Home 5जी 5 जी नेटवर्क सपोर्ट और ओप्पो स्मार्ट वॉच के साथ ओप्पो फाइंड X2 सीरीज हुई लॉन्च

5 जी नेटवर्क सपोर्ट और ओप्पो स्मार्ट वॉच के साथ ओप्पो फाइंड X2 सीरीज हुई लॉन्च

by Upasana Verma
oppo find x2 series smartphone

चाइनीज SmartPhone ( स्मार्टफोन ) कंपनी Oppo ( ओप्पो ) ने 6 मार्च को Oppo Series X2 ( ओप्पो सीरीज फाइंड X2 सीरीज ) Oppo X2 Oppo X2Pro (ओप्पो फाइंड X2 और ओप्पो फाइंड X2 प्रो) लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस SmartPhone Series ( स्मार्टफोन सीरीज ) के साथ नयी Oppo SmartWatch ( ओप्पो स्मार्ट वॉच ) भी लॉन्च की है। यह लॉन्च इवैंट पहले बार्सेलोना में सम्पन्न होने वाला था परंतु यह समारोह कैन्सल कर दिया गया और यह इवैंट ऑनलाइन सम्पन्न हुआ है।Oppo X2 Series ( ओप्पो फाइंड X2 सीरीज ) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, कंपनी का कहना है की ये SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में एंट्री-लेवेल डीएसएलआर का अनुभव देंगे। दोनों ही 5G Network SmartPhone ( स्मार्टफोन 5 जी नेटवर्क ) सपोर्ट के साथ स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेंगे। इन दोनों स्मार्टफोन की सेल चीन में 13 मार्च से शुरू होगी।

जल्द शुरू होगी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ सोनी एक्सपेरिया L4 स्मार्टफोन की बिक्री

Oppo X2 Series ( ओप्पो X2 सीरीज )

Oppo X2 Oppo X2Pro SmartPhone ( ओप्पो फाइंड X2  और ओप्पो फाइंड X2 प्रो स्मार्टफोन डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –)

Oppo X2 Oppo X2Pro SmartPhone ( ओप्पो फाइंड X2  और ओप्पो फाइंड X2 प्रो स्मार्टफोन ) में 6.7 इंच की क्यूएचडी प्लस ओएलईडी अल्ट्रा विजन डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 3168 ×1440 पीक्सेल्स है। ये दोनों ही स्मार्टफोन 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हेर्ट्ज के टच सेम्पल रेट को सपोर्ट करेंगे। इस स्मार्टफोन का स्क्रीन रैशियो 93.1 प्रतिशत है तथा दोनों ही SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्सन भी दिया गया है। अच्छी कलर ब्राइटनेस के लिए यह डिस्प्ले 10-बिट ट्रू वन-बिलियन कलर को सपोर्ट करेगा। इसके साथ इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) का डिस्प्ले एआई एडापटिव और आई प्रोटेक्सन सिस्टम को भी सपोर्ट करेगा जो की हानिकारक ब्लू लाइट को फिल्टर करने में भी सहायक होगा।

oppo x2 series

ये दोनों SmartPhone ( स्मार्टफोन ) IP68 स्पलैश रेसिस्टेंट और डस्ट रेसिस्टेंट भी है। इन दोनों ही SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Oppo Find X2 SmartPhone ( ओप्पो फाइंड X2 स्मार्टफोन ) का प्राइमरी टेलीफोटो 5x हाइब्रिड ज़ूम और 20x डिजिटल ज़ूम के साथ 13 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी वाइड एंगल कैमरा और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन के साथ 48 मेगापिक्सेल और टर्शरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 120 डिग्री फील्ड व्यू और 3 सेंटीमीटर मैक्रो शूटिंग के साथ 12 मेगापिक्सेल का है। Oppo Find X2 SmartPhone ( ओप्पो फाइंड X2 स्मार्टफोन ) में सेकेण्डरी वाइड एंगल कैमरा के लिए सोनी के IMX586 सेन्सर और टर्शरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा के लिए सोनी के IMX708 सेन्सर का उपयोग किया गया है। Oppo Find X2 Pro SmartPhone ( ओप्पो फाइंड X2 प्रो स्मार्टफोन ) का प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन के साथ 48 मेगापिक्सेल का है तथा इस कैमरा के लिए सोनी के IMX689 सेन्सर का उपयोग किया गया है। यह सेन्सर आल पिक्सेल ओमनी-डाइरेक्सनल फेस डेटेक्सन औटोफ़ोकस को सपोर्ट करेगा जो की फास्ट फोकस ट्रैक और डार्क या लो लाइट में बेहतर फोटो खीचने में सहायक होगा।

Oppo Find X2 Pro SmartPhone

इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) का सेकेण्डरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 120 डिग्री फील्ड व्यू और अल्ट्रा मैक्रो मोड के साथ 48 मेगापिक्सेल का है तथा इस कैमरा के लिए सोनी के IMX586 सेन्सर का उपयोग किया गया है। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) का टर्शरी पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा 10x हाइब्रिड ज़ूम, 60x ऑप्टिकल ज़ूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन के साथ 13 मेगापिक्सेल का है। इन दोनों ही SmartPhone ( स्मार्टफोन ) के रियर कैमरा सेटअप अल्ट्रा नाईट मोड 3.0, अल्ट्रा डार्क मोड, अल्ट्रा मैक्रो मोड, पोट्रेट मोड, एक्सपेर्ट मोड, RAW मोड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन द्वारा बेहतर विडियो रिकॉर्डिंग के लिए सुपर स्टैडी मोड 2.0 और विडियो स्टेबिलाइजेसन फीचर भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन 01 अल्ट्राविजन इंजिन को भी सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा बेहतर मोसन क्लियर और एचडीआर विडियो प्राप्त होगी। मोसन क्लियर विडियो द्वारा 30 फ्रेम से 60 फ्रेम और 120 फ्रेम प्रति सेकेड की विडियो प्राप्त की जा सकती है जो की पर्फेक्ट विडियो क्लैरिटी के साथ ओपटिमल हाई फ्रेम विडियो उपलब्ध कराएगा।

oppo smartphone

दोनों ही SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो की एआई ब्युटिफीकेसन, इंटीलेजेंट फिल लाइट मोड, नाइट मोड, पोट्रेट मोड, टाइम-लेप्स मोड, स्लो-मोसन मोड, डुअल ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन, एलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबिलाइजेसन जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा।   ये दोनों ही SmartPhone ( स्मार्टफोन ) 2.84 प्राइमरी क्लॉक फ्रिक्वेन्सी के साथ क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 ओक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करेगा जो की डुअल मोड 5 जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा तथा इसके साथ ये दोनों स्मार्टफोन कलर ओएस 7.1 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेंगे। इन दोनों स्मार्टफोन में बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए एड्रेनो 650 जीपीयू और बेहतर कूलिंग कैपेसिटी भी दिये गए है।   

सुपर फ्लैश चार्ज टेक्नोलोजी और 5जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ iQOO 3 स्मार्टफोन हुआ लांन्च

Oppo Find X2 Oppo X2Pro ( ओप्पो फाइंड X2  और ओप्पो फाइंड X2 प्रो ) बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –

Oppo Find X2 Oppo X2Pro SmartPhone ( ओप्पो फाइंड X2  और ओप्पो फाइंड X2 प्रो स्मार्टफोन ) में 4260 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 65 वाट की सुपर वीओओसी 2.0 फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करेगी। इन दोनों SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में कनेक्टिविटी के लिए ब्लुटूथ 5.1, यूएसबी टाइप –सी 3.1, 3.5 एमएम औडियो जैक, एनएफसी, वाई-फाई -6, जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे फीचर्स दिये गए है।

oppo find x2

इसके साथ-साथ इन दोनों स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर, कलर टेंपरेचर सेन्सर, जियोमैगनेटिक सेन्सर, बैरोमीटर, प्रोक्षिमिटी सेन्सर, लाइट सेन्सर, गायरो सेन्सर दिये गए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिये गए हैं जो की डॉल्बी आटोम्स को सपोर्ट करेंगे। इन दोनों स्मार्टफोन में LPDDR5x वेरियंट की रैम और UFS 3.0 वेरियंट की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।Oppo Find X2Pro ( ओप्पो फाइंड X2 प्रो स्मार्टफोन ) 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 1199 यूरो औरOppo Find X2 ( ओप्पो फाइंड X2 स्मार्टफोन ) 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 999 यूरो में उपलब्ध होगा। ओप्पो फाइंड X2 प्रो स्मार्टफोन ब्लैक (सीरेमिक) और ऑरेंज (वेगन लेदर) कलर वेरियंट तथा ओप्पो फाइंड X2 स्मार्टफोन ब्लैक (सीरेमिक) और ओशियन (ग्लास) कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा।    

ओप्पो स्मार्ट वॉच

ओप्पो स्मार्ट वॉच फीचर्स –

कंपनी ने ओप्पो फाइंड X2 सीरीज के लांच के दौरान ओप्पो स्मार्टवॉच भी लांच की है है। यह वॉच दो साइज़ वेरियंट 41 एमएम और 46 एमएम वेरियंट में उपलब्ध होगी। 41 एमएम वेरियंट स्मार्टवॉच में 1.6 इंच की एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 320× 360 पीक्सेल्स है वहीं 46 एमएम वेरियंट स्मार्टवॉच में 1.91 इंच की एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयो है जिसका रेसोल्यूशन 402× 476 पीक्सेल्स है। यह स्मार्टवॉच  कलर ओएस  स्किन और क्वालकाम वीयर 2500 चिपसेट के साथ-साथ अपोलो 3 प्रोसेसर पर कार्य करेगी।

oppo samrtwatch

इस स्मार्टवॉच में दो फ़िज़िकल बटन दिये गए हैं जो की वॉच संबन्धित विभिन्न फंकशन को करने में सहायक होंगे। यह वॉच नेविगेसन सिस्टम और 24× 7 हैल्थ अस्सीस्टेंट के लिए ईसीजी सेन्सर के साथ उपलब्ध होगा।  यह वॉच एंड्रोइड बेस्ड स्मार्टफोन को सपोर्ट करेगी तथा वीओओसी फ्लैश चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। इस वॉच में फ़िटनेस बेस्ड फीचर्स दिये गए हैं तथा फोन संबन्धित विभिन्न नोटिफिकेसन को भी इस वॉच द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। कंपनी का दावा है की नॉर्मल उपयोग के दौरान यह वॉच 40 घंटे का पावर बैकअप देंगी परंतु बैटरी सेविंग मोड में यह वॉच 21 घंटे का पावर बैकअप देगी। यह वॉच 1999 युआन में दो कलर वेरियंट ब्लैक और गोल्ड में उपलब्ध होगी। यह स्मार्टवॉच अभी के लिए सिर्फ चीन में लॉन्च की गयी है।            

Latest Tech News