Home गेमिंग कंसोल भारतीय मार्केट में उपलब्ध Best 5 गेमिंग कंसोल्स ( Consoles games ) 2020

भारतीय मार्केट में उपलब्ध Best 5 गेमिंग कंसोल्स ( Consoles games ) 2020

by Upasana Verma
Best 5 ( 2020 ) console Games in india

कंसोल्स गेम्स  ( Console games ) को विडियो गेम्स कहते हैं तथा कंसोल्स ( Consoles ) एक प्रकार की ईलेक्ट्रोनिक डिवाइस है जिसका आउटपुट या विजुअल इमेज किसी टेलीविज़न या औडियो विडियो सिस्टम पर उत्पन्न होता है। भारतीय मार्केट में कई प्रकार के गेमिंग कंसोल्स ( Consoles Games ) उपलब्ध हैं। गेमिंग कंसोल्स ( Consoles games ) खरीदते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे खरीदे जाने वाले Consoles games उपभोक्ता के जरूरतों के अनुसार हो, गेमिंग कंसोल्स में दिया गया कंटैंट उचित हो तथा लाइसेंसड हो, खरीदे जाना वाला कंसोल अन्य डिवाइस के अनुकूल हो और इसके अलावा इसकी कीमत भी उपभोक्ता की जरूरत के अनुसार हो, इत्यादि। भारतीय मार्केट में उपलब्ध Best 5 गेमिंग कंसोल्स ( Consoles games ) निम्न हैं –

PUBG Mobile की ये टिप्स और ट्रिक्स कर सकते है PUBG खेलते हुए आपकी मदद

Nintendo switch –

  • Nintendo एक जापानीज़ इलेक्ट्रॉनिक्स और विडियो गेम कंपनी है इसके गेमिंग कंसोल्स  भारतीय मार्केट में भी उपलब्ध हैं।
  • इस कंपनी का गेमिंग कंसोल्स Nintendo switch एक हाइब्रिड कंसोल है जिसे टीवी के साथ भी उपयोग किया जा सकता है और पोर्टेबल गेमिंग कंसोल्स  (जिसे हाथ में लेकर कहीं पर बैठकर विडियो गेम खेला जा सकता है) की तरह भी उपयोग किया जा सकता है।    
  • इस गेमिंग कंसोल्स को तीन मोड में उपयोग किया जा सकता है जो की टीवी मोड, टैबलेट मोड और हैंडहेल्डमोड हैं। इन मोड के माध्यम से गेम का आनंद एक प्लेयर और विभिन्न प्लेयर के साथ लिया जा सकता है।
  • इस गेमिंग कंसोल्स में 6.2 इंच की मल्टी-टच की 720 पिक्सेल की एलसीडी स्क्रीन दी गयी है। टीवी मोड में यह गेमिंग कंसोल एचडी रेसोल्यूशन उपलब्ध कराएगा।
  • इस गेमिंग कंसोल्स में Nvidia Tegra प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। इसके अलावा इसमे 32 जीबी स्टोरेज दी गयी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमे joy-con कंट्रोलर भी दिया गया है जो की विभिन्न प्रैस बटन के साथ आएंगे। इस कंट्रोलर को मेन यूनिट के साथ उपयोग किया जा सकता है या उन्हे मेन यूनिट से अलग करके भी उपयोग किया जा सकता है।
Nintendo switch
  • इसमे कनेक्टिविटी के लिए निम्न पोर्ट या फीचर्स दिये गए हैं –
    • तीन यूएसबी 2.0 पोर्ट – इसके माध्यम से फास्ट डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
    • एसी पोर्ट – इसका उपयोग डिवाइस कनेकसन या पावर पोर्ट के लिए किया जाता है।
    • एचडीएमआई पोर्ट – इस पोर्ट के माध्यम से विभिन्न विजुयल को कम्प्युटर मॉनिटर, टीवी या विडियो प्रॉजेक्टर पर डिस्प्ले किया जा सकता है।
    • यूएसबी टाइप –सी पोर्ट – इसके माध्यम से फास्ट डाटा ट्रान्सफर या फास्ट चार्जिंग की जा सकती है।
    • ब्लुटूथ – न्यूनतम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। 
  • इस गेमिंग कंसोल्स में 4310 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 2.5 से 6.5 घंटे का प्लेटाइम उपलब्ध कराएगा। यह गेमिंग कंसोल करीबन 2000 गेम्स को सपोर्ट करेगा जैसे Super Smash Bros, The Legend of the Zelda, Mario Kart  और इत्यादि।
  • यह गेमिंग कंसोल्स भारतीय मार्केट में 26000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

Lockdown के चलते आपको बोर नही होने देगी ये बेस्ट 5 पीसी गेम्स

Play station 4 pro –

  • Play station 4 pro जापानीज़ मल्टीनेशनल कंपनी Sony का प्रॉडक्ट है, यह गेमिंग कंसोल्स पीएस4 से जायदा बेहतर है। यह गेमिंग कंसोल 4K रेसोल्यूशन (3840 ×2160 पीक्सेल्स) और एचडीआर टेक्नोलोजी को सपोर्ट करेगा जो की बेहतर गेमिंग अनुभव उपलब्ध कराएगा। इस एचडीआर टेक्नोलोजी के माध्यम से गेमिंग का अनुभव बेहतर डीटेलिंग से साथ मिलेगा।  
  • इस गेमिंग कंसोल्स में ओक्टा-कोर AMD Jaguar प्रोसेसर का उपयोग किया गया है और 4.2 teraflops AMD RADEON  बेस्ड ग्राफिक्स कार्ड का उपयोग किया गया है ।
  • इस गेमिंग कंसोल्स में 8 जीबी रैम (GDDR5) के साथ एक्सट्रा 1 जीबी रैम (DDR3) और 1 टीबी स्टोरेज दी गयी है। यह गेमिंग कंसोल Share Play और Remote Play फीचर को सपोर्ट करेगा। Share Play फीचर के अंतर्गत अन्य खिलाडियों को गेम खेलने के लिए इनवाइट किया जा सकता है। Remote Play फीचर के तहत पीएस 4 गेम्स को iOS या एंड्रोइड डिवाइस, पीसी, Macbook या पीएस टीवी पर स्ट्रीम किया जा सकता है।   
Play station 4 pro
  • यह गेमिंग कंसोल्स इम्प्रूव्ड वीआर गेम्स (Virtual reality games) को भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस गेमिंग कंसोल में Boost Mode दिया गया है जिसके द्वारा पुराने गेम्स की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सकता है।
  • इस गेमिंग कंसोल्स में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –
    • AUX पोर्ट – इस पोर्ट के माध्यम से औडियो डिवाइस या डिजिटल म्यूजिक प्लेयर या स्पीकर्स को कनेक्ट किया जा  सकता है।
    • ईथरनेट पोर्ट – इस पोर्ट के माध्यम से वायर्ड इंटरनेट कनेक्सन उपलब्ध कराया जा सकता है।
    • ऑप्टिकल औडियो आउट पोर्ट – यह पोर्ट स्टीरियो डिजिटल औडियो उपलब्ध कराता है।
    • एचडीएमआई पोर्ट
    • वाई-फाई
    • ब्लुटूथ 4.0
    • तीन यूएसबी (3.1 जेनेरेसन) पोर्ट
  • यह गेमिंग कंसोल्सभारतीय मार्केट में लगभग 34500 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।          

Xbox One X –

  • Xbox One X गेमिंग कंसोल्स अमेरीकन मल्टीनेशनल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का प्रॉडक्ट है। यह Console games 4k रेसोल्यूशन, 4k ब्लू-रे रेसोल्यूशन और एचडीआर टेक्नोलोजी को सपोर्ट करेगा तथा इसके साथ 1080 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन को भी सपोर्ट करेगा।
  • यह गेमिंग कंसोल्स हाइयर फ्रेम रेट को, 60fps (फ्रेम पर सेकंड) को सपोर्ट करेगा। फ्रेम रेट का अर्थ होता है की एक सेकंड में कितनी स्पीड या फ्रिक्वेन्सी के साथ इमेज (या फ्रेम) स्क्रीन पर डिस्प्ले हो रही है। यह अधिकतम फ्रेम रेट गेमिंग फंकशन को बहुत स्मूथ बनाता है अर्थात गेमिंग के दौरान कोई रुकावट नहीं आती है।

PUBG यूजर्स के लिए खुशखबरी पीसी के लिए किये गए हैं कुछ अपडेटस

  • बेहतर गेमिंग साउंड के लिए इस गेमिंग कंसोल में डॉल्बी आटोम्स और विंडोज सोनिक साउंड सिस्टम का उपयोग किया गया है।
  • इस गेमिंग कंसोल्स में teraflops AMD RADEON  बेस्ड ग्राफिक्स कार्ड उपयोग किया गया है। इसके अलावा यह बेहतर गेमिंग साउंड के लिए डॉल्बी आटोम्स और बेहतर गेमिंग विजुयल्स के लिए डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करेगा।
Xbox One X Console games
  • इस गेमिंग कंसोल्स में 12 जीबी रैम (GDDR5) दी गयी हैं और 1 टीबी की स्टोरेज दी गयी है।
  • यह गेमिंग कंसोल्स विभिन्न गेम्स जैसे NBA2K20, Forza Horizon 4, Star Wars Jedi: Fallen Order, Gears 5 CyberPunk 2077 जैसे इत्यादि गेम्स को सपोर्ट करेगा।  
  • इस गेमिंग कंसोल्स में निम्न कनेक्टिविटी फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –
    • पावर पोर्ट
    • एचडीएमआई पोर्ट
    • तीन यूएसबी (3.0 जेनेरेसन) पोर्ट
    • ईथरनेट पोर्ट
    • वाई-फाई
  • यह गेमिंग कंसोल्स भारतीय मार्केट में लगभग 41000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

10th जेनरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Dell G7 gaming laptop Series लॉन्च

Sega Genesis Mini –

  • Sega Genesis Miniजापानीज़ मल्टीनेशनल विडियोगेम कंपनी, Segaका प्रॉडक्ट है। यह गेमिंग कंसोल्स  रेट्रो- बेस्ड गेमिंग कंसोल है। यह साइज़ में छोटा हैं और इसका माडल पुराने गेमिंग कंसोल जैसा है तथा यह Plug and Play कान्सैप्ट पर आधारित है।
  • यह गेमिंग कंसोल्स 720 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन को सपोर्ट करेगा और इसके अलावा यह कंसोल 40 इन-बॉक्स गेम्स के साथ आएगा। यह Ecco the Dolphin, Castlevania : Bloodlines, Space Harrier 2, Comix Zone इत्यादि जैसे कई गेम्स को सपोर्ट करेगा।
  • इस गेमिंग कंसोल्स में 512 एमबी की मेमोरी और 256 एमबी की रैम दी गयी है।
Sega Genesis Mini
  • यह गेमिंग कंसोल्स दो तीन-बटन कंट्रोलर के साथ आएगा। इसके अलावा यह गेमिंग कंसोल सिर्फ तीन कनेक्टिविटी पोर्ट के साथ आएगा जो की निम्न हैं –
  • पावर केबल – इसके द्वारा डिवाइस को पावर सप्लाइ उपलब्ध होगी।
    • एचडीएमआई पोर्ट
    • यूएसबी पोर्ट
  • यह गेमिंग कंसोल्स मार्केट में लगभग 6000 रुपये में उपलब्ध है।

Play station 4 –

  • Sony का यह गेमिंग कंसोल्स एचडीआर टेक्नोलोजी और 1080 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन को सपोर्ट करेगा तथा इसमे 8 जीबी रैम और 1 टीबी मेमोरी दी गयी है। इसके अलावा यह गेमिंग कंसोल वीआर गेम्स (Virtual reality games) को भी सपोर्ट करेगा जैसे Blood & Truth, Firewall Zero Hour इत्यादि।

10th जेनरेसन इंटेल प्रोसेसर के साथ Acer Predator Series, Titron 300 और Nitro 7 Gaming Laptop लॉन्च

  • इस गेमिंग कंसोल्समें भी ओक्टा-कोर AMD Jaguar प्रोसेसर का उपयोग किया गया है और 1.84 teraflops AMD RADEON  बेस्ड ग्राफिक्स कार्ड का उपयोग किया गया है ।
Play station 4
  • यह गेमिंग कंसोल्स भी Share Play और Remote Play फीचर को सपोर्ट करेगा। इस गेमिंग कंसोल में निम्न कनेक्टिविटी फीचर्स दिये गए हैं –
  • दो यूएसबी पोर्ट
    • ब्लुटूथ
    • वाई-फाई
    • ईथरनेट पोर्ट
  • यह गेमिंग कंसोल्स  भारतीय मार्केट में 27990 रुपये में उपलब्ध है।
Latest Tech News