Home टेक न्यूज 90W Fast Charging सपोर्ट करेगा Lenovo का अपकमिंग Legion Gaming SmartPhone

90W Fast Charging सपोर्ट करेगा Lenovo का अपकमिंग Legion Gaming SmartPhone

by Nitika Semwal
Fast Charging SmartPhone Legion

टेक की जानी मानी कंपनी Lenovo  अपना नया Fast Charging SmartPhone Legion लॉन्च करने जा रही है साथ ही Lenovo ने ये भी दावा किया है की  उनका Fast Charging SmartPhone Legion 4000mAh बैटरी को 30 मिनट में फुल चार्ज करता है साथ ही आपको बता दें उसका Legion Gaming SmartPhone 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। और ये अब तक का पहला सबसे जल्दी चार्ज होने वाला Gaming SmartPhone होगा।

Samsung कर रहा है Under-display selfie camera वाला SmartPhone लाने की तैयारी

Legion Gaming SmartPhone में और क्या है खास

कंपनी ने यह भी बताया कि Lenovo का अपकमिंग Legion Gaming SmartPhone क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 से लैस होगा। यही चिपसेट ब्लैक शार्क 3 और ब्लैक शार्क 3 प्रो गेमिंग स्मार्टफोन में मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया कि फोन ग्राउंड ब्रेकिंग कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगा। कंपनी अपने यूजर्स को Legion SamrtPhone के जरिए मजबूत और स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस देना चाहती है।

16 अप्रैल को रिलीज होगा Pubg Mobile Cold Survival Mode

किन SmartPhones से है Legion Gaming SmartPhone का मुकाबला

नए गेमिंग स्मार्टफोन के साथ, लेनोवो के लीजन ब्रांड का मुकाबला ब्लैक शार्क, नूबिया, आईक्यू और आसुस से होगा जो अपने गेमिंग स्मार्टफोन के साथ बाजार में हैं। अभी तक लेनोवो द्वारा स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कुछ भी सामने नहीं आया है।

Latest Tech News