Home 5जी चार रियर कैमरे के साथ Realme X50 Pro Player Edition 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

चार रियर कैमरे के साथ Realme X50 Pro Player Edition 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

by Nitika Semwal
Realme X50 Player Edition 5G SmartPhone

Realme X50 Pro Player Edition को टीज़र के बाद अब आधिकारिक तौर पर चीन में लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता दे Realme X50 Pro Player Edition 5G SmartPhone Realme का पहला Gaming SmartPhone है जिसे सालगिरह के उपहार के रूप में लॉन्च किया है। Realme X50 Pro 5G SmartPhone का सस्ता वेरिएंट है। साथ ही Realme X50 Pro Player Edition 5G SmartPhone में थर्मल मैनेजमेंट के लिए वैपर चैंबर के साथ मल्टीलेयर सॉलिड ग्रेफाइट है।

40 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Honor X10 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

Realme X50 Pro Player Edition 5G SmartPhone की खासियत

Realme X50 Player Edition 5G SmartPhone 6.44-इंच FHD + सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। 5G SmartPhone में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। यह एंड्रॉइड 10. पर आधारित Realme UI चलाता है। Realme X50 Player Edition 5G SmartPhone क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 650 जीपीयू इंटिग्रेटेड है और यह 12 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ आएगा।

Realme X50 Player Edition 5G SmartPhone चार रियर कैमरों से लैस है। 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है। कैमरा सेटअप के अन्य सेंसर्स की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। यह अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस से लैस है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी है।

5000 एमएएच की बैटरी के साथ Motorola Edge+ 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

Realme X50 Player Edition 5G SmartPhone इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी

Realme X50 Pro Player Edition में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। Realme X50 Player Edition 5G SmartPhone की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई स्लॉट नहीं है। Realme X50 Player Edition 5G SmartPhone के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, 5G (SA और NSA), वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

Realme X50 Player Edition

एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। Realme X50 Player Edition 5G SmartPhone इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।Realme ने फोन में 4,100 एमएएच की बैटरी दी है। यह 30 वॉट सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

मीडिया टेक प्रोसेसर के साथ iQoo Z1 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

Realme X50 Player Edition 5G SmartPhone वेरिएंट्स और कीमत

Realme X50 Player Edition 5G SmartPhone तीन वेरिएंट्स में आता है – 6GB / 128GB की कीमत CNY 2,999 (लगभग 32,000 रुपये), 8GB / 128GB की कीमत CNY 3,299 (लगभग 35,200), और CNY 3,599 (लगभग 38,000 रुपये) 12GB / 128GB वैरिएंट की कीमत है । Realme X50 Player Edition 5G SmartPhone की बिक्री चीन में 1 जून से शुरू हो रही है। साथ ही Realme X50 Player Edition 5G SmartPhone केवल ग्रे कलर में उपलब्ध होगा।

Latest Tech News