Home टेक इंडस्ट्री 5000 एमएएच की बैटरी के साथ Vivo Y30 SmartPhone हुआ लॉन्च , जाने कीमत और फीचर्स

5000 एमएएच की बैटरी के साथ Vivo Y30 SmartPhone हुआ लॉन्च , जाने कीमत और फीचर्स

by Upasana Verma
vivo y30 smartphone

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपना नया मिड-रेंज Vivo Y30 SmartPhone मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y30 SmartPhone क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध होगा तथा ओक्टा-कोर प्रोसेसर पर कार्य करेगा। कंपनी ने Vivo Y30 SmartPhone के ग्लोबली लॉन्च करने की जानकारी अभी तक नहीं दी है। यह SmartPhone सिंगल स्टोरेज वेरियंट तथा दो कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा। Vivo Y30 SmartPhone मलेशियन ई-कॉमर्स वैबसाइट Lazada.com और Vivo मलेशिया ई-स्टोर पर उपलब्ध है। Vivo Y30 SmartPhone  की सेल मलेशियन मार्केट में 9 मई से शुरू होगी।

स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ LG Velvet SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत

Vivo Y30 SmartPhone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर:  

Vivo Y30 SmartPhone में 6.47 इंच की एचडी प्लस एलसीडी अल्ट्रा ओ स्क्रीन डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 720 ×1560 पीक्सेल्स है। इस मिडरेंज Vivo Y30 SmartPhone का आस्पेक्ट रैशियो 19.5:9 है। SmartPhone में फ्रंट कैमरा के लिए इसके डिस्प्ले पर पंच होल दिया गया है। इस Y30 SmartPhone में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसे आयताकार मॉड्यूल में वर्टिकली प्लेस्ड किया गया है जिसके नीचे एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। Vivo Y30 SmartPhone का प्राइमरी रियर कैमरा 13 मेगापिक्सेल, सेकोण्डरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सेल और टर्शरी मैक्रो कैमरा तथा क्वाटर्नरी डेप्थ सेन्सर 2 मेगापिक्सेल का है।

Vivo Y30 SmartPhone का रियर कैमरा सेटअप औटोफ़ोकस फीचर को सपोर्ट करेगा। Vivo Y30 SmartPhone का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है तथा यह कैमरा एआई बेस्ड फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इस SmartPhone में ओक्टाकोर मीडिया टेक हेलिओ P35 (MTK6765) प्रोसेसर दिया गया है तथा Vivo Y30 SmartPhone फनटच ओएस बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा।  

Xiaomi Mi 10 5G भारत में हुआ लॉन्च 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ

Vivo Y30 SmartPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत:

Vivo Y30 SmartPhone में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 10 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, ब्लुटूथ 5.0, वाई-फ़ाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, डुअल सिम स्लॉट, यूएसबी टाइप-सी 2.0, 3.5 एमएम औडियो जैक, जीपीएस जैसे फीचर्स दिये गए है।

vivo y30

इसके अलावा Vivo Y30 SmartPhone में एंबिएंट लाइट सेन्सर, प्रोक्षिमिटी सेन्सर, फिंगरप्रिंट सेन्सर, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी दिये गए हैं। Vivo Y30 SmartPhone 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 15800 रुपये में उपलब्ध होगा। Vivo Y30 SmartPhone की इंटरनल स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Vivo Y30 SmartPhone दो कलर वेरियंट्स डेजल ब्लू और मूनस्टोन व्हाइट कलर में आएगा। 

Latest Tech News