Home टेक प्रोडक्ट जनिए कौन से है टॉप 10 इनफरारैड इयरफ़ोन जो मचा रहे है भारतीय मार्किट में धूम

जनिए कौन से है टॉप 10 इनफरारैड इयरफ़ोन जो मचा रहे है भारतीय मार्किट में धूम

by Mukul Sharma
wireless headphone

इंडियन मार्किट में Infrared EarPhones ( इंफ़्रारेड इयरफ़ोन ) की काफी डिमांड है लोग इन Wireless Headphones ( वायरलेस हेडफोन ) को पसंद भी कर रहे हैं क्योंकि इनमे आप हाई डेफिनिशन  साउंड का अनुभव करते है, अगर आप Infrared Earphone ( इंफ्रारेड इयरफ़ोन ) खरीदने के लिए तैयार हैं तो हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टॉप 10 Infrared Headphones ( इंफ्रारेड हेडफोन ) के बारे में जिनमे आपको सारे लेटेस्ट फीचर मिल जायेंगे और इनका यूनिक डिज़ाइन भी आपको काफी पसंद आएगा, वैसे तो मार्किट में बोहोत तरह के HeadPhone ( हैडफ़ोन ) अवेलेबल हैं जैसे की ऑन ईयर इन ईयर, रिचार्जेबल बैटरी के साथ, प्रीमियम नैकबैंड डिज़ाइन या अलग अलग साइज आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन टॉप 10 Infrared Earphone ( इंफ्रारेड इयरफ़ोन ) में से खरीद सकते हैं 

जाने क्या है एप्पल स्मार्टवॉच की खसियत और इसके फीचर्स

  1. जेवीसी- एचए-10 टी
  2. सिमोलिओ SM-562B1O1
  3. बॉस ऑडियो एचपी 12
  4. रोकविल्ले आरएफएच 3 वायरलेस
  5. कॉलीफोन इंटरनेशनल हीर- कैटी4-4- पर्सन सेट
  6.  ब्रावो व्यू आईएच-03ऐ – KID FRIENDLY
  7. फेस्टनाईट वायरलेस हेडफोन्स
  8. साउंड स्टॉर्म लैबोरेट्रीज SSL SHP20
  9. ब्रावो व्यू IH-04A  किड फ्रेंडली ऑटोमोटिव इंफ्रारेड हैडफ़ोन
  10. डीनली LYSB01B1PDKJK-ELECTRNCS 2

Sony If 245Rk Wireless Headphone ( सोनी आईएफ245आरके वायरलेस हेडफोन्स )

ये एक Infrared ( इंफ़्रारेड ) कनेक्टिविटी वाला Headphone ( हैडफ़ोन ) है और इसका ब्रांड नाम सोनी को तो सब जानते ही हैं जो अपने साउंड के लिए जाना जाता है, इस Headphone ( हैडफ़ोन ) का हाई रेसोलुशन वाला साउंड एक्सीलेंट म्यूजिक लिस्टिंग एक्सपीरियंस देता है क्योनी इसके अंदर पावरफुल एमएम ड्राइवर यूनिट है।

Sony If 245Rk Wireless Headphone ( सोनी आईएफ245आरके वायरलेस हेडफोन्स ) के स्पेशल फीचर्स 

आप चाहें तो कितना भी लाउड म्यूजिक सुन सकते हैं और इसमें कोई डिस्टॉरशन नहीं होगी, ये सिर्फ रिच और पावरफुल साउंड देगा, इसके अंदर क्रिस्टल क्लियर साउंड के साथ नॉइज़ कैंसलेशन भी है जिससे सिर्फ म्यूजिक ही सुनाई देता है, आप चाहें तो इससे टेलीविज़न भी कनेक्ट कर सकते हैं इसके डिज़ाइन की बात करें तो इसमें सेल्फ अडजस्टिंग बैंड हैं जो कम्फर्टेबल लिसनिंग एक्सपेरिंस देता है।बैटरी की बात करे तो इसमें रिचार्जेबल बैटरी है जो 28 घंटे तक आराम से चलती है और फ़ास्ट चार्ज भी हो जाती है।

sony wireless

इसके अंदर ऍनआईएमएच एल्कलाइन बैटरी हैं और अगर आप चाहें तो अल्टरनेटिव पावर सोर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसकी एक और ख़ास बात ये हैं की म्यूटिंग फंक्शन नॉइज़ डिस्टर्बेंस कम कर देता है, इसकी रिसेप्शन रेंज आठ मीटर है और इसके साथ ही इसमें एफएम स्टीरियो भी है।इसका डिज़ाइन स्टाइलिश है और वजन भी ज़्यादा नहीं हैं क्योंकि ये सिर्फ 454 ग्राम है और इसकी डाइमेंशन्स 23.1 x 11.4 x 35.6 सेन्टीमीटर्स हैं अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस 5000 रूपए है।

Simolio SM-562B1O1 ( सिमोलिओ SM-562B1O1 )

अगर आप एक ऐसे Infrared HeadPhone ( इंफ़्रारेड हैडफ़ोन ) को ढूँढ रहे हाँ जो मल्टी पर्पस के लिए इस्तेमाल हो तो सिमोलिओ का येHeadPhone ( हैडफ़ोन ) आपके के लिए बेस्ट रहेगा क्योंकि इसमें बहुत सारे लेटेस्ट फीचर्स हैं जोकि बच्चों और बड़ों दोनों को ही पसंद आएंगे इसकी साउंड क्वालिटी भी एक्सीलेंट है जिसे वीडियोस और म्यूजिक को अच्छी तरह से प्ले कर सकते हैं।

Simolio SM-562B1O1 ( सिमोलिओ SM-562B1O ) के फीचर्स

इसके डिज़ाइन की बात करें तो इसमें बहुत ही सॉफ्ट कुशन का इस्तेमाल क्या है जो कानों पर आराम से फिट हो जाते हैं और आप कितनी भी देर तक इसमें म्यूजिक सुन सकते हैं इनकी वजह से नॉइज़ कैंसलेशन भी अच्छा होता है और आप सिर्फ म्यूजिक ही सुनते हैं नाकि बाहर की आवाजे, इसे कैर्री करना भी बहुत आसान है क्योंकि इसका डिज़ाइन बहुत ही फ्लेक्सिबल है और स्ट्रैप्स बड़ी आसानी से एडजस्ट ह जाते है जिनसे कानों पर प्रेशर इन्हीं पड़ता है, एंटी शेडिंग लुक की वजह से इसकी द्यूराब्लिटी बढ़ जाती है और ये लम्बे टाइम तक चलता है, इसका नायलॉन फास्टेनिंग स्ट्राप बढ़िया एडजस्ट हो जाता है, इसका वजन बहुत ही हल्का है क्योंकि ये सिर्फ 499 ग्राम का है और इसकी डाइमेंशन्स 23.1 x 13 x 8.6 सेन्टीमीटर्स हैं।

simolio sm

ये HeadPhone ( हेडफोन ) ड्यूल लिस्टिंग मोड के साथ आता है जिसमे पांच मिनट का ऑटो शट मोड भी है जिससे बैटरी सेव होती है, ये आराम से कार, डीवीडी, टेबलेट, टीवी और यहां तक की फ्लाइट्स में कनेक्ट हो जाता है और अगर आप चाहें तो इसमें वायर भी यूज़ कर सकते हैं जब इसकी बैटरी ख़त्म हो जाये तो। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इनका प्राइस 8400 रूपए है।

Boss Audio HP 12 ( बॉस ऑडियो एचपी 12 )

बोस ब्रांड का ये Infrared HeadPhone ( इंफ़्रारेड हैडफ़ोन ) एक्सीलेंट साउंड के लिए जाना जाता है इसका फोल्डेबल डिज़ाइन इसे कैर्री लड़ने में आसान तो बनता ही है इसका वजन भी बहुत हल्का है जिसकी वजह से आ जितनी देर तक चाहें इसमें म्यूजिक प्ले कर सकते हैं, इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है।

Boss Audio HP 12 ( बॉस ऑडियो एचपी 12 ) के फीचर्स

इसके डिज़ाइन एके बारे में बात करें तो ये ड्यूरेबल मटेरियल से बना है जिससे इसे लॉन्ग ड्यूरेशन के लिए इस्तेमाल किय जा सकता है, ये एक कार्डलेस HeadPhone ( हैडफ़ोन ) है जोकि लगभग हर तरह के वीडियो मॉनिटर के साथ आसानी से पेअर हो जाता है, इस HeadPhone ( हैडफ़ोन ) का वजन 354 ग्राम है और डायमेंशन 19 x 17.5 x 4.8 सेन्टीमीटर्स है।

boss

इसके और ख़ास फीचर के बारे में बात करें तो इसकी मिनिमम फ्रीक्वेंसी रिस्पांस 30 हेर्त्ज़ और मैक्सिमम फ्रीक्वेंसी रिस्पांस 20 किलोहेर्त्ज़ है, सिग्नल टू नॉइज़ रेश्यो >60 डीबी है, इसके साथ ही इसमें ऐऐऐ बैटरी इस्तेमाल होती है, ओवरहेड एआरपीएस डिज़ाइन के साथ इसका बाईनॉरल ईयरकप डिज़ाइन है। इसका प्राइस भी ज़्यादा नहीं है और ये एक अफोर्डेबल इंफ़्रा रेड हैडफ़ोन है, इसे आप सिर्फ 6000 रूपए में खरीद सकते हैं।

लंबी बैटरी के साथ ऑनर मैजिक ईयरबड्स हुए लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

Roqueville 3 Wireless Universal Infrared Headphones (रोकविल्ले 3 वायरलेस यूनिवर्सल इंफ्रारेड हेडफोन्स )

ये एक बेहतरीन ड्यूल चैनल Infrared HeadPhone ( इंफ़्रारेड हैडफ़ोन ) है जिसका डिज़ाइन फोल्डेबल है तो ट्रेवल करने के लिए बहुत ही इजी है और स्टोरेज में आसान है, इसे इस्तेमाल करने में बहुत कम्फर्टेबल हैं क्योंकि इसे ईयर कप पर लैदर की कवरिंग है जिसे हाई डेफिनिशन एकॉस्टिक पर्फोर्मंस मिलती है।

roqueville wireless

रोकविल्ले आरएफएच 3 वायरलेस यूनिवर्सल इंफ्रारेड हेडफोन्स के फीचर

इस HeadPhone ( हैडफ़ोन) में 40 एमएम का इनबिल्ट डोमस्पीकर दिया है जो एक्सटेंडेड बास रिस्पांस देता है और इसका इम्पीडेन्स है, इसमें नॉइज़ कैंसलेशन भी होता है इसके साथ ही इसकी कनेक्शन रेंज दस मीटर है और यही नहीं ये एक लाइटवेट हैडफ़ोन है जो बढ़िया वेअरिंग कोमफोर्ट देता है, इसके और फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको ऑटो म्यूटिंग और और ऑटो पावर ऑफ जैसे लेटेस्ट फीचर भी मिलते हैं, इसके अंदर की सेंसिटिविटी 96 डीबी है, और ऐऐऐ बैटरी लगती हैं जो 48 घंटे तक आराम से म्यूजिक प्ले करने में सक्षम हैं, फ्रीक्वेंसी की बात करें तो इसमें 17-23,000 हर्त्ज की फ्रीक्वेंसी है, इसका वजन सिर्फ 454 ग्राम है और डायमेंशन 12.7 x 10.2 x 14 सेन्टीमीटर्स है, अगर आप इस हैडफ़ोन को खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस 3500 रूपए है।

California International Heer – Katy 4-4 Person Set ( कॉलीफोन इंटरनेशनल हीर- कैटी4-4-पर्सन सेट )

ये वायरलेस Infrared ( इंफ़्रारेड ) हैडफ़ोन बहुत अच्छी साउंड क्वालिटी का हैडफ़ोन है और इसका डिज़ाइन भी स्टाइलिश और प्रीमियम लगता है इसे आप कप्यूटर, मोबाइल, कार स्टीरियो, टेलीविज़न से आराम से कनेक्ट कर सकते हैं।

कॉलीफोन इंटरनेशनल हीरकैटी4-4-पर्सन सेट इसके फीचर्स

इसका लुक तो स्टाइलिश है ही बल्कि इसकी साउंड भी अच्छी है और यूज़ करने में भी बहुत कम्फर्टेबले है क्योंकि इसमें सॉफ्ट कुशन स्ट्राप का इस्तेमाल किया गया गया जो कानों पर प्रेशर नहीं देता है और आप ज़्यादा देर तक आराम से म्यूजिक सुन सकते हैं और इनमे अच्छी क्वालिटी की फोम का भी इस्तेमाल किया गया गया है जिसे नॉइज़ कैंसलेशन भी होती है और आप बस म्यूजिक ही सुनते हैं।

californa

इसके और ख़ास फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें वॉल्यूम बटन के साथ ऑन ऑफ का बटन भी दिया है और इसकी बॉडी स्टर्डी एबीएस प्लस्टिक सेबनी है तो ये काफी ड्यूरेबल भी है, साउंड के बारे में बात करें तो इसमें एक मास्टर हैडफ़ोन के साथ ट्रांसमीटर, एक यूएसबी केबल और एक मिनी सीडी ड्राइवर है, यूएसबी ट्रांसमीटर प्लग से बेहतरीन साउंड आती है और पंद्रह फ़ीट तक साउंड भेज सकती है। इसके वजन के बारे में बात करें तो इसका वजन काफी हल्का जोकि 1.2 किलोग्राम है और इस इसकी डायमेंशन 20.3 x 17.8 x 7.6 सेन्टीमीटर्स है और इसका प्राइस 28000 रूपए है।

Bravo View IH-03A ( ब्रावो व्यू आईएच-03ऐ ) – KID FRIENDLY

ये एक सिंगल सोर्स कनेक्टिविटी वाला और कूल लुक वाला फूंकी Infrared HeadPhone ( इंफ्रारेड हैडफ़ोन) है, ये एक फोल्डेबल हैडफ़ोन जिसे आसानी से अपनेराम के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है, ये पर्सनल म्यूजिक लिसनिंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

ब्रावो व्यू आईएच-03– KID FRIENDLY के फीचर्स

ये HeadPhone ( हैडफ़ोन ) लगभग हर तरह के इंफ़्रारेड डिवाइस के साथ कनेक्ट हो जाता है इसका फोल्डेबल डिज़ाइन और कॉम्पैक्ट बॉडी इसे ट्रेवल के लिए आसान बना देता है, ये बच्चो के लिए भी से एडजस्ट हो जाता है इसका अराउंड थे ईयर डिज़ाइन नॉइज़ कैंसलेशन के साथ लम्बे समय तक यूज़ के लिए इसे एक अच्छा ऑप्शन बनाता है, इतना ही नहीं इसका वजन भी बहुत हल्का है जोकि सिर्फ 227 ग्राम का है और इसकी 22.2 x 8.3 x 15.9 सेन्टीमीटर्स डायमेंशन हैं।

bravo kid friendly

ये एक कस्टम डिज़ाइन वाला हैडफ़ोन है जिसे बच्चे काफी पसंद करते हैं इसके और स्पेशल फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें एक वॉल्यूम बटन के साथ ऑटो पावर ऑफ का बटन भी अवेलेबल है, अगर आप इसको खरदीना चाहते हैं तो इसका प्राइस 3000 रूपए है।

ये है बेस्ट 5 ईयरबड जोकि इंडियन मार्किट में काफी पसंद किये जा रहे हैं

FastNight Wireless HeadPhones ( वायरलेस हेडफोन्स )

ये एक स्टाइलिश डिज़ाइन और प्रीमियम लुक वाला Infrared HeadPhone ( इंफ्रारेड हैडफ़ोन ) है जोकि कार वीडियो, ऑडियो और डीवीडी प्लेयर्स के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है, इसका अल्ट्रालाइट डिज़ाइन लम्बे समय तक म्यूजिक सुनने के लिए परफेक्ट वियरइंग हेडसेट है।

वायरलेस हेडफोन्स के फीचर्स

ये एक ड्युअल चैनल वाला वायरलेस हैडफ़ोन है जोकि बारह मीटर की रेंज तक कनेक्ट होता है, इसके अंदर ऑटो म्यूट और ऑटो पावर ऑफ फंक्शन भी अवेलेबल है जो अपने आप एक्टिव हो जाता है पांच मिनट के बाद, स्पीकर की कनेक्टिंग रेंज की बात करें तो इसमें चालीस मीटर का माईलर स्पीकर है जोकि ऑडीओफिल ग्रेड साउंड क्वालिटी देता है, इसके अंदर एमएम का जैक दिया है और आप चाहें तो टेबलेट, कंप्यूटर, स्मार्टफोनेऔर एमपीथ्री डिवाइस के साथ कनेक्ट हो जाता है।

festnight headphone

इसकी ओपरेटिंग फ्रेक्वेंसी 60 हेर्त्ज़-6000 हेर्त्ज़ है और सेन्सिटिवटी -88dBm±3 डीबी है, इम्पीडेन्स 32Ω है, चैनल सेपरेशन >35 डीबी है, और डिस्टॉरशन है इसकी बैटरी पावर की बात करें तो इसमें दो ऐऐऐ बैटरी इस्तेमाल की जाती है, इसका वजन भी ज़्यादा नहीं है क्योंकि ये सिर्फ 123 ग्राम है हुए डायमेंशन 19.9 x 15.4 x 4.2 सेंटीमीटर है, अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस 3500 रुपए है।

Sound Storm Laboratories SSL SHP20 ( साउंड स्टॉर्म लैबोरेट्रीज SSL SHP20 )

ये एक शानदार लुक और स्टाइलिश डिज़ाइन वाला Infrared HeadPhone ( इंफ्रारेड हैडफ़ोन) है जो एक स्मूथ और कम्फर्टेबले म्यूजिक लिसनिंग एक्सपीरियंस देता है, इसकी सबसे ख़ास बात ये है की आप इसे लगभग हर तरह के इंफ्रारेड डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकता हैं जैसे की हाईफाई सिस्टम, टीवी, डेक्सटॉप, लैपटॉप, और नोटबुक।

साउंड स्टॉर्म लैबोरेट्रीज SSL SHP20 के फीचर्स

इसमें आप बिना किसी डिस्टॉरशन के हाई डेफिनिशन साउंड सुन सकते है वह भी नॉइज़ कैंसलेशन फीचर के साथ, ये एक फोल्डेबल हैडफ़ोन जिसका स्ट्राप अडजस्टेबल है और इसमें वॉल्यूम कंट्रोल बटन्स के साथ ऑन/ऑफ बटन्स भी अवेलेबल है, इसके साथ ही इसमें पावर एलईडी भी दी गयी है, इसकी साउंड हाई क्वालिटी की है और ये ऑन ईयर टाइप का हैडफ़ोन है, इसके ख़ास डिज़ाइन की वजह से हाई डेफिनिशन और क्रिस्प साउंड सुनने को मिलता है, यही नहीं  इसका बैस भी  बहुत अच्छा है जिसके साथ ट्रेबल और लौ-मिड हाई फ्रेकेंसी पर्फेक्ट्ली प्ले होती है, इसकी बैटरी की बात करे तो इसमें  ऐऐऐ बैटरीज यूज़ होती है जो आसान इसे चार्ज हो जाती है।

sound storm

इसके और ख़ास फीचर के बारे में में बात करें तो इसमे आपको आटोमेटिक ऑन/ऑफ स्विच भी मिलता है जिससे थोड़ी देर आइडियल रहने के बाद ये अपने आप बंद हो जाता है और बैटरी पावर सेव करता है जिससे की आप बीस घंटे तक म्यूजिक सुन सकते है, इसका वजन भी काफी कम है जोकि सिर्फ 227 ग्राम है और इसकी डायमेंशन 17.5 x 19 x 5.1 सेन्टीमीटर्स है, इसकी फ्रीक्वेंसी रिस्पांस 30 हर्ट्ज – 20किलो हेर्त्ज़ है, डिस्टॉरशन < 60 डीबी, चैनल सेपरेशन < 1 परसेंट है और अगर आप इस इंफ्रारेड  हैडफ़ोन हो खरीदना चाहते है तो इसका प्राइस 3000 रूपए है।

Bravo View IH-04A Kid Friendly Automotive Infrared Headphone  ( ब्रावो व्यू IH-04A किड फ्रेंडली ऑटोमोटिव इंफ्रारेड हैडफ़ोन )

जैसा की इसके नाम से पता चलता है ये एक किड फ्रेंडली हैडफ़ोन है जिसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की ये देखने में तो स्टाइलिश लगे ही बल्कि ड्यूरेबल भी है, ये एक सिंगल सोर्स कनेक्टिविटी वाला हैडफ़ोन है जो डीवीडी और वीडियो से आसानी से कनेक्ट हो जाता है।

ब्रावो व्यू IH-04A किड फ्रेंडली ऑटोमोटिव इंफ्रारेड हैडफ़ोन के फीचर्स

ये एक लाइटवेट इंफ्रारेड हैडफ़ोन है जिसे असानी से फोल्ड भी किया जा सके और कहीं भी कैर्री किया जा सके, इतना ही नहीं ये बच्चों के लिए कस्टम डिज़ाइन है, इसके अंदर मल्टी अडजस्टेबले हेडबैंड है जो किड्स और एडल्ट्स के लिए सूटेबल हो जाता है, इस वायरलेस हैडफ़ोन की एक ख़ास बात ये है की इसे सिर्फ मोटर वेहिकल में ही यूज़ किया जा सकता है।

bravo view

इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें दो ऐऐऐ बैटरी लगाई जाती हैं और इसका लाइटवेट होना भी एक और ख़ास फीचर है क्योंकि इसका वजन सिर्फ 68 ग्राम है और डाइमेंशन्स 17.3 x 6.4 x 15.7 सेन्टीमीटर्स हैं, ये पिंक और पर्पल कलर्स में मार्किट में अवेलेबल है वह भी अफ्फोर्डबल प्राइस में और इसका प्राइस 3500 रूपए है।

Deanley LYSB01B1PDKJK-ELECTRNCS 2 ( डीनली LYSB01B1PDKJK-ELECTRNCS 2 )

ये एक शानदार वायरलेस Infrared HeadPhone ( इंफ़्रारेड हैडफ़ोन) है जिसका फोल्डेबल डिज़ाइन इसे इजी टू कैर्री हैडफ़ोन बनाता है, ये दो पेअर में आता है और हर तरह के इंफ्रारेड ऑडियो सिस्टम के साथ आसानी से पेअर हो जाता है।

डीनली LYSB01B1PDKJK-ELECTRNCS 2 चैनल के फीचर्स

इसके अंदर ऐऐऐ बैटरी यूज़ होती हैं एयर कार ऑडियो के लिए सूटेबल है, इसकी कनेक्टिविटी रेंज बारह मीटर की है और इतना ही नहीं इसमें ऑटो ऑन-ऑफ का फीचर अवेलेबल है, इसका अल्ट्रा लाइट डिज़ाइन कम्फर्टेबल वियरइंग एक्सपीरियंस देता है, अगर दस मिनट तक इसे सिग्नल न मिले तो ये ऑटो ऑफ हो जाता है जिससे बैटरी सेव होती है,

denal

इसके अंदर एक मिनी जैक भी दिया गया  है ताकि आप एमपीथ्री, आईपॉड से भी कनेक्ट कर सकते हैं, इसके अंदर एमएम का माईलर स्पीकर इन्सटाल्ड है जोकि ऑडियोफाइल ग्रेड की साउंड क्वालिटी प्रोडूस करता है, और इसके साथ ही इसके अंदर 850 एएनएम की इंफ्रारेड लाइट अवेलेबल है, इसकी करियर फ्रीक्वेंसी : 2.3 मेगा हेर्त्ज़ है, वजन में काफी हल्का है क्योंकि ये सिर्फ 187 ग्राम का है, सेंस्टिविटी >75 डीबी है, चैनल सेपरेशन >45 डीबी है, ड्राइवर यूनिट डयामीटर 30 एमएम है, फ्रीक्वेंसी रिस्पांस  30-20000 हेर्त्ज़ है, इम्पीडेन्स 32 ओम है अगर इस इंफ्रारेड हैडफ़ोन को खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस 6000 रूपए है।

Latest Tech News