Home टेक इंडस्ट्री MIL-STD 810G सर्टिफाइड SmartPhone LG Q61 हुआ लॉन्च

MIL-STD 810G सर्टिफाइड SmartPhone LG Q61 हुआ लॉन्च

by Nitika Semwal
LG Q61 SmartPhone

जानी मानी कोरियन कंपनी LG ने अपनी होम मार्केट में एक नया SmartPhone LG Q61 लॉन्च किया है। LG Q61 SmartPhone आर्कषक लुक के साथ ही पंच-होल डिसप्ले व क्वॉड रियर कैमरा जैसी शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। साथ ही कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि LG Q61 अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कब उपलब्ध होगा ।

5000 एमएएच की बैटरी के साथ Motorola Edge+ 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

LG Q61 SmartPhone क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट

LG Q61 SmartPhone के कैमरा की बात करें तो LG Q61 SmartPhone क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर बीच में वर्टिकल शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगपिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए LG Q61 SmartPhone 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

अचानक से TIK-TOK की रेटिंग में आई भारी गिरावट 4.0 से घट कर हुई 1.3

LG Q61 SmartPhone 4,000 एमएएच की बैटरी क्षमता

LG Q61 SmartPhone में 6.5-इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो होगा और यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। LG Q61 SmartPhone में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसी के साथ LG Q61 SmartPhone 4,000 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है और कनेक्टिविटी विकल्पों में एलटीई, एनएफसी, ब्लूटूथ 5, डुअल-बैंड वाई-फाई आदि शामिल है। LG Q61 SmartPhone का डायमेशन 164.5×77.5×8.3 एमएम है और यह गूगल लेंस, गूगल असिसटेंट बटन, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स से लैस है। LG Q61 MIL-STD 810G और DTS: X 3D स्टीरियो फंग्शन को सपोर्ट करता है।

LG SMARTPHONE

केविन मेयर के रूप में TIK-TOK को मिला नया CEO

LG Q61 SmartPhone ने MIL-STD 810G सर्टिफाइड

LG Q61 को टाइटेनियम, व्हाईट और ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।  LG Q61 SmartPhone ने MIL-STD 810G सर्टिफाइड चेसिस के साथ बाजार में एंट्री मार ली है। यानि की को मजबूती का सर्टिफिकेशन्स प्राप्त है जिसके चलते कहीं पर गिरने व किसी चीज से टकराने पर भी फोन को नुकसान नहीं होगा। कीमत की बात करें तो LG Q61 22,000 रुपये के करीब है। देखना ये है की LG Q61 SmartPhone कब भारतीय बाज़ारो में आया जाएगा ।

Latest Tech News