Home कंप्यूटर भारतीय मार्केट में उपलब्ध टॉप 5 Computer ब्रांड

भारतीय मार्केट में उपलब्ध टॉप 5 Computer ब्रांड

by Upasana Verma
top-computer-brands-in-india

उपभोक्ता Computer की खरीददारी करते समय विभिन्न विशेषताओं को ध्यान में रखता है। उपभोक्ता की कोशिश यह रहती है की कम कीमत में उसके जरूरत के सभी फीचर्स Computer में उपलब्ध हो। किसी भी कम्प्युटर ब्रांड की मार्केट में साख उसके परफॉर्मेंस और फीचर्स से बनती है और इसी कारण ये कुछ Computer ब्रांड उपभोक्ता को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। वैसे तो भारतीय मार्केट में कम कीमत और अच्छी परफॉर्मेंस के साथ विभिन्न Computer ब्रांड उपलब्ध है, परंतु कुछ ऐसे Computer ब्रांड है जिन्हे उपभोक्ता चुनना जायदा पसंद करते हैं। भारतीय मार्केट में उपलब्ध टॉप 5 Computer ब्रांड निम्न हैं –

बेहतर परफॉर्मेंस और फीचर्स के साथ Top 5 Gaming Computer

HP (Hewlett Packard)

  • यह एक अमेरिकी मल्टी – नेशनल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलोजी कंपनी है जो की Computer, हार्डवेयर कॉम्पोनेंट और सॉफ्टवेयर सर्विसेस उपलब्ध कराती है।
  • यह Computer ब्रांड विभिन्न जरूरतों के अनुसार कम्प्युटर रेंज जैसे होम – बेस्ड, ऑफिस – बेस्ड, गेमिंग – बेस्ड, कमर्शियल – बेस्ड कम्प्युटर उपलब्ध कराती है।
  • यह Computer ब्रांड कम से कम कीमत के साथ अधिक से अधिक कीमत में लैपटाप, डेस्कटॉप कम्प्युटर और आल – इन – वन कम्प्युटर उपलब्ध कराती है।
  • इस ब्रांड में उपभोक्ता 35000 रुपये तक की कीमत में 10th जेनेरेसन Intel Core i3 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 1 टीबी हार्ड ड्राइव स्टोरेज, विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ laptop की खरीददारी कर सकता है।
HP Hewlett Packard
  • वहीं 29000 रुपये तक की कीमत में 10thG Intel Core i3 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 1 टीबी हार्ड ड्राइव स्टोरेज, Intel UHD ग्राफिक्स कार्ड के साथ डेस्कटॉप Computer (HP Slim desktop) की खरीददरी की जा सकती है।
  • इस ब्रांड के डेस्कटॉप Computer, laptop या आल – इन – वन Computer उपभोक्ता अपने जरूरत के अनुसार HP e – store, HP ऑफलाइन स्टोर या अन्य ई – कॉमर्स वैबसाइट से खरीद सकता है।

बेहतर फीचर्स के साथ ये है Top 7 Desktop Computers

Acer

  • यह एक ताईवानी मल्टीनेशनल हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है, इस ब्रांड के laptop , डेस्कटॉप Computer भारतीय मार्केट में उपलब्ध है।
  • यह ब्रांड विभिन्न उपयोगिताओं के आधार पर Computer रेंज उपलब्ध कराता है जैसे होम – बेस्ड, ऑफिस – बेस्ड और गेम – बेस्ड।
  • इस ब्रांड के नए मॉडल Computer स्लिम स्ट्रक्चर और बेहतर फीचर्स के साथ उचित मूल्य में उपलब्ध हो रहे हैं। 
  • इस ब्रांड के कम्प्युटर की खरीददारी विभिन्न ई – कॉमर्स वैबसाइट या ऑफलाइन स्टोर से की जा सकती है। Acer Veriton M200 डेस्कटॉप Computer Intel core i3 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 1 टीबी हार्ड ड्राइव जैसे फीचर्स के साथ ई – कॉमर्स वैबसाइट, अमेज़न पर 27500 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
Acer

क्या आप भी है अपने Laptop/Computer के हैंग होने से परेशान ? ट्राई करे ये टिप्स

Dell

  • यह एक अमेरिकी मल्टी – नेशनल टेक्नोलोजी कंपनी है तथा Computer और उससे संबन्धित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराती है।
  • इस ब्रांड के Computer अपने बेहतर सिस्टम परफॉर्मेंस और बेस्ट क्वालिटी सिस्टम मशीन के लिए जाना जाता है। इस ब्रांड के Computer की कीमत अन्य ब्रांड की तुलना में थोड़ा – अधिक हो सकती है।
  • उपभोक्ता इस ब्रांड के laptop को अपने जरूरत के अनुकूल ( customers can get customized computers) भी डिज़ाइन करवा सकता है। 
  • यह ब्रांड में विभिन्न Computer सीरीज उपलब्ध है जैसे XPS laptop सीरीज, Inspiron chromebook इत्यादि।  इस ब्रांड का अन्य सब – ब्रांड, Alienware विभिन्न गेमिंग – बेस्ड laptop उपलब्ध कराता है और इसके अलावा इस ब्रांड की Latitude सीरीज बिजनेस – बेस्ड कार्यों के लिए उपयुक्त है।     
  • यह ब्रांड उपभोक्ता के जरूरतों के अनुसार विभिन्न कीमतों में Computer उपलब्ध कराता है। Dell New Inspiron 3880 डेस्कटॉप 10th G Intel core i3 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 1 टीबी हार्ड ड्राइव और Intel UHD ग्राफिक्स के साथ 36989 रुपये की कीमत में डेल की ओफिसियल वैबसाइट पर उपलब्ध है।
  • इस ब्रांड के laptop की खरीददारी dell e – shop, ई – कॉमर्स वैबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से की जा सकती है।
Dell

Microsoft : जल्द ही आप कर सकेंगे Computer से अपने SmartPhone का म्यूजिक कंट्रोल

Asus

Asus
  • होम बेस्ड Computer के लिए ASUS S340MC डेस्कटॉप Computer एक अच्छा ऑप्शन है और इस Computer की शुरुआती कीमत 22990 रुपये है। यह Computer अधिकतम 8th जेनेरेसन Intel core i5, 1 टीबी हार्ड ड्राइव, 4K UHD डिस्प्ले, 4 जीबी रैम से अधिकतम 32 जीबी रैम जैसे फीचर्स के साथ आता है।  
  • इस ब्रांड के Computer की ख़रीदारी ई – कॉमर्स वैबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से की जा सकती है।

गेमिंग कंसोल के लिए उपलब्ध Top 7 Console Games

Lenovo

  • यह एक चाइनीज मल्टी – नेशनल टेक्नोलोजी कंपनी है जो की विभिन्न मूल्य सीमा में Computer उपलब्ध कराती है। यह ब्रांड कम से कम कीमत के साथ – साथ अधिक से अधिक कीमत में प्रीमियम Computer वेरियंट उपलब्ध कराता है।
  • उपभोक्ता इस ब्रांड के laptop को अपने जरूरत के अनुकूल भी डिज़ाइन करवा सकता है। 
  • यह ब्रांड होम – बेस्ड कम्प्युटर, बिजनेस – बेस्ड कम्प्युटर और गेमिंग – बेस्ड Computer उपलब्ध कराता है। होम – बेस्ड के लिए IdeaCentre डेस्कटॉप और Ideapad laptop एक अच्छा ऑप्शन है।
lenovo
  • इसके अलावा और भी Computer सीरीज़ जैसे yoga laptop सीरीज, Flex 2 – in – 1 laptop सीरीज बेहतर फीचर्स के साथ किफ़ायती कीमत में उपलब्ध होते हैं।
  • IdeaCentre 510s डेस्कटॉप Computer Intel Core प्रोसेसर, AMD Radeon ग्राफिक्स और एसएसडी स्टोरेज साथ 27990 रुपये की कीमत में लेनेवो की ओफिसियल साइट पर उपलब्ध है।  
Latest Tech News