Home प्रिंटर कम दामों में पाइये पांच सबसे बेस्ट कलर प्रिंटर्स

कम दामों में पाइये पांच सबसे बेस्ट कलर प्रिंटर्स

by Mukul Sharma
color printer

मार्किट में वैसे तो बहुत से काम दामों में प्रिंटर आपको मिल जायेंगे पर अफोर्डेबल होने के साथ साथ अच्छे फीचर्स और ऑल पर्पस वाले सबसे बेहतरीन प्रिंटर्स को ढूंढ़ना आसान नहीं है तो अगर आप एक बढ़िया और बेहतरीन अफोर्डेबल प्रिंटर खोज रहें है जोकि आपके घर में आसानी से सेट हो जाये और ज़्यादा ख़र्चा न कराये तो हम आपको बताएंगे की आप ऐसे कौन से प्रिंटर्स खरीद सकते हैं जो की कम बजट होने के बाद भी अच्छी प्रिंटिंग, स्कैनिंग या फैक्स सर्विस देते हैं, तो चलिए देखते हैं ऐसे कौन से कम दाम के प्रिंटर्स जिनमे ज़्यादा से ज़्यादा फीचर्स हैं और घर पर इस्तेमाल के लिए बिलकुल सही रहेंगे।

आपके ऑफिस यूज़ के लिए ये हैं बेस्ट पांच लेटेस्ट प्रिंटर्स

  1. ऐपसन एक्सप्रेशन होम एक्स पी – 2100
  2. कैनन पिक्समा MG2570S ब्लैक आल इन वन इंकजेट कलर प्रिंटर
  3. एचपी डेस्कजेट 1112 सिंगल फंक्शन इंकजेट कलर प्रिंटर
  4. कैनन पिक्समा MG2577s आल इन वन प्रिंटर
  5. एचपी डेस्कजेट 2621 आल इन वन प्रिंटर

ऐपसन एक्सप्रेशन होम एक्सपी – 2100

ऐपसन एक्सप्रेशन होम एक्स पी -2100 घर में इस्तेमाल के लिए एक शानदार इंकजेट प्रिंटर है जिसके  सारे फीचर्स ज़बरदस्त हैं इतना ही नहीं इसका एलिगेंट डिज़ाइन भी प्रीमियम लुक देता है और यही नहीं इसका कम प्राइस आपका टाइम और घर में स्पेस दोनों ही बचाता है।

ऐपसन एक्सप्रेशन होम एक्सपी – 2100 के फीचर्स

ये एक इंकजेट टाइप प्रिंटर है जिसमे वाई फाई और केबल कनेक्टिविटी के साथ मोबाइल से भी प्रिंट दिया जा सकता है, इसकी सबसे ख़ास बात ये हैं की नेटवर्क के साथ या इसके बिना भी आप प्रिंट कमांड कर सकते हैं. इसका कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और हल्का वजन जोकि सिर्फ 4 किलो है इसे हैंडल करने में आसान बनता है। इसकी डाइमेंशन्स 45.8 x 37 x 19.8 सेन्टीमीटर्स है। 

epson 2100

इसकी प्रिंटिंग स्पीड भी बहुत अच्छी है जोकि एक मिनट में 36 पेज तक ब्लैक एंड वाइट प्रिंट निकालता है, इसकी एक और ख़ास बात ये है की ये एक थ्री इन वन प्रिंटर है जोकि प्रिंट, स्कैन और कॉपी तीन काम आसानी से करता है वह भी कम दाम में भी कर सकते हैं वह भी 1,200 डीपीआयी x 2,400 डीपीआयी रेसोलुशन के साथ। इसके और ख़ास फीचर्स के बारे में बात करें तो ये प्रिंटर रेड ऑय रिडक्शन और फोटोज को एन्हांस भी कर देता है. आप इस प्रिंटर को ब्लैक, क्यान, येल्लो और मैजंटा कलर्स में खर्रीद सकते हैं वह भी सिर्फ 14000 रूपए में।

कैनन पिक्समा MG2570S ब्लैक ऑल इन वन इंकजेट कलर प्रिंटर

कैनन पिक्समा MG2570S ब्लैक ऑल इन वन इंकजेट कलर प्रिंटर घर पर इस्तेमाल के लिए बेहतर तो है ही बल्कि इसका दाम भी कम है जो इसे एक किफयती प्रिंटर बनता है, इसकी पेज प्रिंटिंग कॉस्ट भी कम है, इसमें आप प्रिंट, स्कैन फैक्स और कॉपी आसानी से कर सकते हैं, यही नहीं अगर इसकी बाकी के फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें ये प्रिंटर एक मिनट में आठ ब्लैक एंड वाइट पेज प्रिंट कर देता और पांच कलर पेज प्रिंट कर देता है. एक पेज की प्रिंटिंग कॉस्ट पांच रूपए तक आती है जोकि बहुत सस्ता है।

canon mg257os

 ये एक डुप्लेक्स प्रिंटर है जोकि बड़े बढ़िया प्रिंटिंग करता है और एक साल की वारंटी के साथ आता है, इसका लुक और डिज़ाइन भी शानदार है जो घर पर आसानी से फिट हो जाता है ज़्यादा जगह नहीं घेरता है क्योंकि इसकी 426x306x145 एमएम डाइमेंशन्स हैं और वजन है सिर्फ 3.5 किलोग्राम। इसकी प्रिंटिंग क्वालिटी तो ज़बरदस्त है बल्कि इसकी स्पीड भी है अच्छी है, ये प्रिंटर 4800 x 600 डीपीआयी के  प्रिंट रेसोलुशन में प्रिंटस देता है।कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आप केबल और यूऐसबी 2.0 हाई स्पीड से कनेक्ट करके प्रिंट कमांड दे सकते हैं. इसकी स्कैंनिंग भी बहुत अच्छी क्वालिटी की होती है क्योंकि इसमें आप 600 x 1200 डीपीआयी पर डॉक्यूमेंट स्कैनिंग कर सकते हैं, इसकी एक और ख़ास बात है की ये सिर्फ नौ वाट की पॉवर कंसम्पशन करता है जोकि भी ही बहुत कम है. इसकी किफायत कीमत है सिर्फ 2299 रूपए।

घर या छोटे ऑफिस में इस्तेमाल के लिए पांच बेस्ट प्रिंटर्स

एचपी डेस्क जेट 1112 सिंगल फंक्शन इंकजेट कलर प्रिंटर

तीसरे नंबर पर है एचपी डेस्कजेट 1112, ये एक स्टाइलिश और प्रीमियम लुक वाला इंकजेट टाइप प्रिंटर है जिसमे ब्लैक एंड वाइट और कलर प्रिंट्स तेजी से प्रिंट होते है, इसका दाम भी किफायती है और घर पर इस्तेमाल के लिए बहुत ही बढ़िया है तो जानते हैं इसके स्पेशल फीचर्स के बारे में। जैसा की इसका नाम है ये सिर्फ प्रिंट करता है और बाकी की सेवाएं नहीं देता और एक मिनट में इससे आप सात ब्लैक एंड वाइट प्रिंट्स निकाल सकते हैं और अगर कलर प्रिंट्स की बात करें तो सादे पांच कलर प्रिंट्स एक मिनट में निकाले जा सकते हैं जिससे प्रति प्रिंट की कीमत बहुत ही काम आती है जो इससे एक आदर्श प्रिंटर बनता है घर पर इस्तेमाल के लिए यही नहीं इसमें एक साल की वारंटी भी आती है।

hp 1112

 इसके और ख़ास फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको यूऐसबी कनेक्टिविटी इ साथ काबिल कनेक्टिविटी भी मिलती है और प्रिंट क्वालिटी तो बहुत ही बढ़िया है, ये प्रिंटर ऐ4, बी5, ऐ6 और डीएल एनवलप आसानी से प्रिंट करता है।  ये एक सिंपल प्रिंटर है जो इस तरह से डिज़ाइन किया है की आपके घर और बजट दोनों में ही आसानी से फिट हो जाता है, कंपनी ने इसमें एनर्जी सटिफिकेशन भी दी है मतलब की पावर कोन्सुम्प्शन भी बहुत कम है, इसकी डाइमेंशन्स 21.56 x 12.42 x 42.47 और वजन सिर्फ 2.02 किलोग्राम है। इसकी कीमत की बात करे तो ये सिर्फ आप इसे सिर्फ 1799 रुपए में खरीद सकते हैं जोकि बहुत अफोर्डेबल है।

कैनन पिक्समा MG2577s  ऑल इन वन प्रिंटर

ये एक ख़ास प्रिंटर है क्योंकि प्राइस तो कम है ही पर फीचर्स नहीं और इसी वजह से घर पर इस्तेमाल के लिए एक शानदार ऑप्शन है ये प्रिंटर सिर्फ प्रिंट ही नहीं बल्कि स्कैन,कॉपी और फैक्स बड़ी आसानी से करता है, ये एक किफायती और शानदार इंकजेट टाइप प्रिंटर है जिसमे फ्लैटबेड स्कैनर बड़े स्कैन भी करने में सक्षम है है, कनेक्टिविटी की बात करें तो आप  केबल से कनेक्ट कर सकते है और ये विंडोज और मैक ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है.

canon mg2577s

इसकी प्रिंट की बात करे तो एक मिनट में ये 8 पेज तक ब्लैक एंड वाइट प्रिंट निकालता है और 4 कलर प्रिंट जिसकी कॉस्ट चार और पांच रूपए प्रति पेज आती है, इसका प्रिंट 4800 x 600 रेसोलुशन है और इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है ताकि घर या छोटे ऑफिस में कहीं भी आसानी से फिट हो जाए क्योंकि इसकी डायमेंशन सिर्फ 4800×600 सेन्टीमीटर्स है और वजन 3.5 किलोग्राम है। इस अफोर्डेबल प्रिंटर को आप सिर्फ 2799 रूपए में खरीद सकते हैं।

एचपी डेस्कजेट 2621 ऑल इन वन प्रिंटर

पांचवे नंबर पर है प्रिंटर ये एक बहुत ही अफ्फोर्डेबल प्रिंटर है जिसे काई तरह की कनेक्टिविटीज़ आपको मिलेंगी और इसका डिज़ाइन भी काफी अच्छा है जो आपके घर के इस्तेमाल के लिए बिलकुल उपयुक्त रहेगा तो चलिए बात करते हैं इसके शानदार फीचर्स के बारे में। ये एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित बेस्ट इंकजेट प्रिंटर है क्योंकि इसमें आप प्रिंट के साथ स्कैन, कॉपी और फैक्स भी कर सकते हैं, डिज़ाइन शानदार है और अगर कनेक्टिविटीज़ की बात करें तो आप इसमें प्रिंट कमांड देने के लिए गूगल असिस्टेंट और अलेक्सा का इस्तेमाल कर सकते हैं वह भी केबल और वाई फाई और यूऐसबी कनेक्टिविटी के साथ, अगर आप चाहें तो मोबाइल से भी प्रिंट दे सकते हैं यही नहीं घर में कहीं भी आसानी से फिट हो जाता है क्योंकि इसकी डाइमेंशन्स 46.2 x 35.4 x 17.8 सेन्टीमीटर्स  हैं और हैंडल करने में भी बेहद आसान है वह इस लिए क्योंकि इसका वजन सिर्फ 4.53 किलोग्राम है,

hp 2621

प्रिंटिंग स्पीड की बात करें तो ये एक मिनट में पांच कलर और ब्लैक एंड वाइट प्रिंट्स निकालता है जिसकी पर पेज कॉस्ट बहुत ही कम है, ये एक एनर्जी एफ्फिसिएंट प्रिंटर है जो काम बिजली इस्तेमाल करता है, यही नहीं बड़ी आसानी से ये ऐ4, बी5, ऐ6, और डीएल एनवलप पेपर पर डुप्लेक्स प्रिंटिंग करने में सक्षम है और अगर हम इसके प्रिंट रेसोलुशन की बात करें तो 1200 x 1200 तो यहाँ आपको का रेसोलुशन डीपीआई ब्लैक एंड वाइट और 4800 x 1200 का ऑप्टीमाइज़्ड डीपीआई कलर रेसोलुशन मिलेगा।एक महीने में आप एक हज़ार तक प्रिंट निकल सकते हैं और कंपनी एक साल की वारंटी भी दे रही है तो अगर आप इस प्रिंटर को खरीदना चाहते हैं तो आपको ये सिर्फ 3999 रूपए में मिल जायेगा।

Latest Tech News