Home 5जी मिड – रेंज के साथ Vivo V20 pro 5G SmartPhone भारत में हुआ लॉन्च

मिड – रेंज के साथ Vivo V20 pro 5G SmartPhone भारत में हुआ लॉन्च

by Upasana Verma
vivo-v20-pro-5G-mid-range-launched-india

SmartPhone कंपनी वीवो ने 5G नेटवर्क सपोर्ट, क्वालकाम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर फीचर्स के साथ अपना बहुप्रतीक्षित SmartPhone Vivo V20 pro को भारतीय मार्केट में लॉन्च  कर दिया है। इसके अलावा यह 5G SmartPhone  तीन रीयर कैमरा सेटअप और डुअल सेलफ़ी कैमरा के साथ उपलब्ध होगा। 5G SmartPhone वीवो ई – शॉप, विभिन्न ई – कॉमर्स वैबसाइट जैसे, अमेज़न, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस SmartPhone की खरीददारी पर विभिन्न डिस्काउंट ऑफर भी दिये जाएंगे। इस SmartPhone के फीचर्स निम्न हैं –

Gimbal Camera सपोर्ट और 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ Vivo X51 5G SmartPhone हुआ लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत

डिस्प्ले: 6.44 इंच AMOLED डिस्प्ले

  • Vivo V20 pro 5G SmartPhone  में 6.44 इंच की एएमओएलईडी(AMOLED) डिस्प्ले दी गयी है जो की फुल एचडी प्लस रेसोल्यूशन (2400 ×1080 पीक्सेल्स) को सपोर्ट करेगी।

डुअल फ्रंट कैमरा के साथ Vivo V19 SmartPhone भारत में हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत

रीयर कैमरा: 64 मेगापिक्सेल ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप

  • यह SmartPhone ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसका पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है और इसके लिए Samsung ISOCELL GW1 सेन्सर का उपयोग किया गया है।
  • इसका दूसरा वाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है और तीसरा मोनोक्रोम कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है।
  • यह रीयर कैमरा सेटअप Motion Autofocus, Eye Autofocus, Tripod night mode, आर्ट पोट्रेट विडियो, सुपर मैक्रो मोड, बोकह मोड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा।

क्वालकाम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ Vivo X50 Smartphone Series भारत में हुई लॉन्च

vivo v20 pro 5G camera
  • मैक्रो मोड द्वारा न्यूनतम दूरी (2.5 सेंटीमीटर) पर स्थित किसी भी वस्तु की डीटेल्ड तस्वीर खींची जा सकती है। Tripod night mode रात्रि में तस्वीर खींचते समय स्थिरता उपलब्ध कराएगा और बेहतर तस्वीर उपलब्ध कराने में सहायक होगा।  
  • Motion Autofocus फीचर द्वारा ब्लर्र समस्या को दूर करके किसी भी गतिमय वस्तु (follow object in motion) की तस्वीर खींची जा सकती है।  
  • Eye Autofocus फीचर रीयल टाइम में किसी व्यक्ति की आँखों और फेस पर ध्यान (concentrate on subject’s eyes and face expression) रखते हुए बेहतर और सटीक तस्वीर उपलब्ध कराने में सहायक होगा। 

Gimbal कैमरा सिस्टम के साथ Vivo X50 5G सीरीज हुई लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत

फ्रंट कैमरा: 44 मेगापिक्सेल डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप

  • Vivo V20 pro 5G SmartPhone में डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला सेलफ़ी कैमरा 44 मेगापिक्सेल का है और दूसरा सुपर वाइड एंगल सेलफ़ी कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है।
  • यह सेलफ़ी कैमरा Eye Autofocus, सुपर नाइट सेलफ़ी मोड, स्टैडीफेस सेलफ़ी विडियो,  स्लो – मोसन विडियो, डुअल – व्यू विडियो, पोट्रेट विडियो, एआर स्टीकर्स जैसे विभिन्न मोड को सपोर्ट करेगा। 

5000 एमएएच की बैटरी के साथ Vivo Y30 SmartPhone हुआ लॉन्च , जाने कीमत और फीचर्स

vivo v20 pro front Camera

प्रोसेसर: क्वालकाम स्नेपड्रैगन 765G प्रोसेसर  

  • Vivo V20 pro SmartPhone में क्वालकाम स्नेपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है तथा यह स्मार्टफोन Funtouch OS 11 बेस्ड एंड्रोइड 11 पर कार्य करेगा। 
  • इस  SmartPhone में Vapor chamber liquid cooling का उपयोग किया गया है जिसके अंतर्गत D5 liquid cooling pipes प्रोसेसर की हीटिंग समस्या को कम करने का कार्य करेगी।

5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ Vivo NEX 3S स्मार्टफोन हुआ लांन्च जाने फीचर्स और कीमत

बैटरी: 4000 एमएएच बैटरी और 33 वाट चार्जर सपोर्ट   

  • यह 5G SmartPhone 4000 एमएएच के साथ आएगा जो की 33 वाट के फ्लैश चार्जर को सपोर्ट करेगा। यह चार्जर स्मार्टफोन की बैटरी को 30 मिनट में 65% तक चार्जर कर सकेगा।
vivo v20 pro

कनेक्टिविटी फीचर्स:

स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और 5 जी नेटवर्क से साथ वीवो Z6 स्मार्टफोन हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

Vivo V20 pro  SmartPhone में निम्न कनेक्टिविटी फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –

  • वाई – फाई – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन को किसी अन्य डाटा डिवाइस से इंटरनेट के लिए कनेक्ट किया जा सकता है।
  • ब्लुटूथ 5.1 – इस फीचर के माध्यम से न्यूनतम दूरी पर स्थित किसी अन्य डिवाइस को 5G SmartPhone से कनेक्ट किया जा सकता है और फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
  • यूएसबी टाइप सी पोर्ट – इस पोर्ट द्वारा यूएसबी केबल के माध्यम से SmartPhone चार्ज किया जा सकता है  और इसका उपयोग किसी डिवाइस में फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर के लिए भी किया जाता है।
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट – इस स्लॉट द्वारा एक समय पर एक सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड या दो सिम कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।  
  • जीपीएस – इसके द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
vivo v20 pro 5g
  • 3.5 एमएम औडियो जैक – इसका उपयोग ईयरफोन या हैडफोन को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।  
  • इन – डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेन्सर
  • यह 5जी/ 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।

स्टोरेज वेरियंट और कीमत  

  • Vivo V20 pro 5G SmartPhone सिंगल स्टोरेज वेरियंट के साथ उपलब्ध होगा, यह  SmartPhone 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 29,990 रुपये की कीमत में आएगा।
  • इस 5G SmartPhone में दो कलर वेरियंट ब्लैक (Midnight Jazz) और ब्लू (Sunset Melody) दिये गए हैं।
vivo v20 pro smartphone
Latest Tech News