Home गूगल अगर यूज करेंगे ये एक्स टेंशन तो कभी हैंग नहीं होगा आपका वेब ब्राउजर

अगर यूज करेंगे ये एक्स टेंशन तो कभी हैंग नहीं होगा आपका वेब ब्राउजर

by Darshana Bhawsar
Browser Extension

आज के समय में मोबाइल, कंप्यूटर,टेबलेट और लैपटॉप का उपयोग बहुत अधिक होने लगा है और इसके साथ ही लोग इन्टरनेट भी बहुत उपयोग करते हैं। यहाँ हम जानेंगे ऐसे एक्सटेंशन के बारे में जिसको उपयोग करने पर कभी भी आपका वेब ब्राउज़र हैंग नहीं होगा और आप आसानी से वेब ब्राउज़र का उपयोग कर पाएंगे। सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन और इससे जुडी टेक्नोलॉजी में कई बार बहुत ही दिक्कतें आती हैं जिनको आसानी से हल किया जा सकता है लेकिन हमें उसको हल करने का तरीका नहीं पता होता।

Read More: किसी भी स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट्स लेने के सभी तरीके

चलिए जानते हैं इस बारे में कि अगर यूज़ करेंगे ये एक्सटेंशन तो कभी हैंग नहीं होगा आपका वेब ब्राउज़र:

  1. डस्टमैन
  2. सीआरएक्स माउस जेस्टर
  3. क्लिपिंग्स
  4. स्क्रीन कैस्टिफाई
  5. घोस्टेरी

डस्टमैन:

ब्राउज़िंग करते समय कई बार हम एक ही ब्राउज़र पर कई सारे टेब ओपन कर लेते हैं। और कई बार ऐसा होता है कि कई सारे टेब इनएक्टिव भी होते हैं। लेकिन जब आप डस्टमैन एक्सटेंशन का उपयोग करते हैं तो 20 मिनिट के बाद जितने भी इनएक्टिव टेब होंगे वो सब आटोमेटिक ही बंद हो जायेंगे। और इसे सिर्फ एक क्लिक में ओपन भी किया जा सकता है साथ ही यह सिस्टम रिसोर्स की सहयता से साईट को बहुत अच्छे से नेविगेट भी करता है।

Read More: Google का नया ऐप WifiNanScan लॉन्च

सीआरएक्स माउस जेस्टर:

यह गूगल क्रोम के लिए एक उम्दा एक्सटेंशन है। जब भी आप वेब पर कोई कार्य करते हैं तो यह प्रोडक्टिविटी को बेहतर बनाता है। इसकी एक खासियत यह है कि इसमें आपको किसी शॉर्टकट की, की आवश्यकता नहीं होती बस माउस की सहायता से गो-फॉर्वर्ड, कॉपी लिंक्स, ओपन न्यू टैब कर सकते हैं। इसमें माउस नेविगेशन शॉर्टकट उपलब्ध हैं जैसे सिंपल माउस जेस्चर, व्हील जेस्चर, सुपर ड्रैग और रॉकेट जेस्चर।

क्लिपिंग्स:

कई बार हम ब्राउज़र से कई चीज़ों को कॉपी पेस्ट करते हैं या हम ब्राउज़र से किसी क्लिपिंग को लेते हैं। उस स्थिति में फायरबॉक्स और क्रोम के लिए क्लिपिंग एक्सटेंशन का उपयोग सबसे अच्छा होता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें टाइटल के अनुसार क्लिपिंग व्यवस्थित हो जाती है और ब्राउज़र हैंग भी नहीं होता है। इसकी प्रोसेसिंग भी बहुत फ़ास्ट है।

स्क्रीन कैस्टिफाई:

यह एक विडियो स्क्रीन कैप्चर सॉफ्टवेर होता है। इसकी सहयता से किसी विडियो स्क्रीन को रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके साथ ही आप अगर इसमें कुछ कमेंट को डालना चाहते हैं तो वह भी डाल सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा एक्सटेंशन है जिससे ब्राउज़र हैंग नहीं होता। इसका ट्रायल और पेड दोनों ही वर्जन उपलब्ध हैं आप अपनी सहलात के अनुसार इसे ले सकते हैं।

Read More: Google Pay (गूगल पे) क्या है और इसमे माध्यम से मोबाइल रीचार्ज कैसे करें?

घोस्टेरी:

ब्राउज़िंग करते समय या फिर कई बार डाटा अपना डिजिटल फुटप्रिंट छोड़ देते हैं और इसके अनुसार ही कई कंपनियां आपके डाटा का प्रोफाइल तैयार करती हैं। साथ ही उन्हें यह जानकारी होती है कि आपकी गतिविधियाँ किस प्राकर की हैं। अगर आप इस प्रकार की ट्रैकिंग से स्वयं को बचाना चाहते हैं तो आप घोस्टेरी एक्सटेंशन का उपयोग करें। यह आपके ब्राउज़र को क्लीन, सेफ तो करेगा ही साथ ही यह आपको बताएगा कि आपने किस वेबसाइट पर क्या डाटा शेयर किया है।

तो अगर आप यूज़करेंगे ये एक्सटेंशन तो कभी हैंग होगा आपका वेब ब्राउज़र। आप इन एक्सटेंशन को उपयोग कीजिये और सेफ नेट उपयोग कीजिये, ब्राउज़र उपयोग कीजिये। यह सभी बहुत ही अच्छे एक्सटेंशन हैं।

Latest Tech News