Home टेक न्यूज स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ रीयलमी एक्स2 भारत में हुआ लॉन्च , जाने खास फीचर्स और कीमत

स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ रीयलमी एक्स2 भारत में हुआ लॉन्च , जाने खास फीचर्स और कीमत

by Nitika Semwal

चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी रीयलमी ने 17 दिसंबर को अपना नया स्मार्टफोन रीयलमी एक्स2 भारत में लॉन्च  कर दिया है।  आपको बता दें ये स्मार्टफोन चीन में सितंबर  में रीयलमी एक्सटी 730G के नाम से लॉन्च  हुआ था। रीयलमी एक्स2 की सेल 20 दिसंबर से ई-शॉप रीयलमी इंडिया और ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

वीवो एक्स 30 से जल्द उठेगा पर्दा , 5जी के साथ और क्या है ख़ास फीचर्स

रीयलमी एक्स2 स्मार्टफोन डिस्प्ले और प्रोसेसर

रीयलमी एक्स 2 स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1080 ×2400 पिक्सेल है। इस स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 91.9 प्रतिशत है तथा इस स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्सन भी दिया गया है।

वही प्रोसेसर की बात करे तो   स्मार्टफोन में  2.2 गीगाहेर्ट्ज प्राइमरी क्लॉक स्पीड के साथ ओक्टाकोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 730जी प्रोसेसर  दिया गया है जो कलर ओएस 6.1 बेस्ड एंड्रोइड 9.0, पाई पर कार्य करेगा। इस स्मार्टफोन की गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 618 जीपीयू भी दिया गया है।

कैमरे का कमाल

इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा f/2.25 अपर्चर साइज़ के साथ 8 मेगापिक्सेल, सेकण्डरी मेन कैमरा f/1.8 अपर्चर साइज़ के साथ 64 मेगापिक्सेल तथा टर्शरी मैक्रो कैमरा और क्वाटर्नरी डेप्थ सेंसर कैमरा f/2.4 अपर्चर साइज़ के साथ 2 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप नाइटस्केप मोड, टाइम लेप्स, एआई सीन रीकोग्नाइसिंग, एआई ब्युटि, क्रोमा बूस्ट जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा।

इस स्मार्टफोन का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा f/2.0 अपर्चर साइज़ के साथ 32 मेगापिक्सेल का है जो की बोकह मोड, टाइम लेप्स मोड, एचडीआर, ब्युटिफीकेसन, फ़िल्टर, फ्रंट शॉट रिर्वस, फेस रीकोग्नाइसिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा।

यह स्मार्टफोन 2.2 गीगाहेर्ट्ज प्राइमरी क्लॉक स्पीड के साथ ओक्टाकोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 730जी प्रोसेसर और कलर ओएस 6.1 बेस्ड एंड्रोइड 9.0, पाई पर कार्य करेगा। इस स्मार्टफोन की गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 618 जीपीयू भी दिया गया है।

25000 की कीमत वाले स्मार्टफोन में हॉनर 20 सबसे उम्दा फ़ोन

रीयलमी एक्स2 स्मार्टफोन बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत:

रीयलमी एक्स2 स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 30 वाट की वीओओसी 4.0 फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लुटूथ 5.0, 3.5 एमएम औडियो जैक, वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी, डेडीकेटेड सिम स्लॉट, यूएसबी टाइप-सी फीचर्स दिये गए है।

इसके साथ-साथ इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, मैगनेटिक इंडक्सन सेन्सर, लाइट सेंसर, प्रोक्षिमिटी सेंसर, ग्यरोमीटर, ऐक्सलारेसन सेन्सर भी दिये गए हैं। इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडीकार्ड द्वारा 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है तथा इस स्मार्टफोन में युएफएस 2.1 इंटरनल स्टोरेज का उपयोग किया गया है।

सैमसंग ने फ़ोल्डेबल स्मार्टफोन W20 5जी किया लॅान्च, जाने फीचर्स और कीमत

वही स्मार्टफोन  में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 18999 रुपये, 6जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 16999 रुपये तथा 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 19999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन पर्ल ब्लू, पर्ल ग्रीन, पर्ल व्हाइट कलर वैरियंट में उपलब्ध होगा।

Latest Tech News