Home एक्सेसरीज जानिए क्या ख़ास है सोनी के हाल ही में लांन्च हुए वॉकमेन में

जानिए क्या ख़ास है सोनी के हाल ही में लांन्च हुए वॉकमेन में

by Mukul Sharma
sony new walkman

Sony ( सोनी )  कम्पनी जोकि शुरू से ही अपनी म्यूजिक क्वालिटी की वजह से जाना जाता है, कंपनी लैटेस्ट फीचर वाला Walkman ( वॉकमेन )  लांन्च किया है जिसका 24000 रुपए है, ये एक अलग लुक के साथ आइकोनिक Walkman ( वॉकमेन )  सीरीज वाला म्यूजिक प्लेयर है जिसमे काफी इनोवेशन और नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, ये एक एंड्राइड बेस्ड Walkman ( वॉकमेन )  है जिसमे टचस्क्रीन डिस्प्ले भी है, इस Walkman के  खास फीचर के बारे में बात करें तो इसके अंदर 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गयी है और अगर आप चाहें तो इस Walkman में माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसे आसानी से एक्सपैंड कर सकते हैं, इतना ही नही  इस Walkman में जल्दी डेटा ट्रांसफर करने के लिए और जल्दी चार्ज करने के लिए इसमे यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी अवेलबल है।

कोरोना के चलते भारत में अभी लांन्च नही होगी OnePlus Pay मोबाइल पेमेंट और डिजिटल वॉलेट सर्विस

इस Walkman की  ऑडियो कनेक्टिविटी के बारे में बात करें तो इसमें आपको 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी मिलता है, ये एक एंड्राइड नौ पाई बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और क्लैरिटी वाली 3.6 इंच की टच डिस्प्ले भी अवेलबल है जिसका रेसोलुशन 1280×720  पिक्सेल है, इस  Walkman मे वाई फाई सपोर्ट भी है जिससे आप चाहें तो कितने भी गाने जल्दी से डाउनलोड कर पाते हैं, इसकी बैटरी भी पावरफुल है क्योंकि इस  Walkman की बैटरी लगभग घंटे तक आराम से म्यूजिक प्ले कर सकती है इसकी बैटरी रिचार्जेबल है, ये Sony Walkman ( सोनी का वॉकमेन )  खासकर उन लोगो की पसंद आयेगा जोकि अच्छा म्यूजिक क्लैरिटी के साथ सुनना चाहते है, ये एक हाई रेसोलुशन ऑडियो कम्पैटिबल।  Sony Walkman ये ( सोनी का डिजिटल वॉकमेन )  है जिसमे एचएक्स डिजिटल एम्पलीफायर और पुरे साउंड क्वालिटी मिली है, इसमें DSEE HX आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस सांग्स टाइप को एनालाइज करती है ।

sony walkman

ऑडियो फाइल को कंप्रेस करके रिस्टोर भी करती है, इस Sony Walkman की ख़ास बात ये भी है की अगर आप चाहें तो वाई फाई से कनेक्ट करके और यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी के साथ चाहे कितने भी गाने अपडेट कर सकते हैं और इतना ही नहीं इसमें आप कोई भी एंड्राइड म्यूजिक ऐप डाउनलोड करके म्यूजिक प्ले भी कर सकते हैं। ये एक Sony  Bluetooth Walkman ( ब्लूवटूथ वॉकमेन  ) हैं मतलब की आप चाहें तो इसमें ब्लूटूथ हैडफ़ोन भी कनेक्ट कर सकते हैं और अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन पाएंगे, सोनी कंपनी एक और दवा करती है की इसकी साउंड ही डेफिनिशन की है और सीडी क्वालिटी से भी बेहतर है।

हुवावे ने भारत में लांन्च की हुवावे GT 2e बोल्ड स्मार्टवॉच

walkman

इसके डिज़ाइन और बॉडी की बात करें तो इसका डिज़ाइन वाकई स्टाइलिश है और इसे एक यूनिक प्रीमियम लोक देता है इसके अंदर साउंड और डिज़ाइन दोनों का ही ध्यान रखा गया है इसे एडवांस्ड सोल्डरिंग, और एल्युमीनियम बॉडी फ्रेम लौ इम्पीडेन्स के बिलकुल सही है और सर्किट की बात करें तो कंपनी ने इसमें गोल्ड प्लेटेड सर्किट का इस्तेमाल किया है और इसमें परफेक्ट बॉस क्रिस्टल क्लैरिटी वाली साउंड सुनने को मिलती है। जैसा के हमने आपको बताया है की इसकी रिचार्जेबल बैटरी पावरफुल है क्योंकि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये 126 केबीपीएस का म्यूजिक 26 घंटे तक प्ले करने में सक्षम है।

Latest Tech News