Home गेमिंग हैक्स 10th जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर के साथ Acer Predator Series, Titron 300 और Nitro 7 Gaming Laptop लॉन्च

10th जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर के साथ Acer Predator Series, Titron 300 और Nitro 7 Gaming Laptop लॉन्च

by Upasana Verma
Acer Predator Series

मल्टीनेशनल हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Acer ने नयी Gaming Laptop Series लॉन्च कर दी है, इसके तहत Acer Predator Helios 300, Acer Predator Helios 700,  Titron 300 और Nitro 7 लॉन्च Gaming Laptop  किए गए हैं। Gaming Laptop के सभी फीचर्स बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के अनुसार होंगे। Gaming Laptop 10th जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर पर कार्य करेंगे तथा Gaming परफॉर्मेंस के लिए इनमे Nvidia GeForce जीपीयू भी दिया गया है। Gaming Laptop अभी के लिए यूएस में ही लॉन्च किए गए है,  Acer Predator Helios 700 और Nitro 7 Gaming Laptop की सेल अक्तूबर माह, Predator Helios 300 Gaming Laptop की सेल जुलाई तथा Titron 300 Gaming Laptop की सेल सितंबर माह से शुरू होगी।

ASUS TUF Gaming Series भारत में हुई लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत

Acer Predator Helios 300 Gaming Laptop फीचर्स –

  • Acer Predator Helios 300 Gaming Laptop में 15.6 इंच की फुल एचडी (1080p) डिस्प्ले दी गयी है Laptop की पिक्चर क्वालिटी बढ़ते रेसोल्यूशन के साथ बेहतर होती जाती है। यह डिस्प्ले स्क्रीन 240 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 3 मिली सेकेण्ड्स रेस्पोंस टाइम को सपोर्ट करेगा। Gaming Laptop 17.3 इंच के डिस्प्ले ऑप्शन में भी आएगा।
  • Gaming Laptop में रिसपोन्स टाइम का अर्थ होता है की कितनी तेज़ी से या कितने कम समय में इमेज या पिक्चर का पिक्सेल कलर बदलता है। Laptop का रीस्पोंस टाइम जितना कम होता है उतने ही अच्छे से सिस्टम कार्य करता है। इसी प्रकार रिफ्रेश रेट का अर्थ होता की कितनी तेज़ी से डिस्प्ले अपडेट होता है और बिना किसी रूकावट के सभी कार्य सम्पन्न होते है। जितना अधिक रिफ्रेश रेट होता उतने ही अच्छे से सिस्टम फंकशन करता है। Acer Predator Helios 300 Gaming Laptop अधिकतम रिफ्रेश रेट और न्यूनतम रीस्पोंस टाइम को सपोर्ट करेगा।
  • Acer Predator Helios 300 Gaming Laptop 10th जेनरेसन इंटेल कोर i7-10750H प्रोसेसर और विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। बेहतर और तेज़ गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस लैपटाप में Nvidia GeForce RTX 2070 MAX Q जीपीयू भी दिया गया है। यह लैपटाप अधिकतम 32 जीबी रैम और 2 टीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ आएगा।
  • हीटिंग समस्या से सिस्टम में आने वाली समस्या को दूर करने के लिए Acer Predator Helios 300 Gaming Laptop में एडवांस्ड ऐरोब्लेड कूलिंग टेक्नोलोजी और कूलबूस्ट का उपयोग किया गया है। यह कूलिंग सिस्टम बायोनिक डिज़ाइन, अल्ट्रा-थिन ब्लेड डिज़ाइन और नोइस रीडक्सन टेक्नोलोजी के साथ आएगा। इस बायोनिक डिज़ाइन के साथ सिस्टम लोड पढ़ने के बावजूद भी सिस्टम आवाज़ नहीं करेगा, यह अल्ट्रा-थिन ब्लेड डिज़ाइन बेहतर सिस्टम कूलिंग उपलब्ध कराएगा और नोइस रीडक्सन टेक्नोलोजी अर्थात कूलिंग के समय आने वाली फ़ैन नोइस को कम करता है।
Acer Predator Helios 300 Gaming Laptop
  • Acer Predator Helios 300 Gaming Laptop में बैकलिट आरजीबी (RGB) की बोर्ड दिया गया है इस कीबोर्ड के बैकग्राउंड में लाइटिंग सिस्टम दिया गया है जो रेड, ग्रीन और ब्लू कलर के विभिन्न कलर पैटर्न उपलब्ध कराएगा।
  • Gaming Laptop Turbo+ Predatorsense फीचर भी दिया गया है जो की यूटिलिटि एप को ओपेन करने के लिए किया जाएगा ।
  • Acer Predator Helios 300 Gaming Laptop में DTS X Ultra स्पीकर्स दिये गए हैं जो की 360 डिग्री सराउंड साउंड उपलब्ध कराएगा जो की मूवीस और विडियो देखते वक्त रियल-टाइम साउंड का अनुभव कराएगा। इस लैपटाप में निम्न कनेक्टिविटी फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –
    • एचडीएमआई 2.0 पोर्ट – इस पोर्ट के माध्यम से हाई क्वालिटी विडियो और औडियो को किसी भी एचडी या बड़ी स्क्रीन जैसे टीवी पर प्रोजेक्ट या डिस्प्ले किया जा सकता है।
    • मिनी डिस्प्ले पोर्ट – इस पोर्ट के माध्यम से Acer Predator Helios 300 Gaming Laptop के किसी अन्य बड़े डिस्प्ले (external display) के साथ कनेक्ट किया जा सकता है जो की बेहतर औडियो और विडियो क्वालिटी उपलब्ध कराता है।
    • यूएसबी 3.2 Gen 1 और Gen 2 पोर्ट – इसका उपयोग डाटा ट्रान्सफर के लिए किया जाता है।
    • वाई-फाई 6 – इंटरनेट द्वारा दो डिवाइस की फास्ट कनेक्टिविटी की जा सकती है।
    • ईथर्नेट – इसके द्वारा केबल के माध्यम से सिस्टम में नेट कनेक्ट किया जाता है।
  • Acer Predator Helios 300 Gaming Laptop लगभग 90,600 रुपये की शुरुआती कीमत में आएगा।

विश्व का पहला 5G Laptop Lenovo Flex 5G हुआ लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत

Acer Predator Helios 700 Gaming Laptop फीचर्स –

  • Acer Predator Helios 700 Gaming Laptop 17.3 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1920×1080 पीक्सेल्स है। इसका डिस्प्ले 144 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
  • Acer Predator Helios 700 Gaming Laptop 10th जेनरेसन Intel core i9 – 10980HK या i7-10875H प्रोसेसर और विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Nvidia GeForce RTX 2080 super MAX Q जीपीयू दिया गया है। Acer Predator Helios 700 Gaming Laptop अधिकतम 64 जीबी रैम और 2 टीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ आएगा। 
  • Gaming Laptop में ऐरोब्लेड 3डी फ़ैन टेक्नोलोजी का उपयोग किया गया है जो की दो फ़ैन, वेपर चैंबर और पाँच कॉपर हीट पाइप के साथ आएगा जो की Laptop के हीटिंग समस्या को दूर करने में सहायक होगा। इसमें बैकलिट आरजीबी (RGB) की बोर्ड दिया गया है तथा इस की-बोर्ड में रेसिंग-की भी दी गयी है जो की गेमिग प्रक्रिया और भी आसान बनाएगा।
Acer Predator Helios 700 Gaming Laptop
  • Acer Predator Helios 700 Gaming Laptop Turbo+ Predatorsense की-फीचर के साथ आएगा। Gaming Laptop में WAVES NX 3D Sound का 5.1 सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है और यह साउंड सिस्टम पाच स्पीकर्स के साथ आएगा। Acer Predator Helios 700 Gaming Laptop में गेमिंग और टाइपिंग के दौरान कलाई के आराम (Wrist rest) के लिए लैपटाप के निचले हिस्से पर सपोर्ट दिया गया है। 
  • Acer Predator Helios 700 Gaming Laptop में भी निम्न कनेक्टिविटी फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –
    • एचडीएमआई 2.0 पोर्ट
    • मिनी डिस्प्ले पोर्ट
    • यूएसबी 3.2 Gen 1 और Gen 2 पोर्ट
    • वाई-फाई 6  
    • ईथर्नेट   
  • यह लैपटाप लगभग 1.8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आएगा।

10th जेनेरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Alienware m15-R3 और m17-R3 Gaming Laptop Series हुई लॉन्च

Titron 300 Gaming Laptop फीचर्स –

  • Titron 300 Gaming Laptop 15.6 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले से आएगा जो की 240 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 3 मिलीसेकेण्ड्स के रीस्पोंस टाइम को सपोर्ट करेगा।
  • Titron 300 Gaming Laptop 10th जेनरेसन इंटेल कोर i7 H सीरीज प्रोसेसर और विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। गेमिंग के लिए इसमें Nvidia GeForce RTX 2070 MAX Q जीपीयू भी दिया गया है। यह लैपटाप अधिकतम 32 जीबी रैम और 3 टीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ आएगा।
Titron 300 Gaming Laptop
  • हीटिंग समस्या के लिए Titron 300 Gaming Laptop में इस लैपटाप में एडवांस्ड ऐरोब्लेड कूलिंग टेक्नोलोजी और कूलबूस्ट का उपयोग किया गया है जो की बायोनिक डिज़ाइन, अल्ट्रा-थिन ब्लेड डिज़ाइन और नोइस रीडक्सन टेक्नोलोजी के साथ आएगा।
  • इसके अलावा Titron 300 Gaming Laptop में भी Turbo+ Predatorsense की-फीचर, रेसिंग की, बैकलिट आरजीबी (RGB) की बोर्ड और DTS X Ultra स्पीकर्स के साथ आएगा। Titron 300 Gaming Laptop में भी वाई-फाई 6, ईथर्नेट कनेक्टिविटी फीचर और एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, मिनी डिस्प्ले पोर्ट, यूएसबी 3.2 Gen 1 और Gen 2 पोर्ट दिये गए हैं।
  • Titron 300 Gaming Laptop लगभग 98,100 रुपये की शुरुआती कीमत में आएगा।

Nitro 7 Gaming Laptop फीचर्स –

  • Nitro 7 Gaming Laptop 15.6 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी जो की 144 हेर्ट्ज के रिफ्रेश रेट और 3 मिली सेकेण्ड्स के रीस्पोंस टाइम को सपोर्ट करेगा।
  • Nitro 7 Gaming Laptop 10th जेनरेसन इंटेल कोर i7 H सीरीज प्रोसेसर और विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। गेमिंग के लिए इसमें Nvidia GeForce RTX 2060 जीपीयू भी दिया गया है। यह लैपटाप अधिकतम 32 जीबी रैम और 1 टीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ आएगा।
Nitro 7 Gaming Laptop
  • सिस्टम कूलिंग के Nitro 7 Gaming Laptop में Acer कूलबूस्ट फीचर भी दिया गया है जो की दो फ़ैन सिस्टम के साथ आएगा और चार एक्सॉस्ट पोर्ट (गरम हवा को बाहर निकाले के लिए पोर्ट) डिज़ाइन के साथ आएगा।
  • Nitro 7 Gaming Laptop में भी DTS X Ultra स्पीकर्स और बैकलिट आरजीबी (RGB) की बोर्ड दिया गया है Nitro 7 Gaming Laptop में भी वाई-फाई 6, ईथर्नेट कनेक्टिविटी फीचर और एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, मिनी डिस्प्ले पोर्ट, यूएसबी 3.2 Gen 1 और Gen 2 पोर्ट दिये गए हैं।
  • Nitro 7 Gaming Laptop लगभग 75,500 रुपये की शुरुआती कीमत में आएगा।
Latest Tech News