इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन कंपनी हुवावे ने बहुप्रतीक्षित Huawei Mate 40 series लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के तहत Huawei Mate 40, Huawei Mate 40 Pro और Huawei Mate 40 Pro+ SmartPhone लॉन्च किए गए हैं। ये तीनों SmartPhone waterfall डिस्प्ले, फास्ट प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध होंगे। Huawei SmartPhone अभी के लिए चीन और यूरोप में लॉन्च किए गए हैं परंतु कंपनी ने तीनों SmartPhone की सेल की जानकारी नहीं दी है।
Huawei Mate 40 SmartPhone के फीचर्स
डिस्प्ले: 6.5 इंच OLED डिस्प्ले और 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट
- Huawei Mate 40 में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस ओएलईडी waterfall डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2376× 1080 पीक्सेल्स है।
- Waterfall डिस्प्ले में स्मार्टफोन में दिये गए बेज़ेल्स बहुत ही जायदा नीचे की तरफ झुके हुए होते हैं और पतले होते है, जिसके कारण यह लगता है की स्मार्टफोन के किनारों पर बेज़ेल्स उपलब्ध नहीं है। इस डिस्प्ले के कारण यह SmartPhone फुल स्क्रीन का अनुभव उपलब्ध कराएगा।
- यह 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा, जिसके कारण डिस्प्ले संबन्धित विभिन्न कार्य जैसे स्वाइपिंग, स्क्रोलिंग इत्यादि बिना किसी रुकावट के आसानी से पूरे होंगे और यह रिफ्रेश बेहतर गेमिंग अनुभव उपलब्ध कराने में भी सहायक होता है।
रीयर कैमरा: 50 मेगापिक्सेल ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप
गेमिंग के लिए बेहतर रिफ्रेश रेट के साथ MI 10T 5G SmartPhone Series हुई लॉन्च , जाने फीचर्स
- Huawei Mate 40 में तीन कैमरों का रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का दूसरा अल्ट्रा – वाइड एंगल कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है।
- इस SmartPhone का तीसरा टेलीफोटो कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है जो की ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन फीचर को सपोर्ट करेगा। इस लेंस द्वारा कैमरा को ज़ूम – इन करके किसी वस्तु की डीटेल तस्वीर खींची जा सकती है।
- ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन फीचर के माध्यम से दौड़ते या चलते समय विडियो ब्लर्र या इमेज ब्लर्र जैसी आने वाले समस्या को कम किया जा सकता है और यह फीचर खासकर लो लाइट फोटोग्राफी में ज्यादा सहायक होता है।
- यह रीयर कैमरा सेटअप 3x ऑप्टिकल ज़ूम, 5x हाइब्रिड ज़ूम और 30x डिजिटल ज़ूम फीचर को सपोर्ट करेगा।
Realme 7Series : गेमिंग प्रोसेसर के साथ मिड – रेंज SmartPhone Series भारत में हुई लॉन्च, जाने फीचर्स
- ऑप्टिकल ज़ूम के द्वारा दूर स्थित किसी भी वस्तु पर फोकस करके ज़ूम – इन (magnifying lens की तरह) किया जा सकता है तथा ऑप्टिकल ज़ूम द्वारा इमेज क्वालिटी प्रभावित नहीं होती है।
- डिजिटल ज़ूम सामान्य जूम की तरह कार्य करता है जो की इन – कैमरा इमेज प्रोसेसिंग सिस्टम है जिसमे दूर स्थित वस्तु को ज़ूम न करके उसकी तस्वीर को ज़ूम किया जाता है और तस्वीर के किनारों को क्रॉप कर दिया जाता है। डिजिटल ज़ूम की तुलना में ऑप्टिकल ज़ूम बेहतर क्वालिटी की इमेज उपलब्ध कराता है।
- हाइब्रिड ज़ूम दोनों ही ऑप्टिकल ज़ूम और डिजिटल ज़ूम का उपयोग करके बेहतर इमेज क्वालिटी उपलब्ध कराता है।
- इसके अलावा SmartPhone में laser focus sensor दिया गया है जिसके माध्यम से किसी वस्तु पर जल्दी फोकस किया जा सकता और किसी भी गतिमय वस्तु की इमेज को डीटेल के साथ केप्चर किया जा सकता है।
स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ OnePlus 8T भारतीय मार्केट में हुआ लॉन्च
फ्रंट कैमरा: 13 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा
- इसका फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है। यह कैमरा विभिन्न शूटिंग मोड जैसे स्लो – मोसन, पोट्रेट मोड, स्मार्ट वाइड – एंगल स्विचिंग, फन AR स्टिकर, स्माइली फेस केप्चर, स्मार्ट फिल्टर इत्यादि को सपोर्ट करेगा।
प्रोसेसर: हुवावे Kirin 9000E प्रोसेसर और AI gesture फीचर
- Huawei Mate 40 Kirin 9000E प्रोसेसर और EMUI 11.0 बेस्ड एंड्रोइड 10.0 पर कार्य करेगा। गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इसमें ARM Mali – G78 (22 – core) जीपीयू भी दिया गया है।
- यह SmartPhone अपग्रेडेड AI air control जेस्चर फीचर को भी सपोर्ट करेगा जिसके माध्यम से उपभोक्ता विभिन्न जेस्चर या गतिविधियों के मध्यम से कई कार्यों को सम्पन्न कर सकता है, जैसे हाथों को हवा में हिलकर फोटोस ओपन करना, पन्ने पलटना, म्यूजिक को बंद करना या रोकना इत्यादि।
क्वालकाम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ Vivo X50 Smartphone Series भारत में हुई लॉन्च
बैटरी: 4200 एमएएच बैटरी और 40 वाट चार्जिंग सपोर्ट
- इस SmartPhone में 4200 एएमएच की बैटरी दी गयी है जो की लगभग एक दिन बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी। यह बैटरी 40 वाट के चार्जर को सपोर्ट करेगी।
कनेक्टिविटी फीचर्स:
इसमें कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स और पोर्ट दिए गए हैं –
बेहतर हिन्ज सपोर्ट और डुअल बैटरी सिस्टम के साथ Samsung Galaxy Z Fold 2 Foldable Smartphone हुआ लॉन्च
- वाई – फाई – इस फीचर द्वारा SmartPhone को किसी डाटा डिवाइस से इंटरनेट के लिए कनेक्ट किया जा सकता है।
- ब्लुटूथ 5.2 – इस फीचर द्वारा कम दूरी पर इस्थित दो डिवाइस को कनेक्ट करके फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
- यूएसबी टाइप – सी – इस पोर्ट द्वारा फास्ट बैटरी चार्जिंग और फास्ट डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
- 3.5 एमएम औडियो जैक – इस पोर्ट द्वारा ईयरफोन या हैडफोन को SmartPhone से कनेक्ट किया जा सकता है।
- जीपीएस/ ए – जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
- इन – स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेन्सर
- यह SmartPhone 5 जी/ 4 जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
स्टोरेज और कीमत:
- यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 78000 रुपये तथा ब्लैक, ग्रीन, सिल्वर, व्हाइट, येल्लो कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा।
Huawei Mate 40 Pro SmartPhone के फीचर्स
डिस्प्ले: 6.67 इंच OLED डिस्प्ले और 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट
- Huawei Mate 40 Pro SmartPhone में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस OLED waterfall डिस्प्ले दी गयी है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन भी 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
- यह SmartPhone IP68 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट भी है।
प्रोफेश्नल कैमरा फीचर्स और फास्ट गेमिंग प्रोसेसर के साथ Sony xperia 5 II SmartPhone हुआ लॉन्च
रीयर कैमरा: 50 मेगापिक्सेल ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप
- Huawei Mate 40 Pro भी तीन रीयर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसका पहला कैमरा 50 मेगापिक्सेल, दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 20 मेगापिक्सेल और तीसरा टेलीफोटो कैमरा 12 मेगापिक्सेल का है।
- इसमें भी laser focus sensor दिया गया है।
- यह रीयर कैमरा सेटअप भी डिजिटल जूम, ऑप्टिकल ज़ूम और हाइब्रिड ज़ूम फीचर्स को सपोर्ट करेगा।
फ्रंट कैमरा: 13 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा
- इस SmartPhone का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है जो की स्लो – मोसन सेलफ़ी, पोट्रेट मोड, मुविंग इमेज, फिल्टर, स्टिकर, टाइमर, ऑटो स्माइलिंग फेस डीटेकसन, पनोरमा इत्यादि शूटिंग मोड को सपोर्ट करेगा।
प्रोसेसर: हुवावे Kirin 9000 प्रोसेसर
- Huawei Mate 40 Pro Kirin 9000 प्रोसेसर और EMUI 11.0 बेस्ड एंड्रोइड 10.0 पर कार्य करेगा। गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस में ARM Mali – G78 (24 – core) जीपीयू भी दिया गया है।
- यह SmartPhone भी अपग्रेडेड AI air control जेस्चर फीचर को भी सपोर्ट करेगा।
बैटरी: 4400 एमएएच बैटरी और 66 वाट सुपरचार्जिंग सपोर्ट
- इसमें 4400 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 66 वाट की फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50 वाट की फास्ट वाइरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
- 66 वाट फास्ट वायर्ड चार्जर के माध्यम से लगभग 40 मिनट में 100 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज की जा सकती है।
कनेक्टिविटी फीचर्स:
इस SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –
स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और एलटीएम (LTM) सनलाइट स्क्रीन के साथ iQoo Z1x 5G SmartPhone हुआ लॉन्च
- वाई – फाई, ब्लुटूथ 5.2, यूएसबी टाइप – सी, यूएसबी टाइप सी (हैड फोन/ ईयरफोन), जीपीएस/ ए – जीपीएस, एनएफसी, फिंगरप्रिंट सेन्सर
- एनएफसी फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी (दूरी 4 सेंटीमीटर से अधिक न हो) पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है। इसके अलावा इस फीचर द्वारा सुरक्षित पेमेंट भी किया जा सकता है।
- यह भी 5 जी/ 4 जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
स्टोरेज और कीमत:
- यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 1.04 लाख रुपये तथा ब्लैक, सिल्वर कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा।
Huawei Mate 40 Pro+ SmartPhone के फीचर्स
- Huawei Mate 40 Pro के डिस्प्ले, प्रोसेसर और जीपीयू और बैटरी संबन्धित सभी फीचर्स Huawei Mate 40 Pro के समान है। परंतु इस स्मार्टफोन का कैमरा Huawei Mate 40 Pro SmartPhone से भिन्न है जो की निम्न है।
मिड-रेंज स्मार्टफोन Huawei Enjoy 20 Pro 5G SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स
कैमरा: 50 मेगापिक्सेल क्वाड रीयर कैमरा सेटअप और 13 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा
- Huawei Mate 40 Pro+ SmartPhone में चार कैमरों का रीयर सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का है जो की ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन फीचर को सपोर्ट करेगा।
- इस SmartPhone का दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 20 मेगापिक्सेल का है तथा तीसरा टेलीफोटो कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन फीचर के साथ 12 मेगापिक्सेल का है।
18 वाट की फास्ट चार्जिंग के साथ Oppo A52 SmartPhone हुआ लॉन्च
- इसका चौथा सुपरज़ूम कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है जो की 10x ऑप्टिकल ज़ूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन फीचर को भी सपोर्ट करेगा।
- इसके अलावा यह रीयर कैमरा सेटअप 10x ऑप्टिकल ज़ूम, 20x हाइब्रिड ज़ूम और 100x डिजिटल ज़ूम फीचर को सपोर्ट करेगा।
- इसमें भी 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी फीचर्स:
- इसके कनेक्टिविटी फीचर्स Huawei Mate 40 Pro के समान हैं।
स्टोरेज वेरियंट और कीमत:
- Huawei Mate 40 Pro+ SmartPhone 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 1.21 लाख रुपये तथा ब्लैक, व्हाइट कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा।