Home कंप्यूटर 2020: कंसोल और पीसी (PC) के लिए हाल ही में रीलीज किए गए और रीलीज़ होने वाले टॉप 7 गेम्स

2020: कंसोल और पीसी (PC) के लिए हाल ही में रीलीज किए गए और रीलीज़ होने वाले टॉप 7 गेम्स

by Upasana Verma
top-games-released-console-pc

वर्ष 2020 में कई पीसी और कंसोल गेम लॉन्च किए जा चुके हैं हालाकी कोविड – 19 पैंडेमिक का असर गेमिंग इंडस्ट्री पर पड़ा है जिसके कारण कई गेम्स की लॉन्च तिथि को आगे बढ़ा दिया गया था। इस वर्ष के अंत तक भी कई नए और रोमांचक कंसोल तथा पीसी गेम रीलीज़ किए गए हैं और किए जाएँगे। नवम्बर माह में रीलीज़ किए गए लेटेस्ट गेम और दिसंबर माह में रीलीज़ किए जाने वाले गेम निम्न हैं –

गेमिंग कंसोल के लिए उपलब्ध Top 7 Console Games

Latest release (November)

God fall –

  • यह गेम एक एक्शन – रोल प्लेयिंग गेम है जिसे अमेरिकी  कंपनी Counterplay Games द्वारा डेवैलप किया गया है।
  • यह गेम एक looter – slasher गेम जिसे एक ऐसे यूनिवर्स में डिज़ाइन किया गया है जहां heroic knights (रक्षक या शूरवीर) और arcane magic भी मौजूद है।
  • प्लेयर इस गेम को अकेले तथा किसी अन्य खिलाड़ी के साथ भी खेल सकता है। इस गेम में melee combat ( हैंड टू हैंड फाइट) फाइटिंग का उपयोग किया गया है।
  • यह गेम 12 नवम्बर को रीलीज़ किया गया है जो की निम्न प्लैटफ़ार्म को सपोर्ट करेगा –  
God fall

भारतीय मार्केट में उपलब्ध Best 5 गेमिंग कंसोल्स ( Consoles games ) 2020

प्लैटफ़ार्म सपोर्ट: PC, PS5

Spiderman Miles morales

  • यह एक एक्शन – एडवेंचर गेम है जिसे अमेरिकी कंपनी Insomniac games द्वारा डेवैलप किया गया है तथा Sony Interactive Entertainment द्वारा लांच किया जाएगा।
  • इस गेम में Miles morales के किरदार को दिखाया गया है जो की अपनी शक्तियों के साथ अपने नए घर के अनुकूल होने की कोशिश कर रहा है और अपने गुरु (mentor), Peter Parker के कदमों का अनुसरण करने की कोशिश कर रहा है।
  • इसके साथ Miles morales अपने नए घर, Marvel’s New York को विभिन्न आपदाओं से बचाने की कोशिश करते हुए दिखाई देगा।
  • यह गेम 12 नवम्बर को रीलीज़ किया गया है जो की निम्न प्लैटफ़ार्म को सपोर्ट करेगा –  
Spiderman Miles morales

Made In India : गेम लवर्स के लिए Top 5 PC Games

  प्लैटफ़ार्म सपोर्ट: PS5

Call of Duty: Blackops – Cold war

  • यह गेम फ़र्स्ट – पर्सन शूटर विडियो गेम है जिसे Treyarch और Raven software कंपनी द्वारा डेवैलप किया गया है।
  • यह गेम तीन मोड – मल्टी – प्लेयर मोड, जोम्बी मोड और कैम्पेन मोड में उपलब्ध होगा।
  • मल्टी – प्लेयर मोड में विभिन्न प्रकार के combat, gunsmith, maps, operations जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।
  • जोम्बी मोड में विभिन्न प्रकार के weapons दिये गए हैं जो की प्लेयर को जोम्बी से लड़ने और खुद को बचाने में सहायक होंगे। इसके अलावा इस मोड में कई रीवार्ड भी दिये जाएंगे।
  • यह गेम 13 नवम्बर को रीलीज़ किया गया है जो की निम्न प्लैटफ़ार्म को सपोर्ट करेगा – प्लैटफ़ार्म सपोर्ट: PC, Xbox One, PS4, PS5, Xbox Series X
Call of Duty Blackops Cold war

PUBG Mobile की ये टिप्स और ट्रिक्स कर सकते है PUBG खेलते हुए आपकी मदद

Assassin’s Creed Valhalla

  • यह एक एक्शन रोल – प्लेयिंग गेम है जिसे कैनेडियन विडियो गेम कंपनी, Ubisoft Montreal द्वारा डिज़ाइन किया गया है।
  • इस गेम में प्लेयर Eivor, Viking raider का किरदार निभाएगा। यह गेम विभिन्न फीचर्स जैसे, write your Viking saga, epic raids, visceral combat इत्यादि के साथ उपलब्ध होगा।
  • यह गेम 10 नवंबर को रीलीज़ किया गया है जो की निम्न प्लैटफ़ार्म को सपोर्ट करेगा – प्लैटफ़ार्म सपोर्ट: PC, Xbox One, PS4, PS5, Xbox Series X
Assassins Creed Valhalla

Lockdown के चलते आपको बोर नही होने देगी ये बेस्ट 5 पीसी गेम्स

Upcoming games (December)

Empire of Sin

  • यह एक strategy बेस्ड रोल प्लेयिंग विडियो गेम है जिसे Romero games विडियो कंपनी द्वारा डेवैलप किया गया है।  
  • यह गेम विभिन्न चरित्रों, combat, strategy आधारित गेम है जिसमे प्लेयर शिकागो में अंडरवर्ल्ड  Empire बनाएगा।
  • इस गेम में विभिन्न 14 चरित्र दिये गए हैं जिनमे से प्लेयर अपने अनुसार कोई भी एक चरित्र चुन सकता है।
  • यह विडियो गेम 1 दिसंबर को रीलीज़ किया जाएगा जो की निम्न प्लैटफ़ार्म को सपोर्ट करेगा – प्लैटफ़ार्म सपोर्ट: Nintendo Switch, PS4, PC, Xbox One, Mac OS
Empire of Sin

आपके पास भी है PUBG से बेहतर विकल्प , एक नजर इन Games पर

Immortals Fenyx Rising

  • यह एक एक्शन एडवेंचर विडियो गेम है जिसे Ubisoft Quebec द्वारा डेवैलप किया गया है। 
  • इस गेम में प्लेयर Fenyx demigod का किरदार निभाएगा जो की ग्रीक भगवान और उनके घरों को श्राप से बचाने का कार्य करेगा।
  • यह गेम Greek mythology और उनके विभिन्न चरित्रों पर आधारित है। इस गेम में प्लेयर विभिन्न ग्रीक भगवान के शक्तियों का उपयोग विभिन्न पजल तथा समस्याओं से लड़ने के लिए कर सकता है।
  • यह गेम 3 दिसंबर को रीलीज़ किया जाएगा जो की निम्न प्लैटफ़ार्म को सपोर्ट करेगा प्लैटफ़ार्म सपोर्ट: PC, Xbox One, PS4, Nintendo Switch

Amazon Prime Member को मिलने वाला है Free Gaming का मज़ा

Cyberpunk 2077

  • यह एक एक्शन रोल – प्लेयिंग विडियो गेम है जिसे पोलिश विडियो गेम कंपनी, CD Projekt द्वारा डिज़ाइन और पब्लिश किया गया है।
  • इस गेम में futuristic नाइट सिटि को दर्शाया गया है, इस गेम में प्लेयर V (cyberpunk) का किरदार निभाएगा जो की इस तरह के इंप्लांट को ढूंढ रहा है जिससे अमरता (immortality) प्राप्त हो सकती है।  
  • इस गेम को एडवांस्ड weapon, hacking skills, body implants, cyberware, advanced cars and motorcycle जैसे फीचर्स के साथ डिज़ाइन किया गया है।
  • यह गेम 10 दिसंबर को रीलीज़ किया जाएगा जो की निम्न प्लैटफ़ार्म को सपोर्ट करेगा – प्लैटफ़ार्म सपोर्ट: PC, Xbox One, PS4
Latest Tech News