Home 5जी एयर कूलिंग के साथ नूबिया रेड मैजिक 5जी गेमिंग स्मार्टफोन हुआ लांन्च , जाने फीचर्स और कीमत

एयर कूलिंग के साथ नूबिया रेड मैजिक 5जी गेमिंग स्मार्टफोन हुआ लांन्च , जाने फीचर्स और कीमत

by Upasana Verma
gaming 5g smartphone

चाइनीज Gaming SmartPhone ( गेमिंग स्मार्टफोन )  कंपनी नूबिया ने अपना लेटेस्ट Gaming SmartPhone ( गेमिंग स्मार्टफोन ) Nubia red magic 5g ( नूबिया रेड मैजिक 5जी ) चीन में लांन्च कर दिया है । यह Gaming SamrtPhone (गेमिंग  स्मार्टफोन ) लेटेस्ट गेमिंग फीचर्स और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध होगा तथा यह Gaming SmartPhone ( स्मार्टफोन ) स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेगा। यह Gaming SmartPhone ( गेमिंग स्मार्टफोन ) तीन स्टोरेज वेरियंट के साथ उपलब्ध होगा। यह Gaming  SmartPhone (गेमिंग  स्मार्टफोन ) ट्रांस्परेंट एडिशन में भी आएगा जो दो स्टोरेज वेरियंट ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की पहली सेल चीन में 19 मार्च से शुरू होगी।

5 जी नेटवर्क सपोर्ट और ओप्पो स्मार्ट वॉच के साथ ओप्पो फाइंड X2 सीरीज हुई लॉन्च

Nubia red magic 5g SmartPhone   ( नूबिया रेड मैजिक 5जी स्मार्टफोन डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर  )

Nubia red magic 5g SmartPhone ( नूबिया रेड मैजिक 5जी स्मार्टफोन ) में 6.65 इंच की फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1080 ×2340 पिक्सेल है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 144 हेर्ट्ज तथा टच रेस्पोंस रेट 240 हेर्ट्ज है। इस स्मार्टफोन का आस्पेक्ट रैशियो 19:5:9 है। इस Gaming SmartPhone (गेमिंग स्मार्टफोन ) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सेल और टर्शरी मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सेल है। इस Gaming SmartPhone  ( गेमिंग स्मार्टफोन ) के प्राइमरी कैमरा के लिए सोनी के IMX 686 सेन्सर का उपयोग किया गया है। यह रियर कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन और फेज डीटेक्सन ऑटोफोकस जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है।  Nubia red magic 5g SmartPhone   ( नूबिया रेड मैजिक 5जी स्मार्टफोन )  एक Gaming SmartPhone ( गेमिंग स्मार्टफोन ) है और इसSmartPhone  ( स्मार्टफोन ) की बेहतर गेमिंग अनुभव को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। यह SmartPhone ( स्मार्टफोन ) 2.84 गीगाहेर्ट्ज की प्राइमरी क्लॉक फ्रिक्वेन्सी के साथ क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 ओक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करेगा।

gaming smartphone

इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में Gaming ( गेमिंग ) परफॉर्मेंस के लिए एड्रेनो 650 जीपीयू भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन रेड मैजिक ओएस बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा।  इसमें दो टच कंट्रोल फ़िज़िकल शोल्डर बटन दिये गए हैं जो की 300 हेर्ट्ज की प्रैशर सेंसिटिविटी को सपोर्ट करेंगे। इसके साइड में सात पिन का सेट दिया गया है जिसके माध्यम से यूजर एक समय पर चार्जिंग, ईयरफोन और नेटवर्क केबल कनेकसन का उपयोग कर सकता है। इसमें लिनियर मोटर का उपयोग किया गया है जो की 4डी शॉक गेम के अनुभव को बेहतर बनाएँगे। इस Gaming SmartPhone ( स्मार्टफोन )  की बेहतर परफॉर्मेंस और कूलिंग के लिए डुअल कूलिंग टेक्नोलोजी का उपयोग किया गया है जिसे ICE 3.0 टेक्नोलोजी कहते हैं। इस टेक्नोलोजी के तहत लिकुइड कूलिंग और एयर कूलिंग का उपयोग किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की एयर कूलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में कूलिंग फैन का उपयोग किया गया है जिसकी अधिकतम स्पीड 15000 आरपीएम है। यह स्मार्टफोन पहला स्मार्टफोन है जिसमे एयर कूलिंग के लिए कूलिंग फैन का उपयोग किया गया है। लिकुइड कूलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में एल -शेप्ड कूलिंग पाइप और कॉपर फोइल का उपयोग किया गया है  

5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ Vivo NEX 3S स्मार्टफोन हुआ लांन्च जाने फीचर्स और कीमत

Nubia red magic 5g SmartPhone   ( नूबिया रेड मैजिक 5जी स्मार्टफोन बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत  )

Nubia red magic 5g SmartPhone   ( नूबिया रेड मैजिक 5जी स्मार्टफोन ) में 4500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 55 वाट की एयर-कूल्ड टर्बो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।  इस SmartPhone ( स्मार्टफोन )  में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम औडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई 6, 5जी और 4 जी नेटवर्क सपोर्ट, ब्लुटूथ, डुअल फ्रिक्वेन्सी जीपीएस जैसे फीचर्स दिये गए हैं।

s g smartphone

इस स्मार्टफोन में साउंड के लिए DTS X अल्ट्रा स्टीरियो स्पीकर्स दिये गए हैं। इस Gaming SmartPhone ( स्मार्टफोन )  में LPDDR5 वेरियंट की रैम और UFS 3.0 वेरियंट की इंटरनल स्टोरेज का उपयोग किया गया है। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 3799 युआन, 12 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 4099 युआन, 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 4399 युआन तथा 16 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 4999 युआन है। कंपनी ने इसका ट्रांस्परेंट एडिशन भी लांच किया है जो की 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 4599 युआन तथा 16 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 5199 युआन है। यह स्मार्टफोन साइबर नियोन, मार्स रेड और हैकर ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।

Latest Tech News