Home एक्सेसरीज एप्पल ने लांन्च किया मैकबुक एयर , मैकमिनी और आईपैड प्रो जाने क्या है खास

एप्पल ने लांन्च किया मैकबुक एयर , मैकमिनी और आईपैड प्रो जाने क्या है खास

by Nitika Semwal
i pad pro with macbook

अमेरिकी टेक कंपनी Apple ( एप्पल ) ने करीब आठ साल पहले Ipad ( आईपैड ) की शुरूआत की थी। जिसके बाद अब इसमें काफी बदलाव किए गए हैं इसी के साथ Apple ( एप्पल ) ने मंगलवार को न्यूयॉर्क के ब्रुकलीन सेंटर में MacBook Air ( मैकबुक एयर ) , MacMini ( मैकमिनी ) और Ipad Pro ( आईपैड प्रो ) को भी लॉन्च कर दिया है साथ ही इनकी पहली सेल कब से शुरु होगी अभी इसकी पूरी जानकारी कंपनी ने नही दी है।

कुछ इस तरह डिजाइन किया गया वन प्लस का नया लोगो

MacBook Air 2020 ( मैकबुक एयर 2020 में है 10वीं जनरेशन )

Apple ने अपने MacBook Air 2020 ( मैकबुक एयर 2020 ) को इस बार अपग्रेड करा है। जहां पिछले मॉडल में बटरफ्लाई स्टाइल कीबोर्ड देखने को मिलता था, वहीं अब नए मॉडल को कंपनी ने “मैजिक कीबोर्ड” के साथ पेश किया है। Apple ( एप्पल ) का दावा है कि MacBook Air 2020 ( मैकबुक एयर 2020 ) में यूज़र्स को पूरे दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी नया MacBook Air 2020 ( मैकबुक एयर 2020 ) Laptop ( लैपटॉप ) नए इंटेल प्रोसेसर, बेहतर आईरिस प्लस ग्राफिक्स और 256 जीबी बेस स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा इसLaptop ( लैपटॉप ) में भी टच आईडी सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने MacBook Air ( मैकबुक एयर 2020 ) गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे रंग के लॉन्च किया है

macbook

नए कीबोर्ड के अलावा MacBook Air 2020 ( मैकबुक एयर 2020 ) में 10वीं जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर है, जो कंपनी के मुताबिक, पिछले वर्ज़न से दो गुना तेज परफॉर्मेंस देता है Apple MacBook Air 2020 ( मैकबुक एयर 2020 ) में एक बिल्ट-इन 49.9-वाट-घंटे की लिथियम-पॉलीमर बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 11 घंटे तक का वायरलेस वेब समय या एक बार चार्ज करने पर 30 दिनों तक का स्टैंडबाय समय देने में सक्षम है। इसके अलावा नए मॉडल का वज़न 1.29 किलोग्राम है। इसमें 720p फेस टाइम HD वेब कैमरा दिया गया है। MacBook Air 2020 को 13 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसकी खास बात ये है कि इसमें पुराने वर्जन के मुकाबले दोगुना बेहतर CPU परफॉर्मेंस मिलेगा । भारत में इसकी कीमत 92,990 रुपये से शुरू होती है ।

फास्ट क्गर्जिंग टेक्नोलोजी के साथ रेडमी नोट 9 सीरीज भारत में हुई लांन्च , जाने अन्य फीचर्स, कीमत और सेल

Mac Mini ( मैकमिनी अब दो गुना स्टोरेज के साथ )

नई MackBook Air ( मैकबुक एयर ) के साथ ऐप्पल ने Mac Mini ( मैकमिनी ) को भी दो गुना स्टोरेज क्षमता के साथ अपडेट किया है। इसी के साथ इसकी कीमत 799 डॉलर (करीब 58,700 रुपए) है

mac mini

IPad Pro ( आईपैड प्रो की दमदार बैटरी )

इसके साथ LiDAR स्कैनर के साथ कंपनी ने एक नया iPad Pro ( आईपैड प्रो ) भी पेश किया है IPad Pro ( आईपैड प्रो ) दो स्क्रीन साइज के साख पेश किया गया है जिसमे है 11 इंच और 12.9 इंच. 11 इंच वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर है, जबकि 12.9 इंच मॉडल की कीमत 999 डॉलर रखी गई है 2020 iPad Pro ( आईपैड प्रो ) के कैमरे में कंपनी ने Lidar Scannner का इस्तेमाल किया है.

i pad pro

इससे आप कमरे के ऑब्जेक्ट का मेजरमेंट भी ले सकते हैं. कंपनी ने इसमें ऑग्मेंटेड रियलिटी एंबेड किया है इसकी खास बात ये भी है की 2020 iPad Pro ( आईपैड प्रो ) में एडिशनल कैमरा भी दिया गया है जो वाइड एंगल लेंस है इससे आप 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ जूम फीचर भी दिया गया है. ये फीचर iPhone 11 सीरीज के मॉडल्स में भी दिए गए हैं. इस नए Ipad ( आईपैड ) में टोटल तीन रियर कैमरे दिए गए हैं इसकी बैटरी 10 घंटे का बैकअप देगी साथ ही ये Ipad ( आईपैड ) 4G LTE सपोर्ट करता है

Latest Tech News