Home एक्सेसरीज Wireless Earbuds खरीदते समय रखे इन बातो का खास ख्याल

Wireless Earbuds खरीदते समय रखे इन बातो का खास ख्याल

by Nitika Semwal
Wireless Earbuds

आज हम आपको बताने वाले है की आप सही वायरलेस ईयरबड ( Wireless Earbuds ) की जोड़ी चुनने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखे। ताकि बाद में आपको Wireless Earbuds की वजह से पछताना न पड़े इसी के साथ हम 8 ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिन पर आपको विचार करने की आवश्यकता है और ये बाते आपको सही वायरलेस ईयरबड का ( Wireless Earbuds ) चुनाव करने में मदद भी करती है ।

OnePlus ने लॉन्च करे OnePlus Bullets Wireless Z Earbuds

  • ऐसे ईयरबड्स ( Wireless Earbuds ) को चुनना जरूरी है जो कानों में पूरी तरह से फिट हो जाएं क्योंकि यह न केवल आराम में जोड़ता है बल्कि गलती से गिरने या इसे खोने की संभावना को भी कम करता है।
  • लाइटवेट ईयरबड्स ( Wireless Earbuds ) बेहतर आराम प्रदान करते हैं और ज्यादा देर तक लगाने के दौरान कानों को चोट नहीं पहुंचाते हैं।
earbuds
  • सुनिश्चित करें कि ईयरबड्स ( Wireless Earbuds ) ब्लूटूथ 5.0 या कम से कम ब्लूटूथ 4.2 के साथ आते हैं क्योंकि वे कम-पावर मॉड्यूल हैं और बेहतर कनेक्शन रेंज प्रदान करते हैं।
  • इन्हें स्वेट/वॉटर रेजिस्टेंट होना चाहिए. यानी पानी और पसीने से इन पर फर्क नहीं पड़ना चाहिए. इस बात का तब खासतौर से ख्याल रखना चाहिए अगर आप एक्सरसाइज के दौरान Wireless Earbuds को इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहे हैं
during workout

जनिए कौन से है टॉप 10 इनफरारैड इयरफ़ोन जो मचा रहे है भारतीय मार्किट में धूम

  • फास्ट चार्जिंग सपोर्ट महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सुनिश्चित करता है कि इयरबड्स ( Wireless Earbuds ) चार्जिंग केस की तुलना में उपयोग में अधिक समय खर्च कर रहे हैं। फास्ट चार्जिंग से ये आपका समय भी बचाता है और आपको घंटो इयरबड्स के चर्ज होने का इंतज़ार नहीं करना पड़ता ।
charge earbud
  • खरीदारी करने से पहले, सुनिश्चित करें कि ईयरबड्स ( Wireless Earbuds )व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले ऑडियो कोड्स जैसे कि एपेक्स, एसबीएस, आदिके साथ आते हो ।
  • कॉल करने या मीडिया प्लेबैक को कंट्रोल करने के लिए कंट्रोल बटन होना आवश्यक है।

जानिए क्या ख़ास है सोनी के हाल ही में लांन्च हुए वॉकमेन में

  • बैटरी लाइफ एक बार चार्ज करने पर ज्यादातर Wireless Earbuds छह घंटे से ज्यादा चलते हैं. ट्रू वायरलेस हेडफोनों के मामले में यह बात लागू नहीं होती है. कुछ में एक बार पूरा चार्ज करने पर 12 घंटे तक बैटरी चलती है. हमारा सुझाव है कि आपको इस तरह का Wireless Earbuds लेना चाहिए जिसमें अच्छी बैटरी लाइफ हो ।
good qulity of earphones
Latest Tech News