Home टुडेस टेक ये 2020 में लांन्च होने वाले टॉप 5 होम स्पीकर्स

ये 2020 में लांन्च होने वाले टॉप 5 होम स्पीकर्स

by Mukul Sharma
HOME SPEAKERS

होम स्पीकर्स ( Home Speakers ) की डिमांड काफी बढ़ गयी है और अगर आप Home Speakers ( होम स्पीकर्स ) खरदीने में इंटरेस्टेड है और जो सबसे अच्छा और बेस्ट ब्रांड का हो तो हम आपको यहां बताएंगे कुछ ऐसे बेहतरीन और धांसू स्पीकर्स के बारे में जो हाल ही में ही लांच हुए हैं इन सभी स्पीकर्स के में आपको लेटेस्ट स्पेसिफिकेशन्स के साथ स्टाइलिश लुक और प्रीमियम डिज़ाइन भी मिलेगा जो आपके घर में आसानी से एडजस्ट हो जायेगा. ये मुल्टी पर्पस स्पीकर्स हैं जिन्हे घर पर पार्टी या सॉफ्ट म्यूजिक सुनने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, इन सब में मल्टीप्ल कनेक्टिविटीज़ भी आपको मिल जाएंगी तो आइये हम जानतें हैं कुछ खास 2020 में लांन्च हुए कुछ खास स्टीरियो स्पीकर्स के बारे में, जो हर तरीके से बेहतरीन है। जिसे आप सुगमता से अपने आस पास के आउटलेट से या फिर भारत में आसानी से ऑनलाइन आर्डर या फिर होम डिलीवरी करा सकते हैं।

लेटेस्ट ट्रेंड वाले टॉप 5 स्मार्ट होम स्पीकर्स

  1. बोस साउंड टच 20 सीरीज
  2. सोनी ऐसऐडी40 सी इ12 4.1 चैनल मल्टीमीडिया स्पीकर सिस्टम
  3. फिलिप्स एसपीऐ 9080 बी मल्टीमीडिया टावर स्पीकर
  4. एफ ऍन डी एफ3800एक्स 5.1 चैनल मल्टीमीडिया ब्लूटूथ स्पीकर
  5. औबैग डीटी2605 मल्टीमीडिया टावर स्पीकर

बोस साउंड टच 20 सीरीज

ये इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लगभग अपने शुरुआत के 55 साल से ऑडियो के लिए दुनिया में मशहूर है। इसके स्टीरियो फीचर हमें सराउंड साउंड का फील देती है। कम बिजली के कंजम्पशन के साथ ये 20 वाट का आउटपुट पावर प्रदान करती है। इस स्पीकर को हम घर में कहीं  भी अच्छे से रखकर इसे कनेक्ट कर म्यूजिक का लुप्त उठा सकते हैं। इस वायर्ड स्पीकर का डायमेंशन 10.2 x 30.5 x 17.8 सेन्टीमीटर्स और वजन लगभग 3 किलोग्राम है इस स्पीकर में आपको अलग से स्पीकर नहीं दिखेंगी क्यूंकि इसके सारे स्पीकर एक ही पैक में कॉम्पैक्ट है। ये स्पीकर एक कम्पलीट पैक के तौर पर समझा जा सकता है और इसलिए इस स्पीकर को कॉम्पैक्ट यूनीबॉडी स्पीकर कहा जाता है। रीच साउंड क्वालिटी तथा बेहतरीन बैस आपके मन को मोह लेग। इस बोस स्पीकर को आप वायर की द्वारा अपने स्मार्टफोन से या फिर टीवी से भी कनेक्ट बड़े ही आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।

BOSS SOUND HOME SPEAKER

अपने रूम के किसी भी कोने में बैठकर रिमोट के मदद से इस स्पीकर को आसानी से ऑपरेट तथा अपने हिसाब से ट्यून करा जा सकता है। इसका ब्लूटूथ का फीचर आपको अपने स्मार्ट फ़ोन से या फिर टेबलेट से इसे कनेक्ट करने का अवसर प्रदान करती है। इस स्पीकर में रेडियो फीचर भी इनबिल्ट है। अमेज़न की एलेक्सा एआई फीचर को आप तो जानते ही होंगे। खास बात तो ये है की ये स्पीकर अलेक्सा के वाइस रिकग्निशन से भी ऑपरेट कर सकते हैं। अलेक्सा के द्वारा आप इसके वौइस् को कंट्रोल कर सकते हैं। इस स्पीकर की कुछ वैरिएंट उपलब्ध हैं। 1 साल की वारंटी के साथ ये स्पीकर मार्किट में 25000 रूपए से लेकर 35000 रूपए के रेंज में उपलब्ध है। आप इसे ऑनलाइन, ऑफलाइन या फिर बोस के ऑफिसियल आउटलेट से खरीद सकते हैं।

सोनी ऐसऐ-डी40 सी इ12 4.1 चैनल मल्टीमीडिया स्पीकर सिस्टम  

आज के समय में सोनी ब्रांड को कौन नहीं जानता. चाहे तो टीवी की बात हो या फिर ऑडियो सिस्टम की बात हो, जापान की सोनी कार्पोरेशन तो बेस्ट है हीं। इस कंपनी ने 2020 में लांन्च किया है एक नया मॉडल। इसकी ऐसऐ-डी40 2020 की बेहतरीन पेशकश है। इसके 4.1 वैरिएंट आपको सर्रराउंड साउंड देने के की तैयार है. यह म्यूजिक सिस्टम 8000 रूपए से लेकर 9000 रूपए के बजट में आसानी से आ जाएगी। और इसलिए आम आदमी इस उत्पाद को आसानी से खरीद सकते हैं। आप इस प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन, ऑफलाइन या फिर आउटलेट से खरीद सकते हैं. कोई कोई शॉपिंग वेबसाइट तो ईएमआयी की भी सुविधा प्रदान करती है। 4.1 की इस वैरिएंट में 4 स्पीकर और 1 सेंट्रल वूफर है जिसे हम अपने अनुसार कॉन्फ़िगर करके स्टीरियो साउंड का फील ले सकते हैं। यह स्पीकर 80 वाट का आउटपुट प्रदान करती है जिससे की इसकी बास बांकियों स्पीकर से तुलनात्मक रूप से अधिक पावरफुल हो जाती है।

SONY HOME SPEAKERS

इस स्पीकर को हम अपने टेलीविज़न से या फिर स्मार्टफोन से या फिर टेबलेट से बड़े ही आसानी से कॉन्फ़िगर कर सकते हैं। सोनी की इस प्रोडक्ट के बारे में और भी कुछ ज्यादा जानना चाहते हैं तो आप 1800-103-7799, इस नंबर पर कांटेक्ट भी कर सकते हैं। इस प्रोडक्ट का वजन लगभग 8 किलोग्राम और डायमेंशन 46 x 29 x 41 सेन्टीमीटर्स है। वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ साथ इसमें ब्लूटूथ तथा यूएसबी फीचर भी उपलब्ध है, और इसलिए आप अगर चाहें तो इस स्पीकर को आउटिंग या फिर पिकनिक के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्पीकर में लिथोम-आयन बैटरी इन बिल्ट है। रिमोट कंट्रोल से आप इस स्पीकर को घर के किसी भी कोने से ऑपरेट कर सकते हैं। तो जाइये और खरीदिये और म्यूजिक के बेहतरीन वैरिएंट का आनंद लीजिये।

4k मूवी रिकॉर्डिंग के साथ कैनन EOS 850D भारत में हुआ लांन्च , जाने अन्य फीचर्स और कीमत

फिलिप्स एसपीऐ 9080 बी मल्टीमीडिया टावर स्पीकर

अगर आप म्यूजिक प्रेमी हैं तो फिलिप्स की ये स्पीकर आपको लुभाने के लिए तैयार है. फिलिप्स की इस स्पीकर के साथ रिमोट तथा एक माइक भी मिलता है। आप समझ ही गए होंगे की माइक किस काम के लिए उपयोग किआ जाता है। तो आप इस स्पीकर को किसी प्रोग्राम या फिर सेरेमनी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दो टावर की सेट का इस स्पीकर का वजन लगभग 23 किलोग्राम तथा डायमेंशन 31 x 16.5 x 71.5 सेन्टीमीटर्स है। यह स्पीकर मैरिज या किसी अन्य परफॉरमेंस के लिए बेहतरीन साबित होगा. बिजली से चलने वाले इस स्पीकर को हम अपने टीवी तथा स्मार्ट फ़ोन से कॉन्फ़िगर कर सकते हैं।

Philips SPA

यह स्पीकर 80 वाट का बेहतरीन साउंड क्वालिटी प्रदान करता है। इस स्पीकर को ब्लूटूथ के सहारे कंप्यूटर से भी कनेक्ट किआ जा सकता है और साथ ही साथ फिलिप्स का यह उत्पाद एमपीथ्री, एमपीफोर, दोनों फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। खरीद के तारीख से 1 साल की वारंटी के साथ इसे 11000 रूपए से लेकर 13000 रूपए के बीच ऑनलाइन या ऑफलाइन ख़रीदा जा सकता है।

एफ ऍन डी एफ3800एक्स 5.1 चैनल मल्टीमीडिया ब्लूटूथ स्पीकर

अगर आप हाई बास या फिर हाई एंड साउंड के शौकीन हैं तो ये प्रोडक्ट आपके लिए बना है। इस का प्रोडक्ट का वैरिएंट 5.1 है। इसका मतलब ये है की इसमें 5 स्पीकर्स तथा 1 सब वूफर है. सब वूफर की इंडिकेटर लाइट तथा इसका रिमोट कंट्रोल सिस्टम इसे अनोखा बनाती है। 5.25 बास ड्राइवर इस स्पीकर के साउंड को और भी लॉउडर बनाती है। एफ ऍन का ये स्पीकर कटाई एज का अच्छा उदाहरण है। इसकी पीएलएल टेक्नोलॉजी के मदद से इस स्पीकर का रेडियो बिना किसी रुकावट के साथ फ्रीक्वेन्सी निकलता है।

FND HOME SPEAKERS

इसकी कीमत के रेंज 5000 रूपए से 6000 रूपए के बीच है। अगर इसके डायमेंशन तथा वजन की बात की जाये तो इसके डायमेंशन 41.1 x 41.1 x 36.2 सेन्टीमीटर्स तथा वजन लगभग 7 किलोग्राम है। आप इस स्पीकर को टीवी, स्मार्टफ़ोन, टेबलेट, एप्पल या फिर अपने कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें ऑक्स, यूएसबी, ब्लूटूथ, आरसीए कनेक्टिविटी फीचर्स  उपलब्ध है। 220 वाल्ट के वोल्टेज इनपुट पर यह स्मार्ट स्पीकर 80 वाट का पावर प्रदान करने के लिए सक्षम है। एफ ऍन डी  इस स्पीकर के लिए 1 साल की वारंटी प्रदान करती है। आप इस स्पीकर को ऑनलाइन, ऑफलाइन या फिर ऑफिसियल आउटलेट से खरीद सकते हैं।

औबैग डीटी- 2605 मल्टीमीडिया टावर स्पीकर

म्यूजिक की दुनिआ में इस स्पीकर का नाम ज्यादा मशहूर नहीं है पर अगर इसकी साउंड क्वालिटी पर धयान दिया जाये तो ये टावर स्पीकर आपका मन मोह लेगी. इतना ही नहीं, आप इस स्पीकर को अपने घर के लिए या फिर किसी परफॉरमेंस या फिर इवेन्ट या फिर किसी पार्टी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 7000 रूपए – 8000 रूपए के बजट में आने वाले इस स्पीकर को आप घर तथा बाहर जहाँ चाहें इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. 0.1 परसेंट टीएचडी के खूबी के साथ ये बहुत ही कम डिस्टॉरशन प्रदान करता है। औबैग की इस स्पीकर की बॉस ट्रेबल कंट्रोल टेक्नोलॉजी मार्किट में नया है जो बहुत ही कम पावर इनपुट पर भी क्रिस्टल साउंड प्रदान करता है। अन्य म्यूजिक स्पीकर की तरह इस स्पीकर को भी ऑक्स, यूएसबी, ब्लूटूथ से कनेक्ट किआ जा सकता है. इसकी रेडियो फीचर आपको बिना रुकावट के आवाज़ निकलेगी तथा आप एफएम की फ्रीक्वेंसी को आसानी से ट्यून किआ जा सकता है।

OBAGE DT

ये स्पीकर भी दो टावर का सेट है तथा प्रत्येक टावर का डायमेंशन  24″ X 6″ X 11.75″ है। इसका वजन लगभग 21 किलोग्राम है। ये स्पीकर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर 1 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है। इस टावर के आकर के स्पीकर में छोटे छोटे स्पीकर इन्सटाल्ड हैं तथा कुछ स्पीकर इसके साइड में भी लगे हुए हैं जिससे की ये खूबसूरत स्पीकर सामने के साथ साथ एक ही समय में साइड में भी वोल्यूम फायर करता है, जिससे की आप स्टीरियो साउंड का लुप्त उठा सकते हैं।

Latest Tech News