Home Featured नोकिया 9 प्योरव्यू पेंटा कैमरा फोन भारत में लॉन्च हुआ

नोकिया 9 प्योरव्यू पेंटा कैमरा फोन भारत में लॉन्च हुआ

by Upasana Verma
nokia phone launch in india

फिनिश इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी नोकया के फ़ोन बनाने वाले कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने 10
जुलाई गुरुवार को नोकिआ 9 प्योरव्यू भारत में लाँच किया। यह फोन एमडब्लूसी 2019 इवेंट में पहली बार कंपनी
द्वारा लाँच किया था। कुछ दिनों पहले नोकिया  इंडिया ने इस फ़ोन को भारत में जल्द ही लाँच करने की जानकारी दी
थी। भारत में इस पेंटा कैमरा फ़ोन की कीमत 49999 है। नोकिआ 9 प्योरव्यू की सेल फिल्पकार्ट पर 10 जुलाई से
शुरू हो गयी है और 17 जुलाई से इस फ़ोन की सेल रिटेल आउटलेट पर शुरू होगी।

Read more: Mobile companies gearing up for new product launches

नोकिआ 9 प्योरव्यू को नोकिया की ऑफिसियल साइट से खरीदने पर 5000 रुपये का गिफ्ट कार्ड तथा 9999 रुपये
के नोकिआ 705 ईयरबड मुफ्त मिलेंगे। इस फ़ोन को एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट के खरीदने पर 10
प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर सीमित समय के लिए वैध्य है।
इस फ़ोन के फीचर्स की बात करें तो यह फ़ोन पेंटा कैमरा फ़ोन है और शायद यह विश्व का पहला पेंटा कैमरा फ़ोन है।
इस फ़ोन में 12 मेगापिक्सेल के 5 रियर कैमरे तथा 20 मेगा पिक्सेल का फ्रंटकैमरा है और फ़ोन इस खासियत की
वजह से कंपनी इस इमेज क्वालिटी पर ध्यान दिया है। फोटो की बेहतरीन बनाने के लिए रियर कैमरा में ऑटोफोकस
की क्वालिटी भी दी गयी है।

इस फ़ोन में 5.99 इंच की 2के पीओएलईडी डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है। नोकिआ 9 प्योरव्यू क्वालकॉम ओक्टा
कोर स्नैपड्रगन 845 प्रोसेसर पर काम करता है। यह फ़ोन एंड्राइड 9.0 पाई पर काम करता है तथा इस फ़ोन में 3200
एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गयी है और यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इस फ़ोन के फ्रंट और
बैक में गोरिल्ला गिलास 5 इस्मेताल किया है और इस फ़ोन की केसिंग 6000 सीरीज एल्युमीनियम फ्रेम से की गयी
है।

Read more: Best mobile phones in 2019 an dtheir prices

इस फ़ोन को ग्लास डिज़ाइन का लुक देने के साथ साथ यह फ़ोन मिडनाइट ब्लू कलर में उपलब्ध है। इस फ़ोन में 6
जीबी रैम 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज इनडिस्प्ले सेंसर फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
नोकिआ 9 प्योरव्यू को पहले 30 दिन में खरीदने वाले कस्टमर्स को टॉप टीअर कस्टमर केयर के साथ साथ एक्सपर्ट
टिप्स और ट्रिक्स भी उपलब्ध कराई जाएँगी।

Latest Tech News