Home एप्पल जाने कौन से है Best Tablet Brands

जाने कौन से है Best Tablet Brands

by Nitika Semwal
Best Tablet Brands

आज हम बात करने वाले है Best Tablet Brands की जिन्होंने भारत के साथ साथ कई और देशो में भी धूम मचा रखी है इन Tablets पर लोगो को काफी विश्वास है ये Brands न केवल लोगो तक Best Tablet पहुंचाते साथ ही बजट के मामले में भी पॉकेट-फ्रेंडली हैं। आइए एक नजर डालते हैं भारत में Best Tablet Brands पर

7,250mAh की बैटरी के साथ Huawei MatePad Tablet हुआ लॉन्च

Samsung

भारतीय बाजार में सबसे बड़ा खिलाड़ी अगर कोई है इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के हिसाब से तो वो है Samsung क्योकि Samsung आपकी आवश्यकताओं और बजट की सीमा को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट बनाता है। Samsung Tablet , Samsung Smartphones की तरह ही शानदार डिजाइन, नए फीचर्स और शानदार फंक्शंस देता है । Samsung Tablet के साथ सबसे अच्छा आनंद लें सकते है क्योकि ये आपके विशवास पर खरा उतरता है ! Samsung Tablet के कुछ लोकप्रिय मॉडल Samsung Galaxy Tab A, Samsung Galaxy Tab S3, Samsung Galaxy Tab S4 आदि हैं।

Apple

अमेरिकी ब्रांड Apple पर सभी काफी विश्वास करते है Apple का SmartPhone हो या Tablet हो सभी Apple की चीजों को लेने की इच्छा तो जरूर करते है पर कोस्ट्ली होने की वजह से कई बार लोग रुक जाते है इसके बाद भी Apple ने भारत में अपनी एक अलग छाप बना रखी है और लोगो के विश्वास को भी जीता है Apple के कुछ लोकप्रिय Tablets मॉडल Apple iPad, Apple iPad Pro आदि हैं।

Lenovo

बीजिंग में मुख्यालय वाली चीनी कंपनी Lenovo भारत में सबसे लोकप्रिय Tablet Brands में से एक है Lenovo ने खुद को दुनिया भर में सबसे बड़े कंप्यूटर निर्माता के रूप में स्थापित किया है। Yoga Tab 3 Pro , अब तक Lenovo द्वारा बनाया गया सबसे अच्छा Tablet है। इसके आलावा Lenovo के कुछ और लोकप्रिय Tablets भी है जैसे Lenovo Tab 4, Lenovo Tab 7 आदि हैं।

कुछ अलग है Reliance Jio का JioMeet Video Calling Conference App

Asus

ताइवानी कंपनी Asus जो केवल 1989 में आई Asus की एक खास बात ये है की Asus हमेशा कुछ नया और अलग करने की सोचता है Asus को पॉकेट-फ्रेंडली Tablets और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण के लिए सबसे अधिक जाना जाता है। इसलिए, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि Asus की भारतीय बाजार में व्यापक पहुंच है, क्योंकि इसके प्रोडक्ट पॉकेट-फ्रेंडली होते हैं। जिन्हे हर कोई आसानी से खरीद सकता है Asus Tablet के कुछ मॉडल Asus T00E, Asus Zenpad आदि हैं।

iBall

iBall Brand ने 2011 में अपना पहला Tablet पेश किया। इस बदलती दुनिया में नवीन डिजिटल उपकरणों के लिए बढ़ती जरूरतों को देखते हुए, iBall ने Tablet बनाने की दुनिया में अपना कदम रखा। iBall ब्रांड अपने बजट के Tablet और सुधारने के अपने प्रयास में सफल रहा है। यह न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में सबसे तेजी से बढ़ते Tablet Brands में से एक माना जाता है। IBall Tablet के कुछ लोकप्रिय मॉडल iBall Slide Enzo V8, iBall Twinkle, iBall Slide Glazz आदि हैं।

Latest Tech News