसके साथ ही अमेज़न  प्राइम के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग शो भी देख पाएंगे, इस प्लान का प्राइस 349 रूपए है और 28 वैलिडिटी दिन है, इतना ही नहीं आपको रोज़ सौ एसएमएस भी फ्री मिलेंगे, इसमें एक और ख़ास बात ये है की कंपनी अनलिमिटेड वौइस् कॉल्स भी भी देता है वह भी सभी नेटवर्क्स पर।

AIRTEL
एयरटेल 449रूपए का 2 जीबी प्लान 

Airtel एयरटेल का ये तीसरा प्लान है जिसमे 2GB के पर डे डाटा के साथ 56 दिन की वैलिडिटी भी मिलती है इसके दूसरे बेनिफिट के बारे में बात करें तो इसमें एयरटेल पर 150 एसएमएस है और अनलिमिटेड कालिंग भी वह भी सिर्फ 449 रूपए में।

एयरटेल 698 रूपए का 2 जीबी प्लान

Airtel एयरटेल के इस चौथे प्लान में कंपनी वैलिडिटी दिन की कर दी है और पर डे 100 एसएमएस है, इतना ही नहीं एयरटेल टू एयरटेल कालिंग तो फ्री है ही बल्कि दूसरे नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कालिंग दे रही है।

Vodafone Prepaid Plan ( वोडाफोन के तीन प्रीपेड प्लान्स और एक्स्ट्रा 2GB डाटा के अलावा बेनिफिट्स )

जिओ और एयरटेल की ही तरह Vodafone ( वोडाफोन ) भी कुछ एडिशनल बेनिफिट्स दे रहा है दो जीबी वाले प्लान्स में तो चलिए निचे पढ़ते हैं ऐसे कौन प्रीपेड पलंस हैं जो वोडाफोन ने लांन्च करे है।

  1. वोडाफोन 299 रूपए का 2 जीबी प्लान
  2. वोडाफोन 499 रूपए का 2 जीबी प्लान
  3. वोडाफोन 699 रूपए का 2 जीबी प्लान
VODAFONE
वोडाफोन 299 रूपए का 2GB प्लान

Vodafone ( वोडाफोन ) के इस प्रीपेड प्लान में 2GB डाटा के अलावा सौ एसएमएस पर डे तो है बल्कि दूसरे नेटवर्क पर अनलिमिटेड कालिंग फ्री है वह भी 28 दिन की सर्विस वैलिडिटी के साथ इतना ही नहीं इस प्रीपेड प्लान के एडिशनल बेनिफिट्स ये हैं की इसमें आपको Vodafone ( वोडाफोन ) प्ले ऐप जिसकी कीमत 500 रूपए है और G5 स्ट्रीमिंग ऐप जिसकी कीमत हज़ार रूपए है बिलकुल फ्री मिलती है।

कम दामों में ये हैं टॉप एंड्राइड स्मार्ट टीवी

VODA PLAN
वोडाफोन 499 रूपए का 2 जीबी प्लान

Vodafone ( वोडाफोन ) इस प्रीपेड प्लान में आपको 2GB डाटा के अलावा 56 दिन की सर्विस वैलिडिटी मिलती है और सीके साथ ही 100 एसएमएस मिलते है और एडिशनल बेनिफिट्स में कंपनी अनलिमिटेड फ्री कालिंग वोडाफोन टू वोडाफोन और दूसरे मोबाइल नेटवर्क पर मिलती है।

वोडाफोन 699 रूपए का 2 जीबी प्लान

Vodafone ( वोडाफोन ) के इस पैक में कंपनी ने वैलिडिटी बढ़ा दी है और बाकी से सारे बेनिफिट्स जैसे की अनलिमिटेड फ्री कालिंग, 100 एसएमएस के हिसाब से बिलकुल फ्री और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग G5 ऐप के साथ वोडाफोन प्ले ऐप बिलकुल फ्री मिलती है वह भी सिर्फ 699 रूपए में।

Latest Tech News