Home 5जी 108 मेगापिक्सेल ट्रिपल रीयर कैमरा के साथ Xiaomi Mi 11 फ़्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च

108 मेगापिक्सेल ट्रिपल रीयर कैमरा के साथ Xiaomi Mi 11 फ़्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च

by Upasana Verma
xiaomi-mi-11-flagship-launched-

स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी क्षिओमि ने कई लीक के बाद बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन, Xiaomi Mi 11 अपने घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह फ़्लैगशिप स्मार्टफोन, स्मार्टफोन इंडस्ट्री का पहला स्मार्टफोन है जो की क्वालकाम स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सेल ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरियंट के साथ उपलब्ध होगा, तथा यह स्मार्टफोन अभी प्री – ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी सेल 1 जनवरी से शुरू गयी है । Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं

गेमिंग के लिए बेहतर रिफ्रेश रेट के साथ MI 10T 5G SmartPhone Series हुई लॉन्च , जाने फीचर्स

डिस्प्ले: 6.81 इंच डिस्प्ले और 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट

  • Mi 11 स्मार्टफोन में 6.81 इंच की 2K AMOLED curved डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 3200 x 1440 (WQHD) पीक्सेल्स है। इस डिस्प्ले के माध्यम से उपभोक्ता को फुल स्क्रीन का अनुभव प्राप्त होगा।
  • यह डिस्प्ले 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जिसके माध्यम से स्क्रीन संबन्धित विभिन्न कार्य बड़े आसानी से पूरे होते है और यह रिफ्रेश रेट बेहतर गेमिंग अनुभव उपलब्ध कराने में सहायक है।
  • यह डिस्प्ले 3600 photosensitive, sunshine screen 3.0 फीचर को सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा तेज़ या सूरज की रोशनी में भी स्मार्टफोन डिस्प्ले क्लियर दिखाई देगी। यह स्मार्टफोन eye protection reading mode को भी सपोर्ट करेगा जो की डिस्प्ले को पढ़ने योग्य बनाता है और आई स्ट्रेन जैसे समस्या को दूर करता है।
Xiaomi Mi 11 smartphone
  • स्मार्टफोन और डिस्प्ले को टूटने और स्क्रैच से बचाने के लिए Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्सन भी दिया गया है।
  • इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले को Display Mate A+ certification दिया गया है। यह certification बेहतर डिस्प्ले परफॉर्मेंस, कलर एक्यूरेसी, ब्राइटनेस, कांट्रास्ट, रेसोल्यूशन और अन्य डिस्प्ले संबन्धित फीचर्स का आंकलन करने के बाद दिया जाता है।

120 वाट फास्ट चार्जर और 120 हेर्ट्ज डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ Mi 10 Ultra SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

रीयर कैमरा: 108 ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप

  • Mi 11 स्मार्टफोन ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसका मेन कैमरा 108 मेगापिक्सेल का है जो की ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन फीचर (OIS) को सपोर्ट करेगा। यह फीचर विडियो बनाते या फोटो खींचते समय फोन के हिलने के बावजूद भी स्थितरता के साथ फोटो खीचने में सहायक होता है और यह फीचर लो लाइट फोटोग्राफी को भी बेहतर बनाता है।
  • इस स्मार्टफोन का दूसरा सुपर – वाइड एंगल कैमरा 123 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 13 मेगापिक्सेल का है, इस कैमरा द्वारा बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है।

Netflix फ्री ऑफ़र – इस तरह आप देख सकते हैं फ़्री में सीरीज़ और फिल्में

Xiaomi Mi 11 Camera
  • इस स्मार्टफोन तीसरा टेलीफोटो मैक्रो कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है, इस कैमरा द्वारा बहुत की कम दूरी पर स्थित किसी वस्तु की फोटो खीची जा सकती है तथा इसके द्वारा किसी वस्तु का microscopic view भी लिया जा सकता है।
  • यह रीयर कैमरा सेटअप विभिन्न शूटिंग मोड जैसे फ्रंट एंड रीयर डुअल सीन, सुपर नाइट सीन 2.0, फिल्म मोड, 4K विडियो शूटिंग, VLOG विडियो, स्पोर्ट्स मोड, टाइम – लेप्स फोटोग्राफी, विडियो फिल्टर, विडियो ब्युटि, प्रोफेश्नल मोड, मैक्रो विडियो शूटिंग, विडियो – सुपर एंटी – शेक मोड, मैजिक एलिमिनेशन पोट्रेट मोड इत्यादि को सपोर्ट करेगा।
  • फ्रंट एंड रीयर डुअल सीन फीचर द्वारा एक समय पर फ्रंट और रीयर कैमरा द्वारा तस्वीर खींची जा सकती है।
  • इस रीयर कैमरा सेटअप के द्वारा 8K, 4K, 1080p और 720p विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है तथा यह स्लो – मोसन विडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेगा।  

 दो दिन की लंबी बैटरी और मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ Redmi 9A SmartPhone हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 6,799 रुपये

फ्रंट कैमरा: 20 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा

  • Mi 11 स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा दिया गया है।
  • यह कैमरा विभिन्न शूटिंग मोड जैसे फ्रंट एंड रीयर डुअल सीन, पोट्रेट मोड, मूवी मोड, विडियो फिल्टर, फ्रंट स्लो – मोसन, वॉइस कंट्रोल फोटोग्राफी, टाइम – लेप्स फोटोग्राफी, एआई स्मार्ट ब्युटि, एआई मूवी लाइट ईफ़ेक्ट्स इत्यादि को सपोर्ट करेगा।
  • इस फ्रंट कैमरा द्वारा 1080p, 720p, 720p स्लो – मोसन विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।

अब साधारण टीवी बनेगा स्मार्ट टीवी Mi TV Stick की मदद से

Xiaomi Mi 11 smartphone

प्रोसेसर: क्वालकाम स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर

  • Mi 11 स्मार्टफोन क्वालकाम स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर और एंड्रोइड 11 बेस्ड MIUI 12 पर कार्य करेगा। गेमिंग के लिए इस स्मार्टफोन में Adreno 660 जीपीयू दिया गया है।

बैटरी: 4600 एमएएच बैटरी

  • Mi 11 स्मार्टफोनमें 4600 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की फुल चार्जिंग पर लगभग एक दिन की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी।
  • यह बैटरी 55 वाट की वायर्ड चार्जिंग और 50 वाट की वाइरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वायर्ड चार्जर द्वारा बैटरी को 45 मिनट और वाइरलेस चार्जर द्वारा बैटरी को 53 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

चार रियर कैमरा सेटअप के साथ मिड-रेंज Redmi Note 9 SmartPhone भारत में हुआ लॉन्च

कनेक्टिविटी फीचर्स

इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –

  • हाइब्रिड सिम स्लॉट –  इस स्लॉट द्वारा एक समय पर दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
  • ब्लुटूथ 5.2 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित किसी अन्य डिवाइस के साथ कम्युनिकेशन के लिए कनेक्ट किया जा सकता है और इसके द्वारा फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर भी किया जा सकता है। इस फीचर द्वारा ट्रू वाइरलेस ईयरफोन या अन्य डिवाइस को औडियो के लिए भी कनेक्ट किया जा सकता है।
  • वाई – फाई 6 – वाई – फाई फीचर किसी अन्य डिवाइस को डाटा कनैक्शन उपलब्ध कराया जा सकता है। यह स्मार्टफोन वाई – फाई 6 (802.11 b/g/n/ac/ax – dual band) को सपोर्ट करता है जो की MIMO (multiple input and multiple output) फीचर के साथ आता है।
  • एनएफसी (Near Field Communication) – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी (दूरी अधिकतम 4 सेंटीमीटर या उससे कम हो) पर स्थित दो डिवाइस के बीच के फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है। 
Xiaomi Mi
  • जीपीएस/ ए – जीपीएस – इस फीचर का उपयोग किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक करने के लिए किया जाता है।
  • यूएसबी टाइप – सी – इस पोर्ट द्वारा फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है और यह पोर्ट फास्ट बैटरी चार्जिंग में भी सहायक है।
  • यह स्मार्टफोन 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा तथा इसमे अंडर – डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है।
  • इस स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिये गए हैं जो की Hi – Res audio certification के साथ आएंगे।  

Upcoming SmartPhone 2021: वर्ष 2021 में नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

कीमत

  • Mi 11 स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरियंट के साथ आएगा, यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 45000 रुपये, 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 48300 रुपये और 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 52800 रुपये में उपलब्ध होगा।
  • यह स्मार्टफोन ब्लू, व्हाइट और ग्रे कलर में आएगा तथा leather version में पर्पल (Lilac purple) और बीज़ (Honey beige) कलर में आएगा।

Latest Tech News