Home एप्पल जाने iPhone की बैटरी हेल्थ को चेक करने के आसान तरीके

जाने iPhone की बैटरी हेल्थ को चेक करने के आसान तरीके

by Darshana Bhawsar
check iPhone battery health

iPhone आज के समय में कई लोगों के पास होता है लेकिन इसके फंक्शन एंड्राइड फ़ोन से अलग होते हैं। जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है कि कैसे इस फ़ोन को ऑपरेट किया जाए। लेकिन वाकई में इस फ़ोन को ऑपरेट करना इतना मुश्किल भी नहीं है जितना हम सोचते हैं। iPhone लोगों की जरुरत से ज्यादा का शौक हो गया है।

Read More: सिंगापुर में खुला दुनिया का पहला फ्लोटिंग Apple Store

अधिकतर लोग सिर्फ दिखावे के लिए iPhone रखते हैं। चलिए ये उनकी अपनी पर्सनल लाइफ है लेकिन अगर आप iPhone को अपने पास रखने के साथ ही साथ उसका सही उपयोग भी सीख जाएँ तो यह आपके लिए ही बेहतर है। मान लीजिये आपके पास कोई चीज़ है और आपको उसका उपयोग ही नहीं पता तो ऐसी चीज़ आपके पास होने का कोई मतलब नहीं है। आप iPhone के सभी फीचर को यूज़ कर सकते हैं और उसका सही प्रकार से प्रयोग भी लेकिन इसके लिए आपको अपने iPhone को जानना होगा उसके फंक्शन समझने होंगे।

यहाँ हम जानेंगे कि iPhone की बैटरी हेल्थ को चेक करने के आसान तरीके क्या है। कई बार लोगों को इसमें परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन यह बहुत ही आसान है। ऐसे ही इसके कई अन्य फीचर भी होते हैं।

Read More: सिरी रिमोट के साथ Apple टीवी 4K हुआ लॉन्च 30 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध

जानें iPhone की बैटरी हेल्थ को चेक करने के आसान तरीके:

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपने आईफोन की Settings ओपन कीजिये।
  • अब स्क्रॉल डाउन करिए वहां आपको Battery ऑप्शन दिखाई देगा उसपर टैप करिए।
  • अब आप Battery Health पर टैप करिए।

लीजिये अब चेक कर लीजिये आपके iPhone की बैटरी हेल्थ। सिर्फ तीन स्टेप्स में आपका ये काम हो गया। हो सकता है आप इसके लिए काफी समय से परेशान हो रहे हों। कई बार एक छोटी सी चीज़ हमें समझ में नहीं आती और हम परेशान हो जाते हैं तो अब बिल्कुल भी परेशान मत होइए और चेक कर लीजिये अपने iPhone की बैटरी हेल्थ।

iPhone के फंक्शन अन्य स्मार्टफोन से थोड़े अलग होते हैं जिस वजह से कुछ यूजर फ़ोन को ठीक से नहीं चला पाते और इस कारण से वे कई बार परेशान भी हो जाते हैं। लेकिन अगर आप थोडा सा अपने iPhone को एक्स्प्लोर करेंगे तो आपको इसके फंक्शन आसानी से समझ में आ जायेंगे।

Read More: Apple iOS 14.5 और iPadOS 14.5 अगले सप्ताह किया जाएंगे लॉन्च

जरुरी नहीं है कि हर व्यक्ति हर चीज़ आ जाये लेकिन जब चीज़ों को समझा जाता है तो कठिन चीज़ भी आसान लगने लगती है। जैसे यहाँ अपने देखा कितनी आसान सी तीन स्टेप्स में आप iPhone की हेल्थ चेक कर सकते हैं। तो अब परेशान न हों और अगर आपके पास iPhone है और आप जानना चाहते हैं कि कैसे बैटरी हेल्थ चेक की जाए तो ऊपर बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें।

Latest Tech News