Home एप्प्स Kormo Jobs: ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म के माध्यम से जॉब्स ढूंढने के लिए Google ने Kormo jobs App किया लॉन्च

Kormo Jobs: ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म के माध्यम से जॉब्स ढूंढने के लिए Google ने Kormo jobs App किया लॉन्च

by Upasana Verma
kormo jobs app

अमेरीकन मल्टी-नेशनल टेक्नोलोजी कंपनी Google ने Job ढूंढने वालों के लिए एक नया jobApp , Kormo Jobs App भारत में लॉन्च किया है। यह , Kormo Jobs App युवा प्रोफेशनल्स, फ्रेशर और इस पैंडेमिक के दौरान नौकरी खो चुके विभिन्न कर्मचारियों को नौकरी ढूंढने का मौका देगी। Google इसके पहले इस  Kormo Jobs App को 2018 में बांग्लादेश में लॉन्च कर चुकी है और इसके बाद इंडोनेशिया में लांच किया है।

इन 10 TikTokers ने करा शार्ट वीडियो प्लेटफार्म ब्रांड के साथ कोलैबरेशन

इस  Kormo Jobs App को भारत में लॉन्च करते हुए ने Google अपने ब्लॉग में कहा, “ इस पैंडेमिक के बाद रोजगार के प्रयासों को समर्थन और उत्साहित करने के लिए हम भारत में Kormo Jobs एंड्रोइड App भारत में ला रहे हैं। इस नए और अन्य रास्ते के माध्यम से job ढूंढने वाले व्यक्ति (Job seeker) अपने लिए जॉब ढूंढ सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं”। यह एप तीन महत्तवपूर्ण बिन्दुयों पर कार्य करेगा जो की निम्न हैं –

karmo jobs app

Google Info : Google ने लॉन्च करा “People Cards”फीचर, अब Google पर बना सकते है अपना वर्चुअल विज़िटिंग कार्ड

  • Fresh Jobs from verified employer – यह Kormo Jobs App वेरीफाइड नियोक्ता (verified employer) के माध्यम से फ्रेश Job उपलब्ध कराएगा।
  • Real – time tracking and fast update on job application – रियल – टाइम ट्रैकिंग (Real – time tracking) के माध्यम से Job एप्लीकेसन पर तुरंत अपडेट भी उपलब्ध कराएगा। 
  • Easy interview scheduling – सीधे Kormo Jobs App के माध्यम से आसान तरीके से साक्षात्कार के लिए समय सारणी भी उपलब्ध करने में मददगार होगा।
job app

Google Meet ने की Video Conferencing सर्विस फ्री

इस Kormo Jobs App पर नियोक्ता (employer) job को पोस्ट कर सकते हैं और उपलब्ध जॉब के लिए job ढूंढने वाले व्यक्ति अपने डिजिटल resume के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। Job seeker अपनी प्रोफ़ाइल में अपनी एडुकेशन बैकग्राउंड, अनुभव और रुचियों को उपलब्ध करा सकता है जिससे यह  App Job seeker के अनुसार विभिन्न Jobs को उपलब्ध करा सकता है। इसके अलावा यह App  Job seekers के स्किल को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न skill improvement प्रोग्राम भी उपलब्ध कराएगा।

Latest Tech News