Home एक्सेसरीज हुवावे ने भारत में लांन्च की हुवावे GT 2e बोल्ड स्मार्टवॉच

हुवावे ने भारत में लांन्च की हुवावे GT 2e बोल्ड स्मार्टवॉच

by Nitika Semwal
Huawei SmartWatch GT 2e

चीन की जानी मानी कंपनी Huawei ( हुवावे )  ने अपने इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स से चीन में ही नही  बल्कि भारत में भी अपनी जगह को मजबूत करा है Huawei  ने अपनी Huawei P40 सीरीज के तीन SmartPhone ( स्मार्टफोन्स )  को लॉन्च किया है। इनके साथ ही कंपनी ने  लोगो को और इंतजार ना कराते हुए Huawei SmartWatch GT 2e को भी लॉन्च कर दिया है। जिसमें यूजर्स को कई सारी खास और नए फीचर्स मिलने वाले है। इसकी सबसे खास बात है कि ये SmartWatch एक बार चार्ज करने पर लगभग दो हफ्ते की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। 

क्या आप भी अपने घर के Wi-Fi Network से परेशान है ? चलो इस परेशानी को ठीक करे

जानते है Huawei SmartWatch GT 2e के कुछ खास फीचर्स

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Huawei SmartWatch GT 2e में कंपनी ने 1.39-इंच की AMOLED टच डिस्प्ले दी है। Huawei SmartWatch GT 2e स्मार्टवॉच में कंपनी ने कई सारे ट्रैकिंग मोड दिए हैं। Huawei SmartWatch GT 2e स्मार्टवॉच 15 प्रोफेशनल स्पोर्ट मोड, सात इंडोर एक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही Huawei SmartWatch GT 2e स्मार्टवॉच में छह प्रोफेशनल स्पोर्ट मोड भी दिए गए हैं। Huawei का दावा है कि इस SmartWatch में करीब 500 mp3 ।

Huawei SmartWatch

साथ ही Huawei SmartWatch GT 2e अभी एक ही वेरिएंट में उपलब्ध होगी और इस SmartWatch का वजन 43ग्राम है। यह मेटल और प्लास्टिक बॉडी से ​बनी है। Watch ( वॉच )  केस में ब्लैक स्टेनलैस स्टील और स्टेनलेस स्टील पेंट का उपयोग किया गया है। Huawei SmartWatch GT 2e  SmartWatch के स्ट्रेप रेड एंड ब्लैक, ग्रीन एंड ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगी। जबकि Huawei SmartWatch GT 2e SmartWatch ( वॉच )  ब्लैक, लावा रेड, मिंट ग्रीन और आइस व्हाइट कलर वेरिएंट में लॉन्च की गई है।

आपके बजट के हिसाब से ये है Top 5 Refrigerator वो भी डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ

Huawei SmartWatch GT 2e  SmartWatch  के फीचर्स Watch GT 2 से मिलते-जुलते हैं, 46mm Watch GT 2 की कीमत भारत में 15,990 रुपये रखी गई है। नई Huawei SmartWatch GT 2e  SmartWatch  GT 2e को स्पोर्ट्स वर्जन माना जा सकता है और इसके केस और स्ट्रैप को रीडिजाइन किया गया है। बाकी फीचर्स पिछली SmartWatch जैसे ही हैं और कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.1 सपॉर्ट मिलता है।

Huawei SmartWatch GT 2e

नई Huawei Watch GT 2e  SmartWatch  में Huawei ने 100 वर्कआउट ट्रेकिंग मोड दिए हैं। इसके साथ ही Huawei पहली बार अपनी SmartWatch ( स्मार्टवॉच )  में ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन (SpO2) मॉनीटरिंग फीचर भी दिया है।इसकी साथ ही Huawei ( हुवावे )   की नई SmartWatch ( स्मार्टवॉच )  हार्ट रेट मॉनीटरिंग, अबनॉर्मल हार्ट रेट रिमाइंटरस प्रेशर लेवल और स्लीप मॉनीटरिंग जैसे फीचर भी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसकी सेल अगले महीने से शुरु होगी ।

Latest Tech News