Home 5जी चार रियर कैमरा सेटअप और 12 जीबी रैम के साथ OnePlus Nord 5G SmartPhone लॉन्च

चार रियर कैमरा सेटअप और 12 जीबी रैम के साथ OnePlus Nord 5G SmartPhone लॉन्च

by Upasana Verma
OnePlus Nord 5G SmartPhone

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी, OnePlus ने अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन, OnePlus Nord लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। यह SmartPhone OnePlus कंपनी की अब तक की किफ़ायती 5GSmartPhone प्रॉडक्ट लाइन है। OnePlus Nord SmartPhone चार रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा तथा स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेगा। OnePlus Nord 5G SmartPhone भारतीय मार्केट में तीन स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा। OnePlus Nord 5G SmartPhone 22 जुलाई से OnePlus Experience Stores और 28 जुलाई से ई-कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न इंडिया पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा तथा OnePlus Nord 5G SmartPhone की सेल 4 अगस्त से शुरू होगी।

OnePlus ने लॉन्च करे OnePlus Bullets Wireless Z Earbuds

OnePlus Nord 5G SmartPhone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –

  • OnePlus Nord 5G SmartPhone में 6.44 इंच की फुलएचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 ×1080 पीक्सेल्स है। इस डिस्प्ले और रेसोल्यूशन के साथ बेहतर पिक्चर और विडियो क्वालिटी उपलब्ध होगी तथा यह डिस्प्ले 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इस रिफ्रेश रेट के साथ बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस उपलब्ध होगी और स्मार्टफोन के सभी फंकशन ( जैसे scrolling, swiping) बिना रुकावट के पूरे होंगे।
  • OnePlus Nord 5G SmartPhone और डिस्प्ले को टूटने या स्क्रैच से बचाने के लिए इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्सन भी दिया गया है। यह डिस्प्ले नाइट मोड, रीडिंग मोड और विडियो इन्हांसर (Video Enhancer) फीचर्स को सपोर्ट करेगा।
  • नाइट मोड फीचर के तहत रात्रि में फोन चलाते हुए आँखों को आराम मिलेगा, रीडिंग मोड के तहत डिस्प्ले मोनोक्रोम (डिस्प्ले के बैकग्राउंड में एक कलर और दूसरे कलर से टेक्स्ट लिखा होता है)  होता है जिससे उपभोक्ता को पढ़ने में आसानी होती है। Video Enhancer फीचर के माध्यम से विडियो और इमेज क्वालिटी को और भी बेहतर बनाया जा सकता है।

स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और एलटीएम (LTM) सनलाइट स्क्रीन के साथ iQoo Z1x 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

OnePlus Nord 5G SmartPhone
  • OnePlus Nord 5G SmartPhone में चार कैमरों का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सेल का है और इसके लिए Sony IMX586 सेन्सर का उपयोग किया गया है। यह कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन (OIS) और ईलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबिलाइजेसन (EIS) फीचर को सपोर्ट करेगा, ये दोनों फीचर्स फोटो खींचते या विडियो रिकॉर्डिंग के समय फोन हिलने पर इमेज ब्लर्र या विडियो ब्लर्र जैसी समस्याओं को दूर करेगा। OIS फीचर समान्यता लो लाइट फोटोग्राफी में सहायक होता और EIS फीचर विडियो रिकॉर्डिंग में सहायक होता है।  
  • OnePlus Nord 5G SmartPhone का दूसरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 119 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है। इस कैमरे द्वारा बड़े भू – दृश्य या बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है तथा इस फ्रेम का साइज़ फील्ड व्यू एंगल पर निर्भर करता है, जितना अधिक फील्ड व्यू एंगल उतनी ही बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है।
  • OnePlus Nord 5G SmartPhone का तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है और चौथा मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। इस मैक्रो कैमरे द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित किसी भी वस्तु की बेहतर डीटेलिंग के साथ तस्वीर खींची जा सकती है।
  • यह कैमरा सेटअप विभिन्न शूटिंग मोड जैसे नाइटस्केप (रात्रि में बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है), पोट्रेट मोड (बैकग्राउंड को ब्लर्र करके किसी वस्तु की बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है) , पनोरमा मोड को सपोर्ट करेगा। इस रियर कैमरा सेटअप द्वारा 1080 पिक्सेल विडियो रिकॉर्डिंग, 4k विडियो रिकॉर्डिंग स्लो मोसन विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
OnePlus Nord 5G
  • OnePlus Nord 5G SmartPhone में दो कैमरों के सेटअप  के साथ फ्रंट कैमरा या सेलफ़ी कैमरा दिया गया है। पहला सेलफ़ी कैमरा 32 मेगापिक्सेल का है जिसके लिए Sony IMX616 सेन्सर का उपयोग किया गया है। इसका दूसरा अल्ट्रावाइड एंगल सेलफ़ी कैमरा 105 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है। इस फ्रंट कैमरा सेटअप द्वारा 4k और 1080 पीक्सेल्स विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • OnePlus Nord 5G SmartPhone ओक्टाकोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और Oxygen OS 10.5 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 620 जीपीयू भी दिया गया है।

मिड-रेंज स्मार्टफोन Huawei Enjoy 20 Pro 5G SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

OnePlus Nord 5G SmartPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –

  • OnePlus Nord 5G SmartPhone में 4115 एमएएच बैटरी दी गयी है जो की 30T फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इस चार्जर द्वारा स्मार्टफोन की बैटरी को 0 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक आधे घंटे में चार्ज किया जा सकता है।
  • OnePlus Nord 5G SmartPhone में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए स्टीरियो सुपर लिनियर स्पीकर्स दिये गए हैं जो की नोइस केंसिलेसन फीचर को सपोर्ट करेंगे जिसके द्वारा बैकग्राउंड नोइस को हटाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 5जी/ 4जी/ 3जी/  2जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
  • OnePlus Nord 5G SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
    • वाई – फाई – इस फीचर द्वारा दो डिवाइस को इंटरनेट के माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है।
    • ब्लुटूथ 5.1 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम पर स्थित दो डिवाइस को डाटा ट्रान्सफर के लिए कनेक्ट किया जा सकता है। 
    • एनएफसी – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी (अधिकतम दूरी 4 सेंटीमीटर हो) पर दो डिवाइस को रखकर विभिन्न डाटा जैसे फ़ाइल या इमेज को एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में ट्रान्सफर किया जा सकता है तथा इसके लिए दोनों डिवाइस में एनएफसी फीचर होना चाहिए। 
    • जीपीएस/ ए-जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
    • यूएसबी टाइप –सी पोर्ट – इसके द्वारा फास्ट डाटा ट्रान्सफर और फास्ट चार्जिंग की जा सकती है।
    • टाइप –सी ईयरफोन जैक – इस पोर्ट या जैक द्वारा हैडफोन या ईयरफोन की कनेक्ट किया जा सकता है।
    • हाइब्रिड सिम – स्लॉट – इसके द्वारा एक समय पर दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
    • इन – डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर
OnePlus Nord 5G SmartPhone

5G नेटवर्क के साथ Oppo Find X2 Series भारत में हुई लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत

  • OnePlus Nord 5G SmartPhone तीन स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा, यह स्मार्टफोन 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 24999 रुपये, 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 27999 रुपये और 12 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 29999 रुपये में उपलब्ध होगा। OnePlus Nord 5G SmartPhone ब्लू और ग्रे कलर वेरियंट में आएगा।
Latest Tech News