Home अमेजन (Amazon) Amazon : भारतीय ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 5000 रुपये की कीमत में उपलब्ध Top 7 Wireless Home Speakers

Amazon : भारतीय ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 5000 रुपये की कीमत में उपलब्ध Top 7 Wireless Home Speakers

by Upasana Verma
Wireless Home Speakers

उपभोक्ता के जरूरत के अनुसार भारतीय ई –कॉमर्स वैबसाइट पर विभिन्न Wireless Home Speakers उपलब्ध है। होम स्पीकर खरीदते समय विभिन्न फीचर्स जैसे स्पीकर की कनेक्टिंग रेंज, स्पीकर की फ्रिक्वेन्सी रेंज, पावर, स्पीकर का  कीमत इत्यादि का ध्यान रखना चाहिए। ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर उपलब्ध Top 7 Wireless Home Speakers निम्न हैं –

बेहतर फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध Top 7 Home Speakers

Boat Stone SpinX 2.0 R 12W Portable wireless speaker

  • इस Wireless Home Speakers में 40 एमएम से दो ड्राईवर दिये गए हैं जो की बेहतर साउंड क्वालिटी उपलब्ध कराएगा। इसके आलवा ड्राईवर का साइज़ का जितना अधिक होगा उतनी ही बेहतर साउंड क्वालिटी उपलब्ध होगी।
  • यह Wireless Home Speakers IPX6 रेटिंग के साथ वॉटर रेसिस्टेंट डिज़ाइन को सपोर्ट करेगा जो स्पीकर को पानी गिरने से प्रोटेक्ट करेगा।
  • इस Wireless Home Speakers में 2200 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 8 घंटे का प्लेटाइम उपलब्ध कराएगा। यह Speaker 180Hz –  20KHz फ्रिक्वेन्सी रीस्पोंस को सपोर्ट करेगा जो की न्यूनतम और अधिकतम फ्रिक्वेन्सी की साउंड उपलब्ध कराने में सहायक होगा।

Wireless Bluetooth Speakers खरीदते समय ध्यान रखने वाली महत्वपूर्ण बातें

Boat Stone Spin
  • Wireless Home Speakers की फ्रिक्वेन्सी रेस्पोंस यह दर्शाता है की यह स्पीकर कितना सुनाई देने योग्य आवाज़ उपलब्ध कराएगा। यह फीचर यह बताता है की एक स्पीकर अधिकतम कितनी बेहतर और न्यूनतम कितनी बेहतर आवाज़ उपलब्ध कराएगा।
  • यह Wireless Home Speakers ब्लुटूथ 4.2 वाइरलेस टेक्नोलोजी को सपोर्ट करेगा इसके माध्यम से स्पीकर को फोन, या स्पीकर या अन्य डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके आलवा यह स्पीकर मल्टी फंकशन बटन के साथ आएगा।
  • यह Wireless Home Speakers ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 1999 रुपये में उपलब्ध है।  

Home को Smart Home बनाने के लिए जरुरी है ये 5 Smart Gadgets

JBL Go Portable wireless Bluetooth speaker with Mic

  • इस Wireless Home Speakers में 40 एमएम का एक ड्राईवर दिया गया है जो की हाई – क्वालिटी साउंड उपलब्ध कराएगा। यह Speaker 180Hz –  20KHz फ्रिक्वेन्सी रीस्पोंस को सपोर्ट करेगा।
  • इस Wireless Home Speakers में 600 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 5 घंटे का प्ले टाइम उपलब्ध कराएगा। यह Wireless Home Speakers ब्लुटूथ 4.1 कनेक्टिंग फीचर को सपोर्ट करेगा।
  • यह Wireless Home Speakers नोइस – केंसिलेसन स्पीकरफोन को भी सपोर्ट करेगा जिसके माध्यम से उपभोक्ता बिना स्पीकर को बंद किए कॉल को रीसीव किया जा सकता है। 
  • यह स्पीकर औडियो केबल इनपुट पोर्ट को भी सपोर्ट करेगा जिसके माध्यम से औडियो केबल के द्वारा स्पीकर और फोन या डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। यह स्पीकर ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 1599 रुपये में उपलब्ध है।  

Infinity (JBL) Fuze 100 Dual Bass Equalizer portable wireless speaker

ये 2020 में लांन्च होने वाले टॉप 5 होम स्पीकर्स

  • यह Wireless Home Speakers एक ड्राईवर के साथ आएगा और इसके अलावा यह स्पीकर IPX7 रेटिंग के साथ वॉटरप्रूफ डिज़ाइन को सपोर्ट करेगा। यह Wireless Home Speakers deep bass साउंड क्वालिटी उपलब्ध कराने में सहायक होगा।
  • यह Wireless Home Speakers डुअल Equalizer फीचर को सपोर्ट करेगा और इस फीचर द्वारा साउंड की रेंज को बूस्ट या कम किया जा सकता है। यह फीचर साउंड या गाने की क्वालिटी को वास्तविकता के साथ और भी बेहतर बनाता है। इस Speaker में वॉल्यूम उप और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ प्रैस करके यह फीचर प्राप्त किया जा सकता है।
  • इस Wireless Home Speakers में 750 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 9 घंटे का प्लेटाइम उपलब्ध कराएगी। इसके आलवा यह Speaker 120 Hz – 120 KHz फ्रिक्वेन्सी रीस्पोंस को सपोर्ट करेगी।
Infinity
  • इस Wireless Home Speakers में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
    • ब्लुटूथ 4.2 – यह फीचर वाइरलेस कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने में सहायक होगा। इसके द्वारा स्पीकर को स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। 
    • माइक्रो यूएसबी पोर्ट – इस पोर्ट द्वारा स्पीकर को चार्ज किया जा सकता है।
    • AUX औडियो इनपुट केबल – इस पोर्ट के द्वारा AUX केबल के माध्यम से किसी डिवाइस को स्पीकर से औडियो इनपुट के लिए कनेक्ट किया जाता है।
  • यह Wireless Home Speakers वॉइस असिस्टेंट फीचर जैसे Google Now, Siri को भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस स्पीकर में Dual speaker connect फीचर भी दिया गया है जिसके माध्यम से दो स्पीकर को वाइरलेसली कनेक्ट किया जा सकता है।
  • यह Wireless Home Speakers ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 1299 रुपये में उपलब्ध है।

जाने कौन से है टॉप 10 वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर्स

Sony SRS – XB12 wireless extra bass Bluetooth speaker

  • इस Wireless Home Speakers में 46 एमएम का मोनोस्पीकर दिया गया है और यह स्पीकर IP67 रेटिंग से साथ वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ फीचर को सपोर्ट करेगा। यह स्पीकर Extra Bass साउंड क्वालिटी उपलब्ध कराएगा।
  • यह Wireless Home Speakers (पोर्टेबल डिज़ाइन) डिज़ाइन में छोटा है और वजन में हल्का है तथा वाइरलेस है इस लिए इस Wireless Home Speakers को कहीं भी ले जाया जा सकता है। 
  • यह Wireless Home Speakers लगभग 16 घंटे की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी इसके साथ स्टीरियो साउंड के लिए दो स्पीकर को वाइरलेस फीचर द्वारा कनेक्ट किया जा सकता है।
  • इस Wireless Home Speakers में निम्न कनेक्टिविटी फीचर्स दिये  गए हैं –
    • स्टीरियो मिनी जैक – इसके द्वारा ईयर फोन या हैड फोन को कनेक्ट किया जा सकता है।
    • माइक्रो यूएसबी पोर्ट – इस पोर्ट द्वारा स्पीकर को चार्ज किया जा सकता है।
    • ब्लुटूथ 4.2 – इस फीचर द्वारा स्पीकर और स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और यह लगभग 10 मीटर की कनेकटिंग रेंज उपलब्ध कराएगा।
  • यह Wireless Home Speakers 20Hz – 20KHz फ्रिक्वेन्सी रीस्पोंस को सपोर्ट करेगा। यह Wireless Home Speakers  ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 3499 रुपये में उपलब्ध है।

कुछ अलग है Alexa का नया Drop in फीचर

Boat Stone Grenade 5W portable wireless speaker

  • इस Wireless Home Speakers में 1.75 इंच का फुल रेंज ड्राईवर दिया गया और यह स्पीकर IPX6 रेटिंग के साथ वॉटर रेसिस्टेंट फीचर के साथ आएगा। यह स्पीकर बेहतर और एचडी साउंड उपलब्ध कराने में सहायक होगा।
  • इस Wireless Home Speakers में 1200 एमएएच बैटरी दी गयी है जो की लगभग 7 घंटे का प्लेटाइम उपलब्ध कराएगा। यह स्पीकर 180Hz – 20KHz फ्रिक्वेन्सी रीस्पोंस को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
    • ब्लुटूथ 4.2
    • माइक्रो यूएसबी पोर्ट
boat
  • इस Wireless Home Speakers में मल्टी फंकशन बटन दिये गए हैं और यह स्पीकर ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 1499 रुपये में उपलब्ध है।

Boltt Fire – Boltt Xplode 1500 portable Bluetooth outdoor speaker

लेटेस्ट ट्रेंड वाले टॉप 5 स्मार्ट होम स्पीकर्स

  • यह Wireless Home Speakers 6 ड्राईवर और IPX7 रेटिंग के साथ वॉटरप्रूफ डिज़ाइन के साथ आएगा जो की डाइनैमिक एचडी साउंड और 3D सराउंड स्टीरियो साउंड भी उपलब्ध कराएगा।  
  • यह Wireless Home Speakers दो मोड, वायर्ड मोड और वाइरलेस मोड को सपोर्ट करेगा। यह स्पीकर 1200 एमएएच की बैटरी के साथ 8 घंटे का बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा इस स्पीकर में विभिन्न कार्यों के लिए मल्टी – फंकशन बटन दिये गए हैं।
  • इस Wireless Home Speakers में ब्लुटूथ 5.0 कनेक्टिंग फीचर दिया गया है जो की 10 से 20 मीटर की कनेक्टिंग रेंज उपलब्ध कराएगा। यह Wireless Home Speakers विभिन्न वॉइस असिस्टेंट फीचर को भी सपोर्ट करेगा। यह स्पीकर ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 1699 रुपये में उपलब्ध है।  

Boat Stone 200 portable wireless speaker

  • यह स्पीकर1.96 इंच ड्राईवर के साथ आएगा और यह स्पीकर IPX6 रेटिंग के साथ वॉटरप्रूफ भी है। यह स्पीकर 180Hz – 20KHz फ्रिक्वेन्सी रीस्पोंस को सपोर्ट करेगा।
  • इस Wireless Home Speakers में 1500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 10 घंटे की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगा। यह स्मार्टफोन ब्लुटूथ 4.1 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा जो की बिना किसी औडियो लॉस के बेहतर परफॉर्मेंस उपलब्ध कराएगा और लगभग 10 मीटर तक की कनेक्टिंग रेंज उपलब्ध कराएगा।
  • इस Wireless Home Speakers में कनेक्टिविटी और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है। यह Wireless Home Speakers ई-कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 1399 रुपये में उपलब्ध है।  
Latest Tech News