Home टेक इंडस्ट्री जानिए कौन से है टॉप 10 बेस्ट हैडफ़ोन ब्रांड्स

जानिए कौन से है टॉप 10 बेस्ट हैडफ़ोन ब्रांड्स

by Mukul Sharma
BEST HEADPHONE BRANDS

म्यूजिक से बेटर कुछ नहीं है क्योंकि ये एक ऐसी चीज है जिससे आप किसी भी मूड में हो ये आपका साथ देता है और अगर आप इसे किसी अच्छे हैडफ़ोन में सुने तो बात ही अलग है पर अगर आप ये सोच नही  पा रहे की कौन से  ऐसे HeadPhone Brand ( हैडफ़ोन ब्रांड ) हैं जिन पर आप भरोसा कर सकते हैं तो हम आपको बताते है ऐसे टॉप 10 HeadPhone Brands (  हैडफ़ोन ब्रांड्स ) के बारे में जो इंडियन यूजर के लिए खासतौर पर HeadPhone ( हैडफ़ोन ) बनाते जिनमे रिचार्जेबल बैटरी से लेकर लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स और स्टाइलिश डेसिंग तो हो ही बल्कि ये आपकी पर्सनालिटी के साथ भी मैच कर सके, एक अच्छे हैडफ़ोन में  सबसे अच्छा हाई डेफनिशन का म्यूजिक प्ले करने में सक्षम हो और अगर ये किसी ब्रांड का हो तो इसकी क्वालिटी भी बढ़िया होती है जिससे इसे लॉन्ग टर्म में भी इस्तेमाल किया जा सके तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसे टॉप टेन Best HeadPhone Brands ( बेस्ट हैडफ़ोन ब्रांड्स ) के बारे में।

जाने कौन से है टॉप एंड्राइड स्मार्ट टीवी ब्रांड्स

सेन्हेइसेर

ये ब्रांड नंबर वन क्वालिटी के HeadPhone ( हेडफोन ) बनाता है, इस कंपनी की शुरुआत में हुई थी और ये लगभग हर साइज और क्वालिटी के HeadPhone ( हेडफोन ) बनाता आ रहा है, इसकी प्रोडक्ट रेंज बहुत लम्बी है और प्राइस भी काफी अफोर्डेबल हैं।

HEADPHONE

बोस

ये ब्रांड भी काफी पॉपुलर है और इसे गोपाल बोस ने बनाया था, ये एक अमेरिकन ब्रांड है जोकि टॉप क्वालिटी के HeadPhone ( हैडफ़ोन ) बनाने की लिए मशहूर है, इसके हैडफ़ोन का डिज़ाइन और साउंड क्वालिटी यूनिक है और नॉइज़ कैंसलेशन फीचर तो ज़बरदस्त है।

boas headphone

ऑडियो-टेक्निका

ये एक जापानीज ब्रांड है जोकी दुनिया मं अपनी वाइड रेंज के हेडफोन बनाने की लिए जाना  जाता है, इसके हैडफ़ोन हर प्राइस रेंज में आपको आसानी से ऑफलाइन या ऑनलाइन मिल जाते है, ये वैल्यू फॉर मनी HeadPhone ( हैडफ़ोन) बनाता जोकि ग्रेट साउंड और बढ़िया ऑडियो क्वालिटी देते है।

AUDIO HEADPHONE

जेबीएल

जेबीएल मशहूर कंपनी सैमसंग का ही सब ब्रांड है जोकि अपने क्वालिटी प्रोडक्ट लाइन के बारे में जनि जाती है और आप इसके बनाये HeadPhones ( हेडफोन्स ) को आंख बंद करके खरीद सकते हैं क्योंकि मार्किट हैडफ़ोन बनाने में लीड करता है, इसके बनाये  हैडफ़ोन की साउंड क्वालिटी और फीचर दूसरे हैडफ़ोन ब्रांड्स को टफ कम्पटीशन देता है।

JBL HEADPHONE

लंबी बैटरी के साथ ऑनर मैजिक ईयरबड्स हुए लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

स्कल कैंडी

ये एक ऐसा ब्रांड है जिसने कुछ ही सालों में अच्छी ग्रोथ करी  है और इसके बनाये हैडफ़ोन प्रीमियम क्वालिटी के होते हैं, इसकी हैडफ़ोन रेंज काफी बड़ी है और आप इसपर भरोसा कर सकते है, इसके ( हैडफ़ोन ) स्टाइलिश होने के साथ बढ़िया मटेरियल से बने होते है।

HEADPHONE

सोनी

ये एक ऐसा ब्रांड है जो शुरू से अपनी बेस्ट क्वालिटी के प्रोडक्ट बनाने के लिए पॉपुलर है, ये एक जापानी ब्रांड है जो की एक सेंचुरी से कंस्यूमर प्रोक्ट्स बनाता आया है और हैडफ़ोन की बात की जाये तो इससे बेहतर ( हैडफ़ोन ) शायद ही कोई दूसरा  ब्रांड बना पाता है।

sony headphone

ग्राडो

ये एक ब्रुकलिन बेस्ड अमेरिकन ब्रांड है जोकि हाई एन्ड ( हैडफ़ोन ) बनाने की लिए वर्ल्डवाइड पॉपुलर है, इसके बनाये हुए HeadPhone ( हैडफ़ोने ) हैंडक्राफ्टेड होते है और साउंड इंजीनियरिंग को अलग ही लेवल पर ले जाते है, ये जायदातर ओपन बैक डिज़ाइन के हेडफोन बनाता है।

GRADO HEADPHONE

वी- मोड़ा

ये  ब्रांड बैस वाले  HeadPhone ( हैडफ़ोन ) बनाने के लिए मशहूर है, ये एक अमेरिकन ब्रांड है जो कैलिफ़ोर्निया बेस्ड है इसके बनाये HeadPhones ( हेडफोन्स ) प्रीमियम केटेगरी के होते है और अगर आप क्रिस्प और क्लियर म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं तो ये ब्रांड के बनाये हैडफ़ोन आपके लिए सूटेबल रहेंगे।

षुरे

ये ब्रांड महंगे हेडफोन बनाता है जिनकी क्वालिटी हाई लेवल की होती है, ये एक रेलिएबल ऑप्शन है जब आप ख़ास तरह की साउंड क्वालिटी सुनना चाहते हैं तो, इसके हैडफ़ोन की क्वालिटी आउटस्टैंडिंग है जो एक्यूरेट साउंड परफॉरमेंस देते हैं।

SHURE HEADPHONE

फिलिप्स

ये एक ऐसा ब्रांड है जो दुनिया बाहर में पॉपुलर है और इसके बनाये प्रोडट्स की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है , ये अफोर्डेबल HeadPhone ( हैडफ़ोन ) बनाने के लिए भी जाना जाता है और इसके बनाये हैडफ़ोन की साउंड कुलिटी काफी अच्छी होती है और प्रीमियम एकॉस्टिक एक्सपेरिएंस देती है।

PHILIPS
Latest Tech News