Home एप्प्स इंस्टाग्राम अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए टॉप 9 इंस्टाग्राम DM tricks

इंस्टाग्राम अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए टॉप 9 इंस्टाग्राम DM tricks

by Upasana Verma
इंस्टाग्राम DM tricks

सोश्ल नेटवर्किंग प्लैटफ़ार्म, इंस्टाग्राम अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए टॉप 9 इंस्टाग्राम DM tricks (Direct message/ message) निम्न हैं –

इंस्टाग्राम में वैनिश मोड (Vanish mode) क्या है और इसका उपयोग कैसे करें

विषयसूची –

  1. भेजे जा रहे मैसेज में स्पेशल इफैक्ट (जैसे स्टिकर, gif) देना
  2. मैसेज में इंस्टाग्राम पोस्ट और स्टोरी को सेंड करना
  3. मैसेज में इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल को भेजना
  4. स्वत: नष्ट होने वाले मैसेज भेजना (self – destruct message)
  5. भेजे गए मैसेज को भेजने से रोकना (unsend a message)
  6. मैसेज में भेजे गए विडियो और तस्वीरों को सेव करना
  7. किसी भी भेजे गए या रीसीव हुए मैसेज को लाइक करना
  8. ग्रुप चैट या ग्रुप विडियो बनाना
  9. Mute conversation

Gmail ( जीमेल ) से संबन्धित दस सीक्रेट फीचर्स

भेजे जा रहे मैसेज में स्पेशल इफैक्ट (जैसे स्टिकर, gif) देना

इंस्टाग्राम यूजर, भेजे जा रहे मैसेज को स्टिकर या gif इत्यादि के माध्यम से स्पेशल इफैक्ट भी दे सकता है। मैसेज में स्पेशल इफैक्ट देने के उपभोक्ता निम्न प्रक्रिया का पालन करे।

स्टिकर gif

सर्वप्रथम मैसेज टाइप करें और साथ में ही टाइपिंग टैब दिख रहे मैग्निफ़ाइंग सिम्बल पर क्लिक करें। सिम्बल पर क्लिक करने के पश्चात विभिन्न स्टिकर और gif के विकल्प उपलब्ध होते हैं। यूजर अपने अनुसार कोई भी चुन सकता है और अपने मैसेज को स्पेशल इफैक्ट दे सकता है।

Google Pay ( गूगल पे ) क्या है और इसमे माध्यम से मोबाइल रीचार्ज कैसे करें ?

मैसेज में इंस्टाग्राम पोस्ट और स्टोरी को सेंड करना

इंस्टाग्राम यूजर अपने मैसेज में किसी भी इंस्टाग्राम स्टोरी या पोस्ट को भी भेज सकता है। स्टोरी या पोस्ट को सेंड करने के लिए यूजर स्टोरी या पोस्ट के नीचे दिख रहे त्रिकोणाआकार सिम्बल पर क्लिक करे और किसी को भी मैसेज के रूप में सेंड करें।

मैसेज पोस्ट और स्टोरी को सेंड करना

मैसेज में इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल को भेजना

फोन पे (PhonePe) क्या है और इसका उपयोग कैसे करें

इंस्टाग्राम यूजर किसी भी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल को भी मैसेज में सेंड कर सकता है। इसके लिए यूजर सर्वप्रथम उस प्रोफ़ाइल को खोले जिसे वह शेयर करना चाहता है, इसके पश्चात उस प्रोफ़ाइल पर दिख रही तीन बिन्दुओं पर क्लिक करे। क्लिक करने के पश्चात ‘ share the profile’ ऑप्शन को चुने और किसी को भी यह प्रोफ़ाइल मैसेज में सेंड करें।

मैसेज में इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल को भेजना

स्वत: नष्ट होने वाले मैसेज भेजना (self – destruct message)

प्राइवेसी के लिए तथा यदि यूजर यह चाहता है की उसके द्वारा रीसीवर को भेजा जा रहा मैसेज सिर्फ वही देखे तो इसके लिए इंस्टाग्राम में ‘स्वत: नष्ट होने वाले मैसेज (self – destruct message)’ भेजने का फीचर भी उपलब्ध है। इस प्रक्रिया को करने के लिए यूजर चैट विडो के पास कैमरा सिम्बल पर क्लिक करे और इसके पश्चात तस्वीर क्लिक करे या विडियो रीकॉर्ड करें और नीचे दिख रहे ‘view once’ सिम्बल पर क्लिक करते हुए फोटो या विडियो सेंड करें। इस फीचर द्वारा रीसीवर सिर्फ एक बार मैसेज को देख सकता है और इसके पश्चात भेजा गया डीलीट हो जाएगा।

ये बेस्ट 5 मैसेजिंग ऐप नहीं खलने देंगे WhatsApp की कमी

भेजे गए मैसेज को भेजने से रोके (unsend a message)

इंस्टाग्राम यूजर गलती से भेजे गए किसी मैसेज को अनसेंड भी कर सकता है। मैसेज को अनसेंड करने के लिए यूजर भेजे गए मैसेज को सलैक्ट करे और long – tap करे और उसके पश्चात unsend message ऑप्शन को चुने। यदि भेजे गया मैसेज बहुत पहले भेजा चुका है तो संभावना है की रीसीवर उस मैसेज को पहले ही देख चुका हो।

अनसेंड मेसेज

मैसेज में भेजे गए विडियो और तस्वीरों को सेव करना

यूजर्स की नाराजगी को देखकर WhatsApp ने पॉलिसी बदलाव 15 मई तक टाले

इंस्टाग्राम यूजर अपने चैट बॉक्स में रीसीव हुई किसी भी फोटो या विडियो को सेव कर सकता है। इसके लिए एक छोटा और साधारण सा स्टेप है। यूजर रीसीव हुई फोटो या विडियो पर long – tap करे और save ऑप्शन को चुने।

किसी भी भेजे गए या रीसीव हुए मैसेज को लाइक करना

इंस्टाग्राम यूजर किसी भी भेजे या रीसीव हुए मैसेज को लाइक कर सकता है। इसके लिए सिर्फ मैसेज पर डबल टैप करें और अपने पसंद मैसेज को लाइक करें।

ग्रुप चैट या ग्रुप विडियो बनाना

एक नजर इसपर भी : कंप्यूटर के लिए सर्वश्रेष्ठ 5 इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोडर

इंस्टाग्राम यूजर , इंस्टाग्राम पर चैट ग्रुप या विडियो ग्रुप बना सकता है। यूजर दो या दो अधिक लोगों के साथ ग्रुप चैट बना सकता है। इसके लिए सर्वप्रथम यूजर मैसेज सिम्बल पर क्लिक करके और इसके पश्चात ‘वर्गाकार में पेन’ जैसे सिम्बल पर क्लिक करे। इसके पश्चात यूजर विभिन्न यूजर के चुने और ग्रुप बनाए, यूजर इस ग्रुप में फोटो और विडियो शेयर कर सकते हैं।

ग्रुप चैट या ग्रुप विडियो बनाना

Mute conversation

यदि कोई यूजर, किसी यूजर के मैसेज से परेशान है या यह यूजर कुछ समय के लिए चैट को बंद करना चाहता है तो यूजर उस चैट या conversation को Mute कर सकता है। इसके लिए यूजर DM की मेन स्क्रीन पर उस चैट को select और long tap करे। करने के पश्चात पॉप – अप में दिख Mute conversationको चुने।

म्यूट कन्वर्सेशन
Latest Tech News