Home 5जी 64 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6000 एमएएच की बैटरी के साथ Asus ROG Phone 3 Smartphone हुआ लॉन्च

64 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6000 एमएएच की बैटरी के साथ Asus ROG Phone 3 Smartphone हुआ लॉन्च

by Upasana Verma
Asus ROG Phone 3 Smartphone

ताईवानी मल्टीनेशनल कम्प्युटर और फोन हार्डवेयर कंपनी Asus ने लेटेस्ट और बेहतर फीचर्स के साथ Asus ROG Phone 3 SmartPHone भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह Asus ROG Phone 3 SmartPHone तीन रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा तथा स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेगा। इसके अलावा Asus ROG Phone 3 SmartPHone  बड़ी बैटरी के साथ आएगा जो की लंबे समय का पावरबैक उपलब्ध कराएगा Asus ROG Phone 3 SmartPHone  भारतीय मार्केट में दो स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा तथा Asus ROG Phone 3 SmartPHone की सेल ई –कॉमर्स वैबसाइट फिल्प्कार्ट पर 6 अगस्त से शुरू होगी।

क्वालकाम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ Vivo X50 Smartphone Series भारत में हुई लॉन्च

Asus ROG Phone 3 SmartPHone  डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –

  • Asus ROG Phone 3 SmartPHone  में 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2340 ×1080 पीक्सेल्स है। यह डिस्प्ले और रेसोल्यूशन बेहतर पिक्चर, विडियो क्वालिटी और डिस्प्ले फंकशन उपलब्ध कराएगा।
  • यह डिस्प्ले 144 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जो डिस्प्ले के विभिन्न फंकशन जैसे स्क्रोलिंग और स्वाइपिंग फंकशन स्मूथली (बिना रुकावट के) पूरे होंगे। यह रिफ्रेश रेट बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस में भी सहायक होगा। फोन को और डिस्प्ले को टूटने तथा स्क्रैच से बचाने के लिए इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्सन दिया गया है।
  • Asus ROG Phone 3 SmartPHone  का डिस्प्ले ब्लू लाइट फिल्टर फीचर को सपोर्ट करेगा जिसके अंतर्गत स्मार्टफोन की ब्लू लाइट को फिल्टर किया जाएगा जिससे आँखों को आराम मिलेगा। इसके अलावा यह स्मार्टफोन HDR 10 और HDR 10+ टेक्नोलोजी को सपोर्ट करेगा जो की वास्तविक कलर और ब्राइटनेस के साथ इमेज और विडियो क्वालिटी उपलब्ध कराएगा।
  • Asus ROG Phone 3 SmartPHone  में X Mode फीचर दिया गया है जो की सिस्टम परफॉर्मेंस की एक्सपर्ट केयर करेगा। यह मोड सिस्टम के विभिन्न पारामीटर्स को एडजस्ट करके स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाएगा।
Asus ROG Phone 3 Smartphone

चार रियर कैमरा सेटअप और 12 जीबी रैम के साथ OnePlus Nord 5G SmartPhone लॉन्च

  • Asus ROG Phone 3 SmartPHone  तीन कैमरों को रियर सेटअप के साथ आएगा जिसका पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है और इसके लिए Sony IMX686 सेन्सर का उपयोग किया गया है। यह कैमरा फेज डीटेक्सन औटोफ़ोकस को सपोर्ट करेगा इसके द्वारा कैमरा स्वत: ही फोटो खीचे जाने वाली वस्तु को पहचान कर (viewfinder) कैमरे के फोकस को उसी वस्तु पर केन्द्रित करता है जो की बेहतर फोटो उपलब्ध कराता है। । इसके अलावा यह पोट्रेट मोड (बैकग्राउंड को ब्लर्र करके किसी एक वस्तु पर फोकस करके बेहतर तस्वीर खींचना) , पनोरमा मोड, नाइट मोड ( रात्रि में बेहतर तस्वीर खींचना) और प्रो मोड को सपोर्ट करेगा। इस पहले कैमरा द्वारा 8K UHD (7680 × 4320 पीक्सेल्स) विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • Asus ROG Phone 3 SmartPHone  का दूसरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 125 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 13 मेगापिक्सेल का है। इस कैमरे द्वारा बड़े फ्रेम या बड़े भू-दृश्य की तस्वीर खींची जा सकती है और इस फ्रेम का साइज फील्ड व्यू एंगल पर निर्भर करता है।  यह कैमरा Real time distortion correction फीचर को सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा किसी भी वस्तु की तस्वीर खींचते समय इमेज में आने वाली किसी भी विरूपता को दूर किया जा सकता है। इस दूसरे कैमरे द्वारा 4K UHD (3840 × 2160 पीक्सेल्स) विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • Asus ROG Phone 3 SmartPHone  का तीसरा मैक्रो कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा न्यूनतम दूरी स्थित किसी भी वस्तु को फोकस में रखकर बेहतर और डीटेल्ड तस्वीर खींची जा सकती है। इस रियर कैमरा सेटअप द्वारा 1080 फुल एचडी विडियो रिकॉर्डिंग, 720 पीक्सेल्स  और स्लो –मोसन विडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।
  • Asus ROG Phone 3 SmartPHone  का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 24 मेगापिक्सेल का है तथा यह कैमरा पोट्रेट मोड को भी सपोर्ट करेगा।
  • Asus ROG Phone 3 SmartPHone  ओक्टा – कोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865+ प्रोसेसर और ROG UI बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा।  बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकाम एड्रेनो 650 जीपीयू भी दिया गया है। 
Asus ROG Phone 3 Smartphone
  • Asus ROG Phone 3 SmartPHone  खासकर गेमिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है और गेमिंग के दौरान आने वाली हीटिंग समस्या को दूर करने के लिए इस स्मार्टफोन में GameCool 3 cooling system दिया गया है जो की  Advanced 3D Vapor Chamber और Heat sink के साथ आएगा। स्मार्टफोन के फुल फंकशनिंग के दौरान यह कूलिंग सिस्टम हीटिंग समस्या को दूर करते हुए एयरफलो बढ़ाएगा और इसके लिए स्मार्टफोन में वेंट्स भी दिये गए हैं। यह टेक्नोलोजी सिस्टम परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाएगा।
  • Asus ROG Phone 3 SmartPHone  के साइड पर दो Air Trigger 3 बटन भी दिये गए हैं, इन बटन में मोसन सेन्सर का उपयोग किया गया है जिसके द्वारा गेमिंग के दौरान उपभोक्ता गेम से संबन्धित विभिन्न मोसन या गतिविधियों को कंट्रोल कर सकता है।

स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और एलटीएम (LTM) सनलाइट स्क्रीन के साथ iQoo Z1x 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

Asus ROG Phone 3 SmartPHone  बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –

  • Asus ROG Phone 3 SmartPHone  में 6000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 30 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट किया गया है। इस चार्जर द्वारा आधे घंटे में लगभग 54 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज की जा सकती है। इस स्मार्टफोन में पावर-सेविंग टेक्नोलोजी का भी उपयोग किया गया है जिसके द्वारा बैटरी लाइफ को और भी बढ़ाया जा सकता है।
  • यह स्मार्टफोन 5जी/ 4जी/ 3जी/ 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
  • Asus ROG Phone 3 SmartPHone  बेहतर औडियो आउटपुट और गेमिंग साउंड परफॉर्मेंस के लिए ROG Game FX और Dirac HD sound के डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स दिये गए हैं। इसके अलावा ये स्पीकर्स Hi-Res Audio और ASUS नोइस रीडक्सन टेक्नोलोजी को भी सपोर्ट करेंगे। इस नोइस रीडक्सन टेक्नोलोजी के माध्यम से बैकग्राउंड नोइस को हटाकर बेहतर साउंड क्वालिटी उपलब्ध होगी।  
  • Asus ROG Phone 3 SmartPHone  में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
  • वाई-फाई 6 – इस फीचर द्वारा इंटरनेट के माध्यम से दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है।
  • ब्लुटूथ 5.1 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को डाटा ट्रान्सफर के लिए कनेक्ट किया जा सकता है। यह ब्लुटूथ 5.1, ब्लुटूथ 5.0 से बेहतर है।
  • एनएफसी – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी (अधिकतम दूरी 4 सेंटीमीटर हो) पर दो डिवाइस को रखकर विभिन्न डाटा जैसे फ़ाइल या इमेज को एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में ट्रान्सफर किया जा सकता है तथा इसके लिए दोनों डिवाइस में एनएफसी फीचर होना चाहिए। 
  • जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी भी लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट – इसके द्वारा फोन में एक समय पर दो सीलम स्लॉट या एक सिम स्लॉट और एक माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
  • यूएसबी टाइप –सी – इस पोर्ट द्वारा फास्ट डाटा ट्रान्सफर या फास्ट चार्जिंग की जा सकती है।
  • 3.5 एमएम औडियो जैक – इस जैक या पोर्ट द्वारा हैडफोन या ईयरफोन को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।  
  • इन –डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर
Asus ROG Phone 3

मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ Honor X10 Max और Honor 30 Lite SmartPhone लॉन्च

  • Asus ROG Phone 3 SmartPHone  8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 49999 रुपये, 12 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 57999 रुपये में आएगा। इसके अलावा Asus ROG Phone 3 SmartPHone   अधिकतम 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज और अधिकतम 16 जीबी रैम के वेरियंट में भी उपलब्ध हो सकता है।
Latest Tech News