Home डिजिटल कैमरा बजट राउंडअप: एक नजर लेटेस्ट और कम कीमत वाले शानदार कैमरों पर

बजट राउंडअप: एक नजर लेटेस्ट और कम कीमत वाले शानदार कैमरों पर

by Upasana Verma
बजट कैमरें

उपभोक्ताओं की जरूरत और टेक्नोलॉजी के बढ़ते स्तर के कारण मार्केट में विभिन्न प्रकार के फोटोग्राफी कैमरा उपलब्ध हैं। इसी के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध बजट कैमरें निम्न हैं –

बेहतर फीचर्स के साथ टॉप 5 सस्ते और अच्छे DSLR कैमरा

विषयसूची –

  1. Canon Powershot Digital camera (SX540HS)
  2. Nikon Coolpix Digital camera (B600)
  3. Kodak PIXPRO Astro Zoom Digital camera (AZ – 401BK)
  4. Sony Cybershot DSC – HX90V Digital camera
  5. GoPro Hero7 (Black)

Canon Powershot Digital camera (SX540HS)

  • Canon Powershot (SX540HS) डिजिटल कैमरा 20.3 मेगापिक्सेल को सपोर्ट करता है और इसके लिए इस कैमरा में DIGIC 6 इमेज सेन्सर का उपयोग किया गया है।
  • यह कैमरा 50x ऑप्टिकल ज़ूम और 100x ज़ूम प्लस फीचर को सपोर्ट करता है जिसके माध्यम से न्यूनतम दूरी पर स्थित किसी भी वस्तु या व्यक्ति की क्लियर तस्वीर खींची जा सकती है।
  • Canon Powershot कैमरा में वाइड व्यू एंगल के साथ एलसीडी (LCD) मॉनिटर दिया गया है। इसके अलावा कैमरा फ्लैश, Auto, On, Slow Synchro, Off मोड के साथ दिया गया है।

भारतीय मार्केट में उपलब्ध बेस्ट Action Camera

Canon Powershot Digital camera SX540HS
  • यह कैमरा विभिन्न शूटिंग मोड, पोट्रेट मोड, नाइट सीन मोड, लो – लाइट, फिश – आई इफैक्ट, टोय कैमरा इफैक्ट, सॉफ्ट फोकस मोड, मोनोक्रोम मोड, पोस्टर मोड को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस कैमरा में स्माइल टाइमर, विंक टाइमर, फेस सेल्फ – टाइमर मोड भी दिया गया है।
  • Canon Powershot कैमरा के द्वारा फुल एचडी (Full HD, 1920 x 1080) मूवी रिकॉर्डिंग की जा सकती है। फुल बैटरी चार्जिंग पर इस कैमरा द्वारा 45 मिनट की विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इस कैमरा में एनएफसी, वाई – फाई, ब्लुटूथ फीचर्स दिये गए हैं। Canon Powershot (SX540HS) डिजिटल कैमरा ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 22990 रुपये में उपलब्ध है।

Nikon Coolpix Digital camera (B600)

  • Nikon Coolpix (B600) डिजिटल कैमरा 16 मेगापिक्सेल को सपोर्ट करता है और इसके लिए CMOS कैमरा सेन्सर का उपयोग किया गया है।
  • यह कैमरा 60x ऑप्टिकल ज़ूम और 120x डाइनैमिक फ़ाइन ज़ूम फीचर को सपोर्ट करता है जिसके माध्यम से दूर स्थित किसी भी व्यक्ति या वस्तु की बेहतर और क्लियर तस्वीर खींची जा सकती है। इस कैमरा के माध्यम से छोटी – छोटी वस्तु को मैक्रो मोड के द्वारा ज़ूम या मैग्निफ़ाई किया जा सकता है।
  • इस कैमरा एंटी – रिफ़्लेक्सन कोटिंग के साथ टीएफटी एलसीडी मॉनिटर दिया गया है तथा इस मॉनिटर के ब्राइटनेस को 5 – लेवेल तक एडजस्ट भी किया जा सकता है।
Nikon Coolpix Digital camera B600
  • Nikon Coolpix (B600) डिजिटल कैमरा SD, SDHC, SDXC मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है तथा इस कैमरा द्वारा फुल एचडी (1920 x 1080) मूवी रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इस कैमरा में वाई – फाई, ब्लुटूथ, माइक्रोयूएसबी कनेक्टर, एचडीएमआई माइक्रो कनेक्टर, ट्राइपॉड सॉकेट जैसे फीचर्स दिये गए हैं।
  • फुल बैटरी चार्जिंग पर इस कैमरे द्वारा एक घंटे की मूवी रिकॉर्डिंग या 280 स्टिल शॉट लिए जा सकते हैं। Nikon Coolpix (B600) डिजिटल कैमरा अमेज़न पर 25999 रुपये में उपलब्ध है।

आपके कैमरे के लिए जरूरी हैं कैमरा किट के ये उपकरण

Kodak PIXPRO Astro Zoom Digital camera (AZ – 401BK)

  • Kodak PIXPRO (AZ – 401BK) डिजिटल कैमरा 16 मेगापिक्सेल को सपोर्ट करता है तथा यह कैमरा 40x ऑप्टिकल ज़ूम, 4x डिजिटल ज़ूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन फीचर के साथ आता है।
  • ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन फीचर के माध्यम से किसी भी गतिमय वस्तु और व्यक्ति की क्लियर तस्वीर खींची या विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। यह फीचर ब्लर्र जैसी समस्या को दूर करता है।
  • इस कैमरे में ऑटो, पोट्रेट मोड, फेस ब्युटिफाइर, पनोरमा मोड, मूवी मोड, लैंडस्केप, नाइट लैंडस्केप, सनसेट, नाइट पोट्रेट जैसे शूटिंग मोड दिये गए हैं। इसके अलावा इस कैमरा में फेस, स्माइल, ब्लिंक, डॉग, कैट डीटेक्सन फीचर्स भी दिये गए हैं।
Kodak PIXPRO
  • Kodak PIXPRO द्वारा एचडी (HD, 1280 x 720) विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है तथा इस कैमरे में तीन इंच का एलसीडी मॉनिटर दिया गया है।
  • यह कैमरा SD और SDHC मेमोरी कार्ड (अधिकतम स्टोरेज 32GB) को सपोर्ट करता है तथा इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी 2.0 पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट दिये गए हैं।
  • फुल बैटरी चार्जिंग पर इस कैमरे द्वारा लगभग 280 फोटो शॉट्स लिए जा सकते हैं। Kodak PIXPRO डिजिटल कैमरा अमेज़न पर 26499 रुपये में उपलब्ध है।

ये हैं 35000 रूपए के अंदर पाए जाने वाले बेस्ट डिजिटल कैमरा

Sony Cybershot DSC – HX90V Digital camera

  • Sony Cybershot DSC – HX90V डिजिटल कैमरा 18.2 मेगापिक्सेल (effective) को सपोर्ट करता है और इसके लिए इस कैमरा में CMOS सेन्सर का उपयोग किया गया है।
  • यह कैमरा 30x ऑप्टिकल ज़ूम, 60x क्लियर इमेज ज़ूम और 120x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है। इस कैमरे में 7.5 सेंटीमीटर का एलसीडी मॉनिटर दिया गया है तथा इस मॉनिटर के ब्राइटनेस को 5 – लेवेल तक एडजस्ट किया जा सकता है।
  • यह कैमरा विभिन्न शूटिंग मोड इंटेलिजेंट ऑटो मोड, पनोरमा मोड, सीन सेलेक्सन मोड (पोट्रेट, नाइट सीन, लैंडस्केप, मोसन ब्लर्र इत्यादि), विभिन्न पिक्चर इफैक्ट मोड (टोय कैमरा इफैक्ट, सॉफ्ट फोकस, वॉटरकलर, एचडीआर पेंटिंग, मोनोक्रोम इत्यादि) को सपोर्ट करता है।
  • इस कैमरा के डाटा को मेमोरी स्टिक, SD, SDHC, SDXC मेमोरी कार्ड में सपोर्ट किया जा सकता है। इस कैमरा द्वारा फुल एचडी (1920 x 1080) मूवी रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
Sony Cybershot DSC
  • कनेक्टिविटी के लिए इस कैमरा में माइक्रो यूएसबी टर्मिनल, माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट, माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट, एनएफसी, वाई – फाई, ब्लुटूथ, जीपीएस फीचर्स दिये गए हैं।
  • बैटरी के फुल चार्जिंग पर इस कैमरे द्वारा 75 मिनट की विडियो रिकॉर्डिंग (viewfinder mode, MP4 video) की जा सकती है।
  • Sony Cybershot DSC – HX90V डिजिटल कैमरा सोनी इंडिया (Sony India) की वैबसाइट पर 27090 रुपये में उपलब्ध है।

कॉपर वाइरिंग स्ट्रक्चर के साथ मिररलेस फुजीफिल्म XT-200 डिजिटल कैमरा भारत में हुआ लांन्च

GoPro Hero7 (Black)

  • GoPro Hero7 एक एक्शन कैमरा है जो की साइज़ में कॉम्पैक्ट, लाइटवेट है तथा इसकी बिल्ट – क्वालिटी बहुत ही मजबूत है। यह कैमरा एडवेंचर और स्पोर्ट्स फोटोग्राफी के लिए उपयुक्त है। इसके साथ – साथ यह कैमरा वॉटरप्रूफ (10 मीटर) भी है।
  • यह कैमरा 12 मेगापिक्सेल को सपोर्ट करता है तथा इसमे टच- स्क्रीन एलसीडी मॉनिटर भी दिया गया है जो की टच – ज़ूम फीचर के साथ आता है।
  • इस कैमरे द्वारा 4K विडियो रिकॉर्डिंग, 1080 विडियो रिकॉर्डिंग, लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है तथा यह कैमरा 8x स्लो – मोसन रिकॉर्डिंग, हाइपर स्मूद विडियो स्टेबिलाइजेसन, टाइम – लेप्स विडियो रिकॉर्डिंग, नाइट – लेप्स फोटो शूट को सपोर्ट करता है।
GoPro Hero7 Black
  • कनेक्टिविटी के लिए इस कैमरा में 3.5 एमएम औडियो जैक, एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी पोर्ट, वाई – फाई, ब्लुटूथ, जीपीएस फीचर्स दिये गए हैं।
  • यह कैमरा वॉइस कंट्रोल फीचर को भी सपोर्ट करता है तथा इस कैमरा में 1220 एमएएच बैटरी (removable) दी गयी है जिसके द्वारा 45 – 50 मिनट की 4K विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • GoPro Hero7 एक्शन कैमरा अमेज़न इंडिया पर 29,999 रुपये में उपलब्ध है।

4k मूवी रिकॉर्डिंग के साथ कैनन EOS 850D भारत में हुआ लांन्च , जाने अन्य फीचर्स और कीमत

Latest Tech News