Home टेक इंडस्ट्री घर या छोटे ऑफिस में इस्तेमाल के लिए पांच बेस्ट प्रिंटर्स

घर या छोटे ऑफिस में इस्तेमाल के लिए पांच बेस्ट प्रिंटर्स

by Mukul Sharma

भारतीय बाजारो में वैसे तो बहुत तरह के प्रिंटर मिलते हैं जिनकी कीमत 3000 रूपए से शुरू होकर 50000 हज़ार तक होती है पर अगर आप अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए या फिर छोटे ऑफिस के लिए बेसिक प्रिंटर देख रहें है तो याद रखें की आप ऐसा प्रिंटर चुने जिसमे ज़्यादा से ज़्यादा फीचर्स हों और यही नहीं बल्कि आपके बजट में भी हो साथ ही एक ऐसा प्रिंटर खरीदें जिसमे स्कैनर भी हो और अगर कनेक्टिविटी में वाई फाई या ब्लूटूथ जैसी कनेक्टिविटी भी मिल जाये तो क्या ही कहने ।

हमने यहां ऐसे पांच प्रिंटरस की लिस्ट बनाई है जो आपके घर के इस्तेमाल के लिए परफेक्ट रहेंगे और साथ ही इनमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी भी मिलेगी जैसे की अगर आप चाहें तो ईमेल से या फिर मोबाइल से ही प्रिंट की कमांड दे सकते हैं. आजकल इन प्रिंटर में एक ख़ास बात और देखने को मिलती है की ये बहुत की कम बिजली की खपत करते हैं तो आपको अब बिजली की खपत की चिंता करने की भी जरूरत नहीं हैं।

डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ रीयलमी X50 5जी स्मार्टफोन हुआ लांन्च

चलिए हम आपको बताते हैं पांच बेहतरीन प्रिंटर्स जो घर पर इस्तेमाल की लिए बिलकुल उपयुक्त हैं

1.एच पी डेस्कजेट इंक एडवांटेज 4535

2.सैमसंग SI-M2021 लेज़रजेट प्रिंटर

3.एच पी डेस्कजेट 3835 ऑल इन वन इंक एडवांटेज वायरलेस कलर प्रिंटर

4.कैनन पिक्समा  G2012 ऑल इन वन इंक टैंक कलर  प्रिंटर

5.एपसन L130 सिंगल फंक्शन इंक टैंक कलर प्रिंटर

एचपीडेस्कजेटइंकएडवांटेजस 4535

एच पी डेस्कजेट इंक एडवांटेज 4535 एक ऐसा प्रिंटर है जोकि घर के लिए बेस्ट है क्योंकि इसमें ईमेल प्रिंट, वाईफाई और तो और टचस्क्रीन डायल जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी भी मिलती है और इन्हीं खूबियों की वजह से ये पहले नंबर पर आता है जब हम बात करते हैं धांसू फीचर्स और टेक्नोलॉजी वाले बजट प्रिंटर्स के बारे में. इसकी ख़ास बात ये है की ये बड़ी जल्दी प्रिंटिंग कमांड एक्सेप्ट करता है और प्रिंट करता है. इसकी कीमत भी किफायती है और अगर आप इस बढ़िया प्रिंटर को खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत शुरू होती है सिर्फ 6600 रूपए से।

एच पी डेस्कजेट इंक एडवांटेजस 4535 के ख़ास फीचर्स

ये एक इंकजेट प्रिंटर है जिसमे आप आसानी से प्रिंट, स्कैन, और कॉपी कर सकते हैं और इसका प्रिंट रेसोलुशन 600 x 300 डीपीआई हैं और स्कैनिंग रेसोलुशन 216 x 297 मिलीमीटर है, 8 पीपीएम की प्रिंटिंग स्पीड है और एक बार में इसकी ट्रे में आप 100 शीट्स रख सकते हैं। इसके और ख़ास फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें आपको 2.2 इंच की मोनोक्रोम एलसीडी जो एच्पी स्मार्ट ऐप कम्पेटिबल है, 360 एमएएच की प्रोसेसर स्पीड, Wi-Fi 802.11b/g/n, और अगर कनेक्टिविटीज़ की बात करें तो इसमें यूऐसबी, वाईफाई, वाईफाई डायरेक्ट कनेक्शंस मिलते हैं। ये सारे फीचर्स ही इस प्रिंटर को घर के इस्तेमाल की लिए उपयुक्त बनाते है, ये उपयोग करने में बहुत आसान है क्योंकि इसका वजन सिर्फ 5.41 है और डाइमेंशन्स 445 x 367 x 128 एमएम हैं।

सैमसंग SI-M2021 लेज़रजेट प्रिंटर

जैसा की इस प्रिंटर का नाम है ये एक लस्वेर्जेंट प्रिंटर है जोकि कम दाम में छोटे ऑफिस या घर पर आपके लिए बहुत काम आएगा क्योंकि इसका कॉम्पैक्ट साइज इसे स्टाइलिश लुक तो देता ही है पर इसके ख़ास फीचर्स इसे बेहतरीन प्रिंटर बनते है।

सैमसंग SI-M2021 लेज़रजेट प्रिंटर के फीचर्स

इसके ख़ास फीचर्स की बात करें तो इसमें एलसीडी डिस्प्ले मिलती है जिसकी मदद से आप देख सकते हैं की इसमें किया कमांड दी गयी है, और अगर प्राइस की बात करें तो इसका ऑनलाइन प्राइस शुरू होता है सिर्फ 7230 रूपए से, इस प्रिंटर के और स्पेशल फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको 1200 X 1200 का डिस्प्ले रेसोलुशन मिलेगा, मोनोक्रोम प्रिंटर आउटपुट, 64 एमबी की मेमोरी है, 400 मेगाहर्ट्ज का प्रोसेसर, यहीं नहीं एक मिनट में लगभग 20ू से 21 प्रिंटआउट देता है।कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको केबल के साथ हाई स्पीड यूऐसबी 2.0 कनेक्टिविटी मिलेगी।

इन्फ़िनिटि-ओ डिस्प्ले के साथ सैमसंग गैलेक्सी S10 लाइट भारत में हुआ लांन्च

एच पी डेस्कजेट 3835 आल इन वन इंक एडवांटेज वायरलेस कलर प्रिंटर

एच पी डेस्कजेट 3835 आल इन वन इंक एडवांटेज वायरलेस कलर प्रिंटर एक मल्टी फंक्शन वाला प्रिंटर है जिसे आसानी से घर में किसी टेबल पर रखा जा सकता है, इसका प्रीमियम लुक और स्टाइलिश बॉडी इसे बहुत उमदा बनती है, जैसा की इसके नाम में में लिखा है इसमें आपको वायरलेस कनेक्टिविटी भी मिलती है जिसकी मदद से आप तेजी के साथ प्रिंट आउट निकाल सकते हैं, यही नहीं ये बिजली भी काम खर्च करता है और आप इसे सिर्फ 6299 रूपए में खरीद सकते हैं।

एच पी डेस्कजेट 3835 आल इन वन इंक एडवांटेज वायरलेस कलर प्रिंटर के फीचर्स

इस इंकजेट प्रिंटर की परफॉरमेंस बहुत ही बढ़िया है क्योंकि इसमें हाई कक्वॉलिटी की इमेज और ग्राफ़िक प्रिंट होते हैं, यहीं नहीं इसमें फैक्स की फैसिलिटी भी है, बाकि स्पेशल फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें आपको दो इंच की मोनो एलसीडी डिस्प्ले मिलती है जिसका प्रिंटआउट रेसोलुशन 4800×1200 है, इस प्रिंटर का डायमेंशन 445 x 334 x 120 mm है और वजन है सिर्फ 5.49 किलोग्राम। 32 एमबी की स्टोरेज मेमोरी के साथ 360 एमएचजेड प्रोसेसर स्पीड मिलती है, अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई फाई, यूऐसबी पोर्ट, इसकी ट्रे में एक बार में साठ शीट्स राखी जा सकती हैं।

ऐक्सिनोस प्रोसेसर के साथ सैमसंग गलैक्सी A51 भारत में हुआ लांन्च , जाने फीचर्स और कीमत

कैनन पिक्समा G2012 ऑल इन वन इंक टैंक कलर प्रिंटर

कैनन पिक्समा G2012 ऑल इन वन इंक टैंक कलर प्रिंटर भी एक मल्टी फंक्शन प्रिंटर है जोकि आपके घर के इस्तेमाल की लिए बिलकुल सही है क्योंकि ये एक कॉम्पैक्ट प्रिंटर है और इसका वजन है सिर्फ 6 किलोग्राम, और इसी वजह से इसे घर में कहीं भी आसानी से रखा जा सकता है, इसमें आपको 1.2 इंच की एलसीडी स्क्रीन भी मिलती है।

ये सिर्फ प्रिंट ही नहीं बल्कि स्कैनिंग और कॉपी भी आसानी से करता है, कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको वायर्ड और यूऐसबी की कनेक्टिवटी ही मिलती है। एक मिनट में ये प्रिंटर पांच पेज प्रिंट कर देता है। इसका प्राइस है सिर्फ 9000

एपसन L130 सिंगल फंक्शन इंक टैंक कलर प्रिंटर के स्पेशल फीचर्स

जैसा की इस प्रिंटर का नाम बताता है ये एक सिंगल फंक्शन का प्रिंटर है जोकि घर के इस्तेमाल के लिए एक दम सही है, सिंगल फंक्शन का मतलब है ये सिर्फ प्रिंट्स ही निकलता है और स्कैनिंग या कॉपी नहीं करता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें केबल और यूएसबी 2.0 की कनेक्टिवटी मिलती है, इसकी प्रिंटिंग स्पीड बहुत तेज है क्योंकि एक मिनट में ये लगभग 27 प्रिंटआउट निकलता है, 48.2 x 22.2 x 13 सेन्टीमीटर्स की डायमेंशन इसको एक कॉम्पैक्ट प्रिंटर बनती है जिसे घर या छोटे ऑफिस में बड़ी आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है। ये एक बजट प्रिंटर है क्योंकि इसका प्राइस सिर्फ 7000 रुपए है जोक आपके लिए बेस्ट रहेगा अगर आप सिर्फ प्रिंट निकलना चाहते है।

Latest Tech News