Home गूगल जानिए Google के इस नए टूल के बारे में

जानिए Google के इस नए टूल के बारे में

by Darshana Bhawsar
Google Food Tool

Google एक बहुत ही बड़ी कंपनी है जिसने आज इन्टरनेट की दुनिया में अपना रोब बना रखा है गूगल में विश्वभर में अपना नाम कर रखा है। किसी को इन्टरनेट पर अगर कुछ सर्च करना होता है तो कहा जाता है गूगल कर लो। दुनिया का यह सबसे बड़ा सर्च इंजन है। अभी हाल ही में Google ने अपना एक नया टूल लॉन्च किया है जिसमें जरुरतमंदों को फ़ूड ढूँढने में मदद मिलेगी।

Read More: अगर यूज करेंगे ये एक्स टेंशन तो कभी हैंग नहीं होगा आपका वेब ब्राउजर

जानिए गूगल के इस नए टूल के बारे में:

Google ने एक नई वेबसाइट की घोषणा की है। गूगल ने इस वेबसाइट को एक खास पर्पस से लॉन्च कर रही है जिससे फूड इनसिक्योरिटी का सामना कर रहे लोगों को मदद मिल सके। इसको कंपनी ने Find Food Support नाम दिया है। और इसमें फ़ूड लोकेटर टूल दिया गया है जिससे फ़ूड या खाना सर्च करने में मदद मिलेगी। यह Google की एक बहुत ही उम्दा पहल है जिससे कई भूखों और जरुरतमंदों को सहायता मिलेगी।

गूगल ने बताया कि इस टूल को Google Maps के द्वारा चलाया जा सकेगा मतलब यह इस टूल को पावर्ड करेगा। इसकी खासियत यह है कि लोग अपने पास किसी भी फूड बैंक, फूड पैंट्री या स्कूल लंच प्रोग्राम को खोज सकते हैं। इस समय कई ऐसे नॉन प्रॉफिट ग्रुप्स काम कर रहे हैं जिनका उद्देश्य सिर्फ लोगों की मदद करना है और ऐसे में यह टूल बहुत ही ज्यादा मदद करेगा।

Read More: किसी भी स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट्स लेने के सभी तरीके

गूगल भी इस समय कई ऐसे ग्रुप्स के साथ जुड़ा हुआ है जो लोगों की फ्री में मदद कर रहे हैं और अगर मिलकर इस कार्य को किया जाये तो कई जरूरतमंद लोगों की सहायता हो पायेगी। इतना ही नहीं यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर के साथ भी इस समय Google कार्य कर रहा है। जिससे अमेरिका 50 से अधिक राज्यों तक फ्री फ़ूड सेवा दे पायेगा।

कंपनी का कहना है कि अभी इसमें और भी लोकेशन ऐड करेगी, अब इंतज़ार हैं कि कब तक इसमें और लोकेशन ऐड होंगी। बहुत ही जल्दी यह प्रोग्रेस करेगा क्योंकि यह बहुत ही उम्दा काम कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। और कई लोग इससे जुड़ेंगे और जिन लोगों को फ़ूड की आवश्यकता है उन तक इस टूल से बहुत जल्दी फ़ूड पहुंचेगा जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

Read More: Google का नया ऐप WifiNanScan लॉन्च

कंपनी इस प्रकार से कई प्रोजेक्ट कर रही है और इस समय Google ने एक बहुत ही उम्दा टूल लॉन्च करने की पहल की है यह बहुत जागरूकता वाली बात है।

Latest Tech News