Home टेक इंडस्ट्री ओप्पो F15 भारतीय मार्केट में हुआ लांन्च

ओप्पो F15 भारतीय मार्केट में हुआ लांन्च

by Upasana Verma
Oppo F15

चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने 16 जनवरी को अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो F15 भारतीय मार्केट में लांन्च किया। यह स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ उपलब्ध होगा तथा इस स्मार्टफोन की सेल ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेज़न, ओप्पो ई-शॉप और ऑफ-लाइन स्टोरस पर 24 जनवरी से शुरू हो चुकी है । इस स्मार्टफोन की ऑनलाइन ख़रीदारी पर विभिन्न आफ़र्स जैसे नो कोस्ट ईएमआई, कैश बैक दिये जाएंगे। यह स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज वैरियंट के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा।

चार बेस्ट मोबाइल जिसमे आप जिओ 4G VOLTE इस्तेमाल कर सकते है

ओप्पो F15 स्मार्टफोन डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर

ओप्पो F15 स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नौच के साथ 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है। इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्सन दिया गया है इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल, सेकण्डरी अल्ट्रावाइड कैमरा 8 मेगापिक्सेल है। इस स्मार्टफोन का पोट्रेट कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप प्रोफेसनल मोड, पनोरमा, पोट्रेट मोड, नाइट सीन, टाइम-लेप्स, स्लो मोसन, अल्ट्रा नाइट मोड 2.0, ए-आई सीन रीकोग्निसन, वीडियो स्टेबिलाइजेसन, ईलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबिलाइजेसन एंटी-शेक, बोकह मोड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है। यह स्मार्टफोन 2.1 गीगाहेर्ट्ज प्राइमरी क्लॉक स्पीड के साथ ओक्टाकोर मीडियाटेक हेलिओ P70 प्रोसेसर पर कार्य करेगा। यह स्मार्टफोन कलर ओएस 6.1.2 बेस्ड एंड्रोइड 9, पाई पर कार्य करेगा।

स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ कूलपैड लेगेसी 5जी स्मार्टफोन हुआ लांन्च

ओप्पो F15 स्मार्टफोन बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत

ओप्पो F15 स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम औडियो जैक, ब्लुटूथ 4.2, जीपीआरएस, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/ एसी, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई हॉटस्पॉट, ए-जीपीएस जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में गेमिंग के लिए गेमिंग बूस्ट 2.0 फीचर भी दिया गया है। इसके साथ-साथ इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर, मेगनेटिक इंडक्शन सेन्सर, लाइट सेन्सर, प्रोक्षिमिटी सेंसर, ग्यरोस्कोप, पीडोमीटर जैसे फीचर्स दिये गए हैं। इस स्मार्टफोन में डेडीकेटेड सिम-कार्ड स्लॉट दिये गए हैं तथा इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इन बिल्ट स्टोरेज के साथ 19990 रुपये और दो कलर वैरियंट लाइटनिग ब्लैक और यूनीकॉर्न व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।

Latest Tech News