Home एप्प्स WhatsApp चैट में कस्टम वॉलपेपर लगाने का आसान तरीका

WhatsApp चैट में कस्टम वॉलपेपर लगाने का आसान तरीका

by Darshana Bhawsar
set custom wallpaper WhatsApp chat

यह समय मॉडर्न टेक्नोलॉजी का है जिसके साथ फ़ोन, लैपटॉप और कंप्यूटर बहुत ही आम हैं। आज के समय में जिसके पास एंड्राइड या स्मार्टफोन है वो सब ही लोग WhatsApp भी चलते ही होंगे। अब तो WhatsApp ने कई उम्दा फीचर भी अपडेट किये हैं जैसे कि पेमेंट, बिज़नेस और भी कई। वैसे यहाँ हम जानेंगे कि आप कस्टम वालपेपर को कैसे WhatsApp चैट में लगा सकते हैं। यह बहुत ही आसान है।

Read More: ऐसे करे WhatsApp Animated Stickers का इस्तेमाल

कभी-कभी आसान सी चीज़ें भी हमें कठिन लगती हैं क्योंकि हमें उसके बारे में जानकारी नहीं होती। कई बार आपने अपने दोस्तों के WhatsApp चैट में कस्टम वॉलपेपर को देखा होगा। तब आपका भी मन होगा कि आप भी कस्टम वॉलपेपर अपने WhatsApp चैट पर लगायें। लेकिन आपको इसका तरीका नहीं पता और आपको अपने दोस्त से इसके बारे में पूछने में संकोच हो रहा है तो कोई बात नहीं यहाँ हम आपको बताएँगे कि कैसे आप ऐसा कर सकते हैं।

WhatsApp चैट में कस्टम वॉलपेपर लगाने का आसान तरीका:

iPhone में WhatsApp कस्टम वॉलपेपर लगाने का तरीका:

  • अपने iPhone में WhatsApp चैट को ओपन कीजिये, जिसका वॉलपेपर आप चेंज करना चाहते हैं। इसके बाद कॉन्टेक्ट नेम पर क्लिक या टैप करके कॉन्टेक्ट इंफो खोले।
  • अब आपको Wallpaper and Sound दिखेगा उस पर क्लिक करें। अब New Wallpaper को चुनें।
  • अब WhatsApp के स्टॉक वॉलपेपर्स आपको दिखेंगे। ब्राइट और डार्क वॉलपेपर आपको दिखाई देंगे, जिन्हें आप चैट के बैकग्राउंटड वॉलपेपर के रूप में बदल सकते हैं।
  • अगर आप व्हाट्सऐप के पुराने वॉलपेपर का भी इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अब Wallpaper Archive पर क्लिक करें।
  • आपको अगर व्हाट्सऐप के वॉलपेपर कलेक्शन अच्छे नहीं लग रहे, तो आप अपने फोन की गैलेरी के फोटो का भी इस्तेमाल यहाँ कर सकते हैं।
  • आप swipe left या right करके अपने WhatsApp वॉलपेपर का प्रीव्यू भी देख सकते हैं। कंफर्म होने के बाद आप सेट पर क्लिक करें और जब आप ब्राइटनेस एडजस्ट करेंगे उसके बाद WhatsApp वॉलपेपर सेट हो जाएगा।

Read More: Search The Web (सर्च द वैब): गलत सूचना तथा फेक फॉरवर्ड मैसेज को रोकने के लिए WhatsApp ने नया फीचर किया लॉन्च

एंड्राइड फ़ोन में whatsaap कस्टम वॉलपेपर लगाने का तरीका:

  • अपने फ़ोन में WhatsApp चैट खोले, जिसका आप वॉलपेपर बदलना चाहते हैं। अब आपको तीन डॉट्स दिखाई देंगी और अब आप उन तीन डॉट्स पर क्लिक करें और Wallpaper को चुनें।
  • वॉलपेपर चुनने के बाद आप swipe left या right करें जिससे कि वॉलपेपर का प्रीव्यू देख सकें और फिर Set Wallpaper पर टैप करें और वॉलपेपर डिमिंग देखें। लीजिये हो गया आपका व्हाट्सऐप कस्टम वॉलपेपर सेट।

तो देखा आपने यह कितना आसान सा तरीका था जिससे आप अपने iPhone और एंड्राइड फ़ोन में WhatsApp का कस्टम वॉलपेपर सेट कर सकते हैं। कई बार हमें अलग-अलग तरीके से अपने पाने को अपने WhatsApp को ऑपरेट करना अच्छा लगता है और इस तरह से आप अपने WhatsApp के चैट को एक अलग लुक दे सकते हैं।

Read More: यूजर्स की नाराजगी को देखकर WhatsApp ने पॉलिसी बदलाव 15 मई तक टाले

आप जब चाहें इसे अपने अनुसार बदल सकते हैं जिससे कि आपको चैट में मज़ा आएगा आप अपने अनुसार कोई भी वॉलपेपर इस्तेमाल कर सकते हैं। तो इन ट्रिक्स से आप अपना WhatsApp कस्टम वॉलपेपर बदलिए और दूसरों को भी यह ट्रिक्स बताइए।

Latest Tech News