Home गेमिंग हैक्स 10th जेनेरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Alienware m15-R3 और m17-R3 Gaming Laptop Series हुई लॉन्च

10th जेनेरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Alienware m15-R3 और m17-R3 Gaming Laptop Series हुई लॉन्च

by Upasana Verma
Alienware m15-R3 and m17-R3 Gaming Laptop Series

अमेरीकन टेक्नोलोजी कंपनी डेल ने Alienware Gaming Laptop Series लॉन्च कर दी है। इस Gaming Laptop Series के तहत Alienware m15-R3 और Alienware m17-R3 Laptop लॉन्च किए गए हैं तथा इसके साथ कंपनी ने Alienware Area-51m R2 Laptop भी लॉन्च किया  है। ये तीनों ही Laptop 10th जेनेरेसन इंटेल कॉमेट लेक-H प्रोसेसर पर कार्य करेगा। Alienware m15-R3 और m17-R3 Laptop तीन डिस्प्ले ऑप्शन के साथ आएगा तथा ये Laptop 21 मई से यूएस में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Magic keyboard के साथ Apple ने लॉन्च करा Apple MacBook Pro

Alienware m15-R3 और m17-R3 डिस्प्ले, प्रोसेसर

Alienware m15-R3 Gaming Laptop में 15.6 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जो की तीन ऑप्शन में उपलब्ध होगा। Gaming Laptop  फुल एचडी, 1920 × 1080 रेसोल्यूशन ऑप्शन में आएगा जो की 144 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा, दूसरे ऑप्शन में Gaming Laptop  फुल एचडी रेसोल्यूशन के साथ 300 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा तथा तीसरे ऑप्शन में यह Gaming Laptop  अल्ट्रा एचडी, 3840 × 2160 पीक्सेल्स डिस्प्ले के साथ 60 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।  Alienware m17-R3 Gaming Laptop  में 17.3 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है। यह लैपटाप भी तीन डिस्प्ले ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

यह Gaming Laptop  फुल एचडी, 19201 × 080 रेसोल्यूशन ऑप्शन में आएगा जो की 144 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा, दूसरे ऑप्शन में यह Gaming Laptop  फुल एचडी रेसोल्यूशन के साथ 144 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा तथा तीसरे ऑप्शन में यह Gaming Laptop  अल्ट्रा एचडी, 38402 × 160 पीक्सेल्स डिस्प्ले के साथ 300 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। Gaming Laptop  m15-R3 और m17-R3 लैपटाप Tobii आईट्रेकिंग टेक्नोलोजी को सपोर्ट करेंगे तथा इस टेक्नोलोजी के तहत Gaming अनुभव को बेहतर बनाने के लिए वेबकैम आँखों की मूवमेंट का अनुसरण करेगा। इन दोनों Gaming Laptop  का डिस्प्ले 100% Adobe RGB color gamut को भी सपोर्ट करेगा। दोनों ही Gaming Laptop  10th जेनेरेसन इंटेल कॉमेट लेक-H प्रोसेसर पर कार्य करेंगे। ये दोनों Gaming Laptop  तीन प्रोसेसर वेरियंट, इंटेल core i5-10300H, core i7-10750H और core i9-10980HK में उपलब्ध होंगे तथा ये Gaming Laptop  विंडोज 10 पर कार्य करेंगे।

gaming laptop

Microsoft ने भारत में Surface Series की लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत

ये दोनों Gaming Laptop  न्यूनतम 256 जीबी SSD से लेकर अधिकतम 4टीबी SSD ऑप्शन में आएंगे। Gaming Laptop  कई जीपीयू वेरियंट, Nvidia GeForce GTX 1650 Ti (बेस वेरियंट) और Nvidia GeForce RTX 2080 super Max-P (हाईयेस्ट वेरियंट) में उपलब्ध होगा। ये Gaming Laptop  8 जीबी DDR4, 16 जीबी DDR4 और 32 जीबी DDR4 रैम वेरियंट में उपलब्ध होंगे। इन दोनों ही Gaming Laptop  में 720 पीक्सेल्स का वेबकैम भी दिया गया है। Alienware m15-R3 और m17-R3 Gaming Laptop  की बेहतर परफॉर्मेंस और कूलिंग के लिए इन Gaming Laptop  में मैग्नीशियम अल्लोय फ्रेम के साथ Alienware Cyro-Tech कूलिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है। इस कूलिंग के सिस्टम के तहत इस Gaming Laptop  में दो फैंस, चार हीट पाइप्स और वेंटीलेटर ग्रिल दी गयी है। 

Amazon Prime Member को मिलने वाला है Free Gaming का मज़ा

Alienware m15-R3 और m17-R3 बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत

Alienware m15-R3 और m17-R3 गेमिंग लैपटाप 56Whr या 86Whr की बैटरी के साथ उपलब्ध हो सकता है। इन दोनों लैपटाप में कनेक्टिविटी के लिए तीन USB 3.1 टाइप –A पोर्ट, एक थनडरब्लोट 3 पोर्ट, एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, एक Alienware ग्राफिक्स एम्प्लीफाइर, माइक्रोफोन पोर्ट, ईथरनेट पोर्ट जैसे फीचर्स दिये गए हैं। Alienware m15-R3 लैपटाप की शुरुआती कीमत $1499.99 या 1,13,3000 रुपये तथा Alienware m17-R3 Gaming Laptop  की शुरुआती कीमत $1549.99 या 1,17,1000 रुपये है। इन दोनों Gaming Laptop  के ग्लोबली सेल की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।

PUBG Mobile की ये टिप्स और ट्रिक्स कर सकते है PUBG खेलते हुए आपकी मदद

Latest Tech News