Home 5जी स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और 5 जी नेटवर्क से साथ वीवो Z6 स्मार्टफोन हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और 5 जी नेटवर्क से साथ वीवो Z6 स्मार्टफोन हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

by Upasana Verma
VIVO Z6 5G

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने नया 5G SmartPhone (5जी स्मार्टफोन ) Vivo Z6 ( वीवो Z6 ) चीन में लांन्च कर दिया है। यह SmartPhone (स्मार्टफोन ) क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध होगा तथा यह SmartPhone ( स्मार्टफोन ) स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेगा।  इसके साथ-साथ इस स्मार्टफोन में बेहतर Gaming Performance  ( गेमिंग परफॉर्मेंस )और सिस्टम परफॉर्मेंस के लिए लेटैस्ट कूलिंग टेक्नोलोजी भी दी गयी है। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) की प्री-बुकिंग वीवो ई-शॉप पर 29 फरवरी से शुरू हो चुकी है तथा यह फोन दो स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा।

फ़ोल्डेबल सैमसंग गैलेक्सी Zफ्लिप स्मार्टफोन भारत में हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

Vivo Z6 SmartPhone ( वीवो Z6 स्मार्टफोन ) डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –

Vivo Z6 SmartPhone ( वीवो Z6 स्मार्टफोन ) में पंचहोल के साथ 6.57 इंच की फुलएचडी टीएफटी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 ×1080 पीक्सेल्स है। इस स्मार्टफोन की टचस्क्रीन कैपासिटिव मल्टी-टच को सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 90.74% है। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में एआई क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी अल्ट्रा वाइड कैमरा और 112 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी मेन शूटर कैमरा के साथ 48 मेगापिक्सेल तथा टर्शरी मैक्रो कैमरा और क्वाटर्नरी डेप्थ सेन्सिंग कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप सुपर नाइट सीन 2.0, हाइपर एचडीआर, विडियो स्टेबलाइजेसन, पोट्रेट मोड, पनोरमा मोड, डाइनैमिक मोड जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है।

vivoz6 smartphone

यह SmartPhone ( स्मार्टफोन ) 2.4 गीगाहेर्ट्ज की प्राइमरी क्लॉक फ्रिक्वेन्सी के साथ क्वालकाम स्नेपड्रैगन 765 G ओक्टाकोर प्रोसेसर और फनटच ओएस बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। इसके अलावा Gaming Performance  (गेमिंग परफॉर्मेंस ) के लिए इस स्मार्टफोन में एड्रेनो  620 जीपीयू, प्रोफ़ेशनल गेमिंग मोड और गेम स्पेस 3.0 मैजिक यूनिवर्स फीचर भी दिया गया है।  इस स्मार्टफोन में वीवो का एआई जोवी असिस्ट भी दिया गया है। फोन की हीटिंग समस्याओं से निजात के लिए और सिस्टम परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने लिए इस स्मार्टफोन में पीसी लेवेल की लिकुइड कूलिंग सिस्टम दी गई है। इसके लिए 85 एमएम की कॉपर फोइल के साथ कूल्ड हीट पाइप का उपयोग किया गया है जिसका कोर टेंपरेचर 100C होगा।   

AMD प्रोसेसर पॉप-अप वेबकैम के साथ ऑनर मैजिकबुक 14/15 तथा मैजिक वॉच 2 ग्लोबली लांन्च

Vivo Z6 SmartPhone ( वीवो Z6 स्मार्टफोन ) बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –

Vivo Z6 SmartPhone (वीवो Z6 स्मार्टफोन ) में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 44 वाट की सुपर फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलोजी को सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है की इस चार्जिंग टेक्नोलोजी के माध्यम से 70 प्रतिशत तक की बैटरी 35 मिनट में चार्ज की जा सकती है। यह स्मार्टफोन टेलीकॉम 5जी, 4जी +, 4जी, 3जी, 2 जी और डुअल मॉड्यूल नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम औडियो जैक, ब्लुटूथ 5.1, जीपीएस, वाई-फाई जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा।

Vivo Z6 SmartPhone

इसके साथ-साथ इस स्मार्टफोन में रियर फिंगरप्रिंट सेन्सर, ग्रैविटि सेन्सर, लाइट सेन्सर, प्रोक्षिमिटी सेन्सर, गायरोसेन्सर, ईलेक्ट्रोनिक कॅम्पास भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में LPDDR4X डुअल चैनल रैम और UFS2.1 रोम (इंटरनल स्टोरेज) का उपयोग किया गया है। यह स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 2198 युआन या 22000 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 2598 युआन या 26000 रुपये में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन दो कलर वेरियंट इंटरस्टेलर सिल्वर और आइस ऐज कलर में आएगा।

Latest Tech News