Home टेक इंडस्ट्री मिड-रेंज स्मार्टफोन हुवावे P40 लाइट E हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

मिड-रेंज स्मार्टफोन हुवावे P40 लाइट E हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

by Upasana Verma
Huawei P40 Lite E smartphone

चाइनीज SmartPhone ( स्मार्टफोन ) कंपनी Huawei ( हुवावे ) ने P40 Series ( P40 सीरीज ) का Mid Rang SmartPhone Huawei P40 Lite E ( मिड-रेंज स्मार्टफोन हुवावे P40 लाइट E ) यूरोप में लांन्च कर दिया है। इसके अलावा P40 Series ( P40 सीरीज ) के अन्य SmartPhone ( स्मार्टफोन ) Huawei P40 ( हुवावे P40 ) और Huawei P40 Pro ( हुवावे P40 प्रो ) 26 मार्च को ग्लोबली लांन्च किए जाएंगे। Huawei P40 Lite E SmartPhone ( हुवावे P40 लाइट E स्मार्टफोन ) ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और कीरीन प्रोसेसर के साथ उपलब्ध होगा। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) की सेल यूरोप के कुछ देशों जैसे ऑस्ट्रीया, पोलैंड में शुरू हो चुकी है। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) के स्टोरेज वेरियंट और कीमत की ओफिसियल जानकारी कंपनी ने अभी तक नहीं दी है। हालाकी यह Huawei SmartPhone ( स्मार्टफोन हुवावे ) पोलैंड की साइट पर 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ PLN 699 या 13,300 रुपये में उपलब्ध है।   

पॉप-अप सेलफ़ी कैमरा साथ बजट स्मार्टफोन इंफीनिक्स S5 प्रो स्मार्टफोन भारत में हुआ लांन्च

Huawei P40 Lite E SmartPhone ( हुवावे P40 लाइट E स्मार्टफोन ) डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –

Huawei P40 Lite E SmartPhone ( हुवावे P40 लाइट E स्मार्टफोन ) में पंचहोल के साथ 6.39 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी फुलव्यू डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1560×720 पीक्सेल्स है। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर साइज़ के साथ 48 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सेल तथा टर्शरी डेप्थ सेन्सिंग कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का रीयर कैमरा सेटअप एआई स्टेबिलाइजेसन के साथ नाइट मोड, एआई सीन रीकोग्निसन, स्मार्ट मेमोरी इंजिन जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है।

Huawei P40 Lite E

यह SmartPhone ( स्मार्टफोन ) 2.2 गीगाहेर्ट्ज क्लॉक फ्रिक्वेन्सी के साथ हुवावे कीरीन 710F प्रोसेसर और ईएमयूआई 9.1 बेस्ड एंड्रोइड 9 पर कार्य करेगा। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) की बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए माली G51-MP4 जीपीयू दिया गया है।   

PUBG यूजर्स के लिए खुशखबरी पीसी के लिए किये गए हैं कुछ अपडेटस

Huawei P40 Lite E SmartPhone ( हुवावे P40 लाइट E स्मार्टफोन ) बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स –

Huawei P40 Lite E SmartPhone ( हुवावे P40 लाइट E स्मार्टफोन )  में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 10 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में कनेक्टिविटी के लिए ब्लुटूथ 5.0, 3.5 एमएम औडियो जैक, जीपीएस, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई जैसे फीचर्स दिये गए है। 

Huawei P40 Lite E smartphone

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में रियर फिंगरप्रिंट सेन्सर, कम्पास, ग्रेविटि सेन्सर, एंबिएंट लाइट सेन्सर भी दिये गए हैं। यह स्मार्टफोन गूगल प्ले स्टोर को सपोर्ट नहीं करेगा तथा इसके स्थान पर इस स्मार्टफोन में हुवावे एप गैलेरी दी गयी है जिसके माध्यम से विभिन्न एप्लीकेसन को डाउनलोड किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन अरोरा ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा।  

Latest Tech News