Home टेक प्रोडक्ट एक नजर इन टॉप 5 वॉकीटॉकी ब्रांड पर

एक नजर इन टॉप 5 वॉकीटॉकी ब्रांड पर

by Jiya Iman
top walkie talkie brands

वॉकीटॉकी एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। ‌ यह बता दें कि इसका उपयोग सबसे पहले आर्मी के लिए किया जाता था लेकिन बाद में वॉकी टॉकी का प्रयोग आर्मी पुलिस के अलावा लोग अपने ऑफिस के कामों, कंस्ट्रक्शन की साइटों इत्यादि पर बड़ी मात्रा में होने लगा। इसके अलावा इसका इस्तेमाल वह लोग भी करते हैं जो शिकार के लिए या माउंटेन क्लाइंबिंग के लिए जाते हैं।वॉकीटॉकी में एंटीना, स्पीकर, डिस्प्ले,बैटरी इत्यादि जैसे फीचर्स होते हैं और हर दिन इसके फीचर्स में सुधार करके और अधिक एडवांस बनाया जा रहा है।

बेहतर परफॉर्मेंस और फीचर्स के साथ Top 5 Gaming Computer

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि वह कौन सी टॉप 5 कंपनियां है जो वॉकीटॉकी बनाने में दूसरी कंपनियों से काफी आगे हैं।

1,मोटरोला (Motorola)

दो स्क्रीन, स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और अपडेटेड हिन्ज सपोर्ट के साथ Motorola Razr Foldable 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

मोटरोला अमेरिका की कंपनी को किसी प्रकार के इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है क्योंकि मोबाइल के क्षेत्र में यह एक जाना माना नाम है। इसके अलावा आपको बता दे कि वॉकीटॉकी बनाने का श्रेय मोटोरोला को ही जाता है क्योंकि इसी कंपनी ने पहली बार वॉकीटॉकी निर्माण किया था।हालांकि शुरू में मोटोरोला ने मिलिट्री के लिए वॉकीटॉकी बनाए थे और बाद में अपने प्रोडक्ट को इन्होंने काफी अधिक विकसित किया जिसके चलते 10-35 मील फ्रीक्वेंसी के वॉकीटॉकी बनाने में मोटोरोला को सफलता प्राप्त हुई।

फास्ट क्वालकाम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और अन्य बेहतर फीचर सपोर्ट के साथ Motorola One 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

मोटरोला वॉकीटॉकी की विशेषताएं

  • इसमें मिलती है एलसीडीडिस्पले
  • 8 चैनल।
  • बिना कॉल चार्ज के बात करने की सुविधा।
  • प्राइवेट कॉल की सुविधा।
  • पकड़नेमें सहज।

दो दिन की लंबी बैटरी और फास्ट स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ Moto G9 SmartPhone हुआ लॉन्च

motorola

मोटरोला के कुछ अच्छे वॉकीटॉकी

  • TLKR T40
  • T41
  • T50
  • T100 इत्यादि।

फास्ट चार्जर, 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ iQOO 5 SmartPhone Series लॉन्च

मोटरोला वॉकीटॉकी मूल्य

मोटरोला वॉकीटॉकीके मूल्य की बात की जाए तो इसमें आप अपने बजट के हिसाब से सस्ते और महंगे वॉकीटॉकी खरीद सकते हैं।यहां बता दें कि मोटरोला वॉकीटॉकी की कीमत 3500 रुपए से शुरू होती है और निर्भर करती है कि आप कौन सा वॉकीटॉकी खरीदना चाहते हैं। ‌

2, मिडलैंड(Midland)

मिडलैंड एक यूएस बेस्ड कंपनी हैजो सालों से उत्तम क्वालिटी के वॉकीटॉकी का निर्माण कर रही है और इस केद्वारा बनाए गए वॉकीटॉकी कॉर्पोरेट सेक्टर में काफी अधिक इस्तेमाल किए जाते हैं।इसके अलावा ‌व्यक्तिगत रूप से भी लोग मिडलैंड ब्रांड के वॉकीटॉकी का उपयोग करते हैं।साथ ही बता दें कि इसके वॉकीटॉकी का इस्तेमाल शिकारी, हाइकर्स वगैरहभी ज्यादा करते हैं।

Amazon : भारतीय ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 5000 रुपये की कीमत में उपलब्ध Top 7 Wireless Home Speakers

मिडलैंड वॉकीटॉकी की विशेषताएं

  • GMRS लाइन इसकी सबसे बड़ी खासियत है।
  • 8-10 घंटे की बैटरी लाइफ।
  • क्लियर आवाज।
  • 26 मील की रेंज कवर करता है।
  • फ्री कम्युनिकेशन।
  • हाथ से पकड़ने में सहज।
Midland

बेहतर फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध Top 7 Home Speakers

मिडलैंड के कुछ अच्छे वॉकीटॉकी

  • Midland G6
  • Midland G7
  • Midland GSXT
  • GSTX

मिडलैंड वॉकीटॉकी मूल्य

मिडलैंड ब्रांड के वॉकीटॉकी खरीदने के लिए बता दें किमार्केट में इसके अलग-अलग मूल्यों के वॉकीटॉकी आपको मिल जाएंगे जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं।लेकिन आपको इस ब्रांड के लिए कम से कम 6000 रुपए तो खर्च करने ही पड़ेंगे।

जानिए क्या ख़ास है सोनी के हाल ही में लांन्च हुए वॉकमेन में

3,कोबरा (Cobra)

अगर कोबरा ब्रांड की बात करें तो यह कंपनी अमेरिका की है और लगभग 1948 से ही वॉकीटॉकी का उत्पादन कर रही है।इस ब्रांड के वॉकीटॉकी काफी उचित मूल्यों में मिल जाते हैं।हाल ही में कोबरा ब्रांड ने अपना नया वॉकीटॉकी लॉन्च किया है जिसमें सारी मॉडर्न सुविधाएं दी गई हैं।

कोबरा वॉकीटॉकी की विशेषताएं

Wireless Bluetooth Speakers खरीदते समय ध्यान रखने वाली महत्वपूर्ण बातें

  • लंबी दूरी की कवरेज रेंज 30 मील।
  • वॉइस एक्टिवेशन।
  • पावर सेव मोड की सुविधा।
  • LED Lights की सुविधा।
  • SOS कॉल की सुविधा।
Cobra

कोबरा के कुछ अच्छे वॉकीटॉकी

  • Cobra AMI035
  • CXT 195
  • CXT 1000 Series

कोबरा वॉकीटॉकी मूल्य

कोबरा ब्रांड के वॉकीटॉकी अगर आप खरीदना चाहते हैं तो इसमें आपको काफीकिफायती दाम में वॉकीटॉकी मिल सकते हैं जिनकी रेंज 4000 से शुरू होती है।तो आप अपनी बजट के हिसाब से महंगा या सस्ता वॉकीटॉकी ले सकते हैं।

4, डोरो (Doro)

जाने कौन से है 2020 के Best 8 Power Bank

डोरो कंपनी स्वीडन की है और यह कंपनी भी उत्तम क्वालिटी के वॉकीटॉकी बनाने के लिए जानी जाती है।यहां बता दें कि यह 10 किलोमीटर तक की लंबी दूरी की कवरेज करने वाले वॉकीटॉकी बनाने में कामयाब हुई है।इसलिए अगर आप चाहें तो आप डोरो ब्रांड के वॉकीटॉकी भी ले सकते हैं।

डोरो वॉकीटॉकी की विशेषताएं

  • 10 किलोमीटर रेंज की कवरेज।
  • कम नेटवर्क वाली जगहों में उत्तम साउंड क्वालिटी।
  • 30 चैनल से भी ज्यादा चैनल और सब-चैनल सुविधा।
  • लंबी बैटरीलाइफ।
  • हाथ सेपकड़ने में सहज।
doro

डोरो के कुछ अच्छे वॉकीटॉकी

ये हैं सैमसंग के कुछ बेहतरीन पॉवरबैंक

  • WT 91 X
  • WT 86
  • WT 77
  • WT 87

डोरो वॉकीटॉकी मूल्य

डोरो कंपनी के वॉकीटॉकी आपके बजट के अनुरूप ही बनाए गए हैं ताकि आपकी पॉकेट पर ज्यादा भार ना पड़ें।इसीलिए इन वॉकीटॉकी की कीमत 4000 रुपए से शुरू होती है।

5, केनवुड (Kenwood)

केन वुडकंपनी एक जानी-मानी जापानी कंपनी है जो काफी बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बनाने का काम करती है। ‌इस कंपनी के वॉकीटॉकी बहुत अच्छे होते हैं और बता दें कि केनवुड उत्कृष्टऑडियो उपकरण बनाने की वजह से जानी जाती है।

केन वुड वॉकीटॉकी की विशेषताएं

आपके कैमरे के लिए जरूरी हैं कैमरा किट के ये उपकरण

  • इसके वॉकीटॉकी पकड़ने मेंसहज होते हैं जो हाथ में पूरी तरह से फिट हो जाते हैं।
  • 16 चैनल।
  • मौसम की खराबी के बावजूद भी काफी कुशलता से काम करते हैं।
  • स्पष्ट आवाज की सुविधा।
  • लंबी रेंज को कवर करते हैं।

केनवुड के कुछ अच्छे वॉकीटॉकी

kenwood

Amazon : Amazon पर उपलब्ध Best Portable Hard Drive

  • TK 3501
  • TK 3301
  • PKT23
  • KLH 131
  • NX 1200
  • NX 1300

केन वुड वॉकीटॉकी मूल्य

यदि आप केनवुड वॉकीटॉकी खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इसके वॉकीटॉकी भिन्न-भिन्न मूल्यों में उपलब्ध हैं और जिनकी कीमत 6000 रुपए से शुरू होती है।इसलिए आप अपने बजट के अनुसार केनवुड वॉकीटॉकी खरीद सकते हैं।

Latest Tech News