Home बजट फोन 5000 एमएएच बैटरी के साथ बजट SmartPhone Moto G8 Power Lite हुआ लॉन्च

5000 एमएएच बैटरी के साथ बजट SmartPhone Moto G8 Power Lite हुआ लॉन्च

by Upasana Verma
Moto G8 Power Lite SmartPhone

Motorola ने अपना नया बजट SmartPhone , Moto G8 Power Lite को भारत में लॉन्च कर दिया है। Moto G8 Power Lite SmartPhone में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है तथा Moto G8 Power Lite SmartPhone  मीडियाटेक प्रोसेसर पर कार्य करेगा। Moto G8 Power Lite SmartPhone   सिंगल स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा तथा Moto G8 Power Lite SmartPhone   की सेल 29 मई से ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रीटेल स्टोर पर शुरू होगी। Lite SmartPhone  की ऑनलाइन ख़रीदारी पर कई आफ़र्स जैसे एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिये जाएंगे।

5000 एमएएच की बैटरी के साथ Motorola Edge+ 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

Moto G8 Power Lite SmartPhone   डिस्प्ले, और प्रोसेसर:

Moto G8 Power Lite SmartPhone   में वॉटरड्रॉप नौच के साथ एचडी प्लस मैक्स विजन आईपीएस टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेसोल्यूशन 1600 × 720 पीक्सेल्स है। Moto G8 Power Lite SmartPhone  का आस्पेक्ट रैशियो 20:9 है तथा Moto G8 Power Lite SmartPhone   में वॉटर-रेपेलेंट डिज़ाइन दी गयी है। Moto G8 Power Lite SmartPhone  में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा फेज डीटेक्सन ऑटोफोकस के साथ 16 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी डेप्थ कैमरा और टर्शरी  मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। यह रियर कैमरा एलईडी फ्लैश लाइट को सपोर्ट करेगा।

Moto G8 Power Lite SmartPhone   का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है तथा यह फ्लैश लाइट को सपोर्ट नहीं करेगा। Moto G8 Power Lite SmartPhone   2.3 गीगाहेर्ट्ज की प्राइमरी क्लॉक स्पीड के साथ ओक्टा-कोर मीडिया टेक हेलिओ P35 प्रोसेसर और एंड्रोइड 9 पर कार्य करेगा। G8 Power Lite SmartPhone  में DDR3  रैम का उपयोग किया गया है।

MIL-STD 810G सर्टिफाइड SmartPhone LG Q61 हुआ लॉन्च

Moto G8 Power Lite SmartPhone   बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत:

 Moto G8 Power Lite SmartPhone   में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 10 वाट के रैपिड चार्जर को सपोर्ट करेगी। Moto G8 Power Lite SmartPhone   में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है जिसमे एक सिम कार्ड और एक एसडी कार्ड अथवा दो सिम कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। Moto G8 Power Lite SmartPhone   में कनेक्टिविटी के लिए ब्लुटूथ 4.2, 3.5 एमएम औडियो जैक, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी, 4जी/ 3जी/ 2जी नेटवर्क सपोर्ट, जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे फीचर्स दिये गए हैं।

Moto G8 Power Lite

धमाकेदार ऑफर्स के साथ Huawei Y9s SmartPhone भारत में खरीद के लिए उपलब्ध

इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेन्सर, प्रोक्षिमिटी सेन्सर, एंबिएट लाइट सेन्सर, गायरोस्कोप सेन्सर दिये गए हैं। Moto G8 Power Lite SmartPhone  की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Moto G8 Power Lite SmartPhone  4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा तथा Moto G8 Power Lite SmartPhone  दो कलर वेरियंट, रॉयल ब्लू और आर्कटिक ब्लू में मार्केट में आएगा।

Latest Tech News